About Us

इस पूरे संसार में जितनी भी चीजें आपकी ज़िन्दगी में शामिल हुई हैं, शायद वो हर एक चीज आप छोड़ सकते हो, बस 1 चीज आप नहीं छोड़ सकते, वो है संगीत / Music ।
अगर आपने किसी तरह से संगीत / Music  छोड़ भी दिया पर, मै यकीन से कहता हूँ Music आपको कभी नहीं छोड़ेगा ।

मेरे बारे में / About Me

मेरा नाम है अमर विश्वा । डेट ऑफ बर्थ 27 अगस्त 1987 । यह साइट संगीत की है । इसमें संगीत से जुड़ी सारी जानकारी कवर करने की कोशिश की गई है और आने वाले सालों में यह और भी बेहतर होता चला जाएगा।

यहां संगीत के बारे मे हिंदी में जानकारी दी जाएगी।

मेरा इस साइट को बनाने का कारण मेरा संगीत के प्रति प्यार और रुचि है। मैं संगीत से जुड़ी कई चीजें करने में सक्षम हूं ।

मेरा हमेशा से यह मानना रहा है कि ज्ञान बांटने से बढ़ता है । मेरा ऐसा मानना है कि यदि मै अपनी दिल की बात अपने दिल में रखूं या अपने ज्ञान को खुद तक ही सीमित रखूं तो कोई फर्क नई पड़ता , लेकिन अगर मै इसे लोगों को बांटू तो अवश्य ही फर्क पड़ेगा । इसी वजह से मैंने ये फैसला किया । समय का सद उपयोग, नयी चीजें सीखने तथा मेहनत करने से मै कभी पीछे नहीं रहता शायद इसी कारण इस lockdown के वक़्त को मै इस म्यूजिकल वेबसाइट के साथ बिता रहा हूँ ।

हम सभी जानते ही हैं कि किसी चीज की शुरुआत मुश्किल होती है पर, वक़्त बीतता जाता है और आपको पता भी नहीं चलता कि आप इतने जानकार हो गए हो ।

singer vector png image

मुझे आपको मेरे बारे मे बताने में खुशी होगी कि .

मैं Guitarist, Singer, Actor, Director, Lyricist, Poet, Composer, Audio editor, Video Editor,

    ( गिटारिस्ट, सिंगर, एक्टर, डायरेक्टर, लिरिसिस्ट, पोएट, कंपोजर, ऑडियो एडिटर, वीडियो एडिटर ) इत्यादि हूं।

मैं ये नहीं कह रहा की मै बेहतरीन हूँ , लेकिन हाँ मै ये जरूर कहता हूँ कि, अब मै ज़रा बेहतर हो गया हूँ , और आने वाले समय में मै और बेहतर होता चला जाऊंगा ।

आने वाले समय में मैं आपको संगीत से जुड़ी बहुत सारी जानकारी देने की कोशिश करूंगा । जिसमें काफी कुछ सीखने योग्य बातें होंगी और कुछ मनोरंजक बातें ।  

मेरी कुछ hmm.. ,1 छोटी सी उपलब्धि ।

मेरे द्वारा कंपोज किये गाने का YouTube यूट्यूब लिंक आप नीचे देख सकते हैं।

संगीत की शुरुआत

amar vishwa
पुरानी तस्वीर 2006 (Guitar अभ्यास )

कुछ बाटें मेरे बारे में यूं तो मेरी संगीत के साथ दोस्ती 5 साल की उम्र में ही Whistle/ सीटी बजाते हुए हो गई थी . इसी उम्र मे मैं Whistle पर सारे गाने बजा लेता था । पर Serious होकर मैंने इंटरमीडिएट के बाद संगीत सीखना शुरू किया 2006 में ।

उसके बाद मेरे खुद के एक गाने लिखने की, एकमात्र गाना लिखने की कोशिश ने मेरी लेखनी को इतना बेहतर बना दिया कि मैंने ढेर सारे गाने लिखें ।


मैं Poet , Lyricist बन गया । फिर मैं Song Arranger बना । फिर  Music Composer बना । Video सूट की, Direction की, मैंने एक्टिंग भी की । उसके बाद मैंने Audio Editing और Video Editing सीखी ।

अभी मैं कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स में काम कर रहा हूं । जो समय-समय पर मेरी Progress आपको बताता रहूंगा ।

संगीत का सफर

मेरे इस संगीत के सफर में मैंने “वागीशा बैंड” (Vageesha Band) नाम से एक Band बनाया । कई जगह Perform किया । Colleges के Band Battle में सामिल हुआ । कई इनाम भी जीते । मैं अपने Band में बेस गिटार (Bass Guitar)  बजाता हूं ।

मेरी पढ़ाई / MY EDUCATION

मैने  B.C.A (Bachelor of Computer Application) की पढ़ाई की है | इसके बाद C.G.L(Combine Graduate Level) की तैयारी कुछ सालों तक की ।

अभी मैं पूरी तरह संगीत / Music को अपना समय दे रहा हूँ। इसकी मुझे बहुत ही ख़ुशी है ।

अपने बारे में ये सारी बातें साझा (Share) करके मुझे काफी ख़ुशी हो रही है ।

आशा करता हूँ आप भी मेरे इस वेबसाइट को अपने दोस्तों , रिश्तेदारों , परिवार और लोगों के बीच साझा (Share) करेंगे ।

ये रही मेरे बारे मे कुछ बातें ।

आप सभी मुझसे जुड़ सकते हैं संपर्क कर सकते हैं ।

आप अपनी राय मुझे बता सकते हैं । मुझसे सवाल कर सकते हैं । मैं यथासंभव आपकी मदद करने की पूरी कोशिश करूंगा । जितनी भी जानकारी मेरे पास है मैं वो सारी जानकारी आप सब लोगों के बीच लाता रहूंगा ।

मेरा इस website को बनाने का अहम मकसद संगीत से जुड़ी जानकारी को साझा करना है ।

अपना प्यार बनाए रखिये, खुश रहिए, आबाद रहिए और बने रहिए मेरे / आपके संगीत के इस सफर में । धन्यवाद । 

 :- अमर विश्वा (Amar Vishwa )

 

अगर आपके मन में इस वेबसाइट ( सप्त स्वर ज्ञान ) के प्रति कोई सवाल हैं तो आप बेझिझक मुझसे सम्पर्क करें

G mail icon

मेरा ईमेल आईडी है saptswargyan@gmail.com .

If you have any query regrading Site, Advertisement and any other issue, please feel free to contact us at saptswargyan@gmail.com

आप मुझसे SOCIAL MEDIA से भी जुड़ सकते है ।

AUTHOR / MUSICIAN

— AMAR VISHWA