थाट के राग – 10 थाटों से उत्पन्न रागों के नाम – Thaat

थाट के राग

थाटों से ही राग की उत्पत्ति हुई है । 12 स्वर समूह में से किन्ही ख़ास 7 स्वर के चुनाव के फलस्वरूप राग का जन्म होता है । ठाट के पहचान के लिए – 7 ख़ास स्वरों के समूह से जो राग बना उस थाट / ठाट का नाम भी उस राग के अनुसार….

Share the Knowledge

थाट और राग में अंतर, गुण, उत्त्पत्ति तथा परिभाषा क्या है ? Thaat and Raag

थाट और राग में अंतर

थाटों से ही जितने भी राग हैं सारे रागों की उत्पत्ति हुई है। 12 स्वरों में किसी खास सात स्वरों को जब हम चुनकर एक समूह बनाते हैं । इन्हीं चुने हुए खास 7 स्वरों के समूह से अगर कोई राग बनता है तो हम इसे थाट कहते हैं ….

Share the Knowledge