पन्नालाल घोष जीवनी Biography संगीत में योगदान, सम्मान Pannalal Ghosh

पन्नालाल घोष की जीवनी Biography of Pannalal Ghosh

पन्नालाल घोष जीवनी Biography • पन्नालाल घोष का जन्म 24 जुलाई , 1911 को बांग्लादेश के बारिसाल में हुआ था ।

  • इनका असली नाम ‘ अमल ज्योति घोष ‘ था ।
  • इनके दादा हरि कुमार घोष , पिता अक्षय कुमार घोष कुशल संगीतकार थे । इनकी माँ सुकुमारी एक गायिका थीं ।
  • • पन्नालाल घोष की प्रारम्भिक शिक्षा अपने पिता अक्षय कुमार घोष की देख – रेख में हुई जो कि एक सितार वादक थे । पन्नालाल घोष ने सितार वादन से अपनी शिक्षा शुरू की । 
  • • बाद में वे बाँसुरी की ओर आकर्षित हुए तथा उस्ताद अलाउद्दीन खान से बाँसुरी की शिक्षा ग्रहण की ।
  • ● इन्होंने विख्यात हारमोनियम वादक उस्ताद खुशी मोहम्मद खान से दो साल तक संगीत का प्रशिक्षण लिया ।
  • • पन्नालाल घोष का निधन 20 अप्रैल , 1960 को मुम्बई में हुआ ।

बाँसुरी बजाना कैसे सीखें / Learn Flute / Bansuri kaise Bajaye ?

संगीत में योगदान

  • अपने कैरियर के दौरान पन्नालाल घोष उस समय के दो महापुरुषों गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर और काजी नजरूल इस्लाम के प्रभाव में आए । उस समय इन्होंने स्वतन्त्रता आन्दोलन में योगदान देने के अतिरिक्त बंगाल के समकालीन संगीत और कविता में पुनर्जागरण का भी नेतृत्व किया ।
  • इन्होंने बाँसुरी में परिवर्तन कर इसे लोक शास्त्रीय संगीत में बजाने के अनुकूल बनाया तथा इसकी लम्बाई और आकार ( 7 छेदों के साथ 32 इंच ) पर विशेष ध्यान दिया । पन्नालाल घोष ने कुछ नवीन रागों की रचना की ; जैसे – चन्द्रमौली , दीपावाली , जयन्त , कुमारी , नूपुर – धवानी , पंचवटी , रत्ना – पुष्पिका , शुक्लापलासी आदि ।
  • • पन्नालाल घोष ने कुछ फिल्मों में भी बाँसुरी वादन किया था ; जैसे- स्नेह बन्धन , अंजन , बसन्त , भलाई , दुहाई , पुलिस , बीसवीं सदी , आधार आदि । .
  • इनके प्रमुख शिष्यों में हरिप्रदा चौधरी , अमीनुर रहमान , फकीरचन्द्र सामन्त , सुधांशु चौधरी , पण्डित रासबिहारी देसाई , बी जी कर्नाड , चन्द्रकान्त जोशी , मोहन नादकर्णी , निरंजन हल्दीपुर आदि ।
  • ● बाँसुरी को शास्त्रीय वाद्य के रूप में विकसित करने का श्रेय पन्ना लाल घोष को जाता है । इन्हीं के प्रयासों से ही पण्डित हरिप्रसाद चौरसिया जैसे बाँसुरी वादक विश्व प्रसिद्ध हुए ।

इन संगीत के दिग्गजों के बारे में भी जानकारी ले । पढ़ें –

Advertisement

Share the Knowledge

Leave a Comment