राग का अर्थ परिभाषा – Raag ka Arth / Paribhasha

राग का अर्थ परिभाषा

राग की परिकल्पना प्राचीनकाल में जाति गायन का प्रचलन था , परन्तु आधुनिक काल में राग गायन प्रचलित है या हम कह सकते हैं कि जाति गायन का स्थान आज राग गायन ने….

Share the Knowledge

स्वर , लय, ताल और रस का सम्बन्ध – Taal and Ras Siddhant

लय ताल और रस

स्वर , लय और ताल से रस का सम्बन्ध – शब्द , लय , स्वर और ताल मिलकर संगीत में रस की उत्पत्ति करते हैं । साहित्य में छन्द की विविधता एवं संगीत में ताल और लय के सामंजस्य….

Share the Knowledge

परन और उठान किसे कहते हैं ? Uthan and Paran

परन और उठान

उठान का शाब्दिक अर्थ है उठने की क्रिया । यह टुकड़ा या परन का एक विशेष प्रकार है । उठान टुकड़े की अपेक्षा जोरदार और परन की अपेक्षा छोटा होता है । इसका प्रयोग….

Share the Knowledge

गत किसे कहते हैं ? What is Gat in Music .

गत किसे कहते हैं

विभिन्न प्रकार के वाद्यों पर बजायी जाने वाली ताल में बंधी हुई रचनाएँ गत कहकर पुकारी जाती हैं । गत के प्रत्येक स्वर पर मिजराब के बोल होते हैं….

Share the Knowledge

अलंकार किसे कहते हैं ? What is Alankar in Music ?

अलंकार किसे कहते हैं

अलंकार वे आभूषण होते हैं , जो सजावट के कार्य हेतु प्रयोग किए जाते हैं । अतः गुम्फित स्वरों द्वारा स्वरों को सजाने की क्रिया अलंकार कहलाती है । उदाहरण , जैसे….

Share the Knowledge

संगीत के 40 सिद्धान्त ( Hindustani Sangeet Paddhati )

पद्धति के चालीस (40) सिद्धान्त

हिन्दुस्तानी संगीत पद्धति के 40 सिद्धान्त- कर्नाटिक संगीत पद्धति की तुलना में हिन्दुस्तानी संगीत पद्धति विशेषताएँ रखती है । यही कारण है के आज मैसूर , मद्रास और कर्नाटक को छोड़कर शेष समस्त भारत में यही पद्धति प्रचलित है । यह पद्धति कुछ विशेष सिद्धान्तों पर….

Share the Knowledge

आश्रय राग की परिभाषा – ( जन्य राग / Janya Raag, Ashray Raag )

आश्रय राग

आश्रय राग किसे कहते हैं ?
उत्तर भारतीय संगीत पद्धति में प्रत्येक थाट का नाम उस थाट से उत्पन्न होने वाले किसी राग – विशेष ‘ जन्य राग ‘ के नाम पर ही देखा जाता है । जिस जन्य राग ( उत्पन्न होने वाले राग ) का नाम थाट को दिया जाता….

Share the Knowledge

संगीत की शब्दावली Vocabulary – bani, giti, alptva, nyas, gamak

संगीत की शब्दावली

संगीत में निम्नलिखित शब्द ( कलावन्त, गीति, बानी, गीत, पंडित, वाग्गेयकार, नायक, गायक, अल्पत्व – बहुत्व, निबद्ध, रागालाप, स्वस्थान नियम का आलाप, आलिप्तगान, परमेल, अध्वदर्शक स्वर, मुखचालन, आक्षिप्तिका, न्यास और ग्रह, अपन्यास स्वर, सन्यास और विन्यास, विदारी, गमक, तिरोभाव – आविर्भाव ) की परिभाषा ….

Share the Knowledge

पारिभाषिक शास्त्रीय संगीत शब्दावली Vocabulary- vadi, kan, khatka, murki, mend

संगीत-से-सम्बंधित-शब्दावली

पलटा, आरोह और अवरोह, राग में पकड़, थाट, अलाप, तान, वर्जित स्वर, ताल, ख्याल, तिहाई, वादी/संवादी/वर्जित/विवादी/अनुवादी स्वर क्या है ? मींड, कण / स्पर्श स्वर, खटका, मुर्की, खरज किसे कहते हैं ?

Share the Knowledge