असद अली खाँ Biography जीवनी, संगीत में योगदान, सम्मान / पुरस्कार

असद अली खाँ जीवनी Biography of Asad Ali Khan .

उस्ताद असद अली खाँ Biography

  • उस्ताद असद अली खाँ का जन्म वर्ष 1937 में अलवर ( राजस्थान ) में हुआ था । इनका जन्म रुद्र वीणा वादकों के परिवार में हुआ था ।
  • इनके पूर्वज राजस्थान दरबार के संगीतकार थे । इनके पिता सादिक अली खाँ ने अलवर दरबार में संगीतकार के रूप में कार्य किया । .
  • असद अली खाँ के पूर्वज 19 वीं शताब्दी में रामपुर , उत्तर प्रदेश और जयपुर ( राजस्थान ) के शाही घरानों के संगीतकार थे । इनके दादा रज्जब अली खाँ वीणा वादन के जयपुर दरबार के दरबारी संगीतकार थे ।
  • इनकी शिक्षा मुख्य रूप से घर पर ही हुई । इनके दादा तथा पिता इन्हें रुद्र वीणा वादन की शिक्षा देते थे ।
  • ये जयपुर – बेकर घराने की खण्डार वाणी ध्रुपद शैली का प्रतिनिधित्व करते थे ।
  • असद अली खाँ की मृत्यु 14 जून , 2011 को नई दिल्ली में हुई ।

संगीत में योगदान

  • उस्ताद असद अली खाँ संगीत की प्राचीनतम शैली ध्रुपद की खण्डार वाणी विधा के एकमात्र संरक्षक थे ।
  • इन्होंने ऑस्ट्रेलिया , संयुक्त राज्य अमेरिका , अफगानिस्तान , इटली और क अन्य यूरोपीय देशों सहित कई देशों में प्रदर्शन किया और संयुक्त राज्य अमेरिका संगीत के पाठ्यक्रमों का भी आयोजन किया था ।
  • उस्ताद असद अली खाँ ने ऑल इण्डिया रेडियो में भी काम किया था । इन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के संगीत विभाग में 17 साल तक अध्यापन का कार्य किया और सेवानिवृत्त होने के बाद निजी तौर पर भी बच्चों को प्रशिक्षण दिया ।
  • इन्होंने कुछ प्रमुख रागों पर रुद्र वीणा का वादन किया ; जैसे – गहन दरबारी , ललित , ताड़ी , मुल्तानी राग , मारवा राग , श्री राग , पुरिया और चन्द्रकौंस राग इत्यादि ।
  • असद अली खाँ ने यमन राग , बिहाग राग , बागेश्रीराग या खमाज रागों के साथ भी अपने रुद्र वीणा के संगीत का समारोहों में प्रदर्शन किया । खान ने रुद्र वीणा के अध्ययन में भारतीयों की इच्छा की कमी की आलोचना की ।
  • इनके प्रमुख शिष्यों में इनके बेटे जकी हैदर , कार्स्टन विके , विक्रमजीत दास और गायिका मधुमिता रे प्रमुख हैं ।

सम्मान / पुरस्कार

असद अली खाँ को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया , जिनमें प्रमुख हैं –

– वर्ष 1977 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार

– वर्ष 1994 में तानसेन सम्मान ( मध्य प्रदेश सरकार )

– वर्ष 2008 में भारत सरकार द्वारा पद्मभूषण सम्मान 

इस ” असद अली खाँ Biography “अध्याय में बस इतना ही, कृपया इसे शेयर करें सब्सक्राइब करें और सप्त स्वर ज्ञान के साथ बने रहने के लिए धन्यवाद ।

Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Share the Knowledge

Leave a Comment