बृजभूषण काबरा जीवनी Biography in Hindi, सम्मान Brajbhushan Kabra

बृजभूषण काबरा की जीवनी Biography of Brajbhushan Kabra

बृजभूषण काबरा जीवनी Biography • बृजभूषण काबरा का जन्म वर्ष 1937 में राजस्थान के जोधपुर जिले मे हुआ था ।

  • इनके पिता शाह गोवर्द्धन लाल काबरा जोधपुर के राजघराने के प्रतिष्ठित सलाहकार थे ।
  • बृजभूषण काबरा जी ने उदयपुर से भूविज्ञान में बी . एस . सी . की डिग्री प्राप्त की तथा कोलकाता से इन्होंने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन ट्रेनिंग ( हिन्दुस्तान मोटर्स ) किया था ।
  • इनका विवाह 18 वर्ष की आयु में श्रीमती कमला काबरा से हुआ था । संगीत में इनकी रुचि उस्ताद अली अकबर खाँ के सहयोग से बढ़ी जो जोधपुर में दरबारी संगीतकार थे । इन्होंने उस्ताद अली अकबर खाँ से गिटार की शिक्षा ग्रहण की ।
  • बृजभूषण काबरा जी का निधन 12 अप्रैल , 2018 को अहमदाबाद में हो U गया ।

संगीत में योगदान

  • बृजभूषण काबरा जी विश्व प्रसिद्ध गिटार वादक और संगीतकार थे । बृजभूषण जी को गिटार के तार को भारतीय शास्त्रीय संगीत के अनुकूल बनाने के लिए जाना जाता है । ये गिटार पर राग की धुन बजाने वाले पहले संगीतकार थे ।
  • काबरा जी राजस्थान सेवा समिति के संस्थापक सदस्य थे ।
  • काबरा जी राजस्थान में महिला शिक्षा के साथ बालिका शिक्षा के विकास से भी जुड़े रहे । इनके पिता गोवर्धन जी ने महेश शिक्षा संस्थान की स्थापना की थी , जिसे काबराजी ने अपने सानिध्य में आगे बढ़ाया ।
  • इन्होंने बांसुरी वादक हरिप्रसाद चौरसिया और सन्तूर वादक शिवकुमार शर्मा के साथ ‘ घाटी ‘ नाम से एक एलबम रिकॉर्ड किया ।

सम्मान • पुरस्कार

  • सम्मान • बृजभूषण काबरा जी को गिटार वादन में योगदान के लिए विभिन्न सम्मानों से सम्मानित किया गया , जिनमें प्रमुख हैं ।
    • – वर्ष 1980 में गुजरात गौरव पुरस्कार .
    • – वर्ष 1983-84 में राजस्थान संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार
    • – वर्ष 2005 में राष्ट्रीय संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार

ये हैं हमारे संगीत रत्न – इन्हे भी पढ़ें –

Advertisement

Advertisement

Share the Knowledge

Leave a Comment