हिन्दुस्तानी संगीत के प्रमुख वादक कलाकार – हिन्दुस्तानी संगीत को इतिहास के स्वर्णाक्षरों में लयबद्ध करने में संगीत के प्रमुख कलाकारों का विशेष योगदान रहा है । इन्होंने भारतीय संगीत की विभिन्न परम्पराओं एवं विधाओं को न केवल रचनात्मक रूप से विकसित किया , बल्कि उन्हें सांस्कृतिक रूप से जीवन्त भी बनाया है ।
हिन्दुस्तानी संगीत के प्रमुख वादक कलाकार
संगीत मानवीय अन्तर्भावों की लय एवं तालबद्ध अभिव्यक्ति है । भारतीय संगीत अपनी मधुरता , लयबद्धता तथा विविधता के लिए जाना जाता है । वर्तमान भारत में संगीत का जो रूप दृष्टिगत होता है , वह प्राचीनकाल से लेकर वर्तमान तक की प्रस्तुति के प्रत्येक विकासमान क्रम को प्रदर्शित करता है ।
भारतीय संगीत में वाद्ययन्त्रों की शुरुआत सामान्य जीवन में विभिन्न अनुप्रयोगों तथा क्रियाकलापों के क्रम में हुई है । उदाहरण के तौर पर शुरू में बड़े और अन्य बर्तनों को ढोल की तरह बजाया जाता था । प्राचीनकाल में शंख का प्रयोग युद्ध में विजय की घोषणा या युद्ध प्रारम्भ करने के समय किया जाता था ।
संगीत उपकरण मनुष्य की सामाजिक तथा धार्मिक परम्परा के बारे में हमें ऐतिहासिक जानकारियाँ प्रदान करते हैं । यदि कोई समुदाय किसी विशेष किस्म उपकरण का प्रयोग करता है , तो इससे उसके बारे में पता चलता है कि वह विशेष सामाजिक परम्परा को मानने वाला है ।
लोकसंगीत तथा शास्त्रीय संगीत में प्रयोग हो रहे उपकरणों को मिलाकर लगभग पाँच सौ संगीत उपकरण मनुष्य को ज्ञात हैं । इनका वर्गीकरण कई प्रकार से किया जाता है , किन्तु नाट्यशास्त्र के रचयिता भरतमुनि द्वारा निर्धारित मानदण्ड आज भी मान्य हैं ; जैसे – वायु से बजने वाले यन्त्र , तारयुक्त वाद्ययन्त्र , ठोस वाद्ययन्त्र आदि ।
आप नीचे कुछ नामों को देख रहे हैं , आगे और भी नाम इसमें जुड़ते जाएंगे तथा इन संगीत के महारथियों के बारे में मै आने वाले लेखों में बताऊंगा । इनके बारे में जो लेख आप आगे प्राप्त करने वाले हैं उसमे आप इन दिग्गजों की जीवनी, इनका संगीत में योगदान तथा इनके द्वारा अर्जित किया गए सम्मान के बारे में जानकारी प्राप्त होगी ।
हिन्दुस्तानी संगीत के विकास में महान् कलाकारों का विशेष योगदान रहा है , जिनमें से कुछ प्रमुख वादक कलाकार के नाम कुछ इस प्रकार हैं :- ( नीचे दिए लिंक पर जाकर पढ़ें –
जीवनी, संगीत में योगदान, सम्मान/पुरस्कार
- असद अली खाँ
- पण्डित लालमणि मिश्र
- विदुषी अन्नपूर्णा देवी
- निखिल बनर्जी
- उस्ताद अब्दुल हलीम जफर खाँ
- उस्ताद अली अकबर खाँ
- शरण रानी
- उस्ताद अमजद अली खाँ
- अनंत लाल
- पन्नालाल घोष
- विजय राघव राव
- पंडित रघुनाथ सेठ
- हरिप्रसाद चौरसिया
- उस्ताद अहमद जान थिरकवा खाँ
- पण्डित समता प्रसाद उर्फ गुदई महाराज
- पण्डित किशन महाराज
- कुदऊ सिंह
- रामशंकर दास
- ब्रजभूषण काबरा
- पंडित विश्व मोहन भट्ट
- पंडित शिवकुमार शर्मा
- भजन सोपोरी
- विष्णु गोविन्द जोग
- डॉ . एन राजम्
- एम एस गोपालकृष्णन
- अप्पा जलगाँवकर
- महमूद धौलपुरी
साथ ही इन्हे भी पढ़ें – जानकारी प्राप्त करें –
- बृहद्देशी मतंग मुनि कृत ग्रन्थ ” Brihaddeshi” by matanga muni
- amir khusro biography in Hindi अमीर खुसरो का जीवन परिचय
- Tansen Biography in Hindi तानसेन का जीवन परिचय
- शारंगदेव “संगीत रत्नाकर” Sharangdev’s sangeet ratnakar
- संगीत पारिजात अहोबल रचित ग्रंथ Sangeet Parijat by Ahobal
- Sangeet Raj by maharana Kumbha in hindi महाराणा कुंभा द्वारा रचित संगीत राज
- Pandit Omkarnath Thakur Biography पंडित ओमकारनाथ ठाकुर जीवनी
इस अध्याय में बस इतना ही, कृपया इसे शेयर करें सब्सक्राइब करें और बने रहें सप्त स्वर ज्ञान के साथ । धन्यवाद ।