धमार गायन शैली – अध्याय (4/22) Dhamaar Gayan Shaili

अध्याय- 4 ( धमार गायन शैली ) |  गायन के 22 प्रकार

  1. गायन
  2. प्रबंध गायन शैली
  3. ध्रुपद गायन शैली
  4. धमार गायन शैली
  5. सादरा गायन शैली
  6. ख्याल गायन शैली
  7. तराना
  8. त्रिवट
  9. चतुरंग
  10. सरगम
  11. लक्षण गीत
  12. रागसागर या रागमाला
  13. ठुमरी
  14. दादरा
  15. टप्पा
  16. होरी या होली
  17. चैती
  18. कजरी या कजली
  19. सुगम संगीत
  20. गीत
  21. भजन
  22. ग़ज़ल

धमार गायन शैली क्या है ?

घमार – जिसमें होरी की धूमधाम के साथ गीत का गायन होता है , वह धमार गीत कहलाता है । यह ध्रुपद शैली से गाया जाने वाला एक गीत है । चौदह मात्राओं की धमार ताल के निबद्ध गीत में अधिकांशत : होरी सम्बन्धी पदों की रचना होती है । राधा और कृष्ण इस गीत के नायक होते हैं । इसका जन्म स्थान ब्रज को माना जाता है । फाग से सम्बन्धित होने के कारण इसे ‘ पक्की होरी ‘ भी कहते हैं ।

धमार गीत की व्युत्पत्ति

धमार गीत की व्युत्पत्ति यह गायकी एक रंगारंग परम्परा की गायन शैली है , इसी कारण ‘ धमार ‘ को धमाल – धमार ’ और ‘ घमारी ’ के नाम से भी बुलाया जाता है । धमाल का अभिप्राय ही धमा – चौकड़ी करना है । धमार शब्द की व्युत्पत्ति संस्कृत भाषा की ‘ धम् ‘ धातु से हुई ‘ धम् ’ धातु में अच् प्रत्यय लगने पर ‘ धमार ‘ शब्द बनता है । धमार का उद्देश्य गम्भीरता से हटकर रंगीन वातावरण उत्पन्न करना है , इसलिए इसकी शैली लय प्रधान है । धमार गीत एक सामूहिक गीत है , जो टोलियों में गाया जाता है । मूल रूप से धमार गीत होली सम्बन्धी गीत है । यह शृंगार रस से परिपूर्ण गायकी है । इसकी शैली लय प्रधान है , जिसके स्थायी व अन्तरा दो भाग होते हैं । धमार गीत, ध्रुपद तथा ख्याल बीच वाली स्थिति के निदर्शक हैं । धमार का मूल धम्माली प्रबन्ध में है , जिसका सबसे पहले उल्लेख ‘ संगीत शिरोमणि ‘ में किया गया है । 

धमार गीतों की परम्परा

धमार गीतों की परम्परा सदारंग और अदारंग के बाद आगे बढ़ी है । सदारंग के पुत्र मनरंग ने जयपुर दरबार का आश्रय लिया और उन्होंने अनेक धमारों की रचना की । इसी प्रकार मनरंग ने भी पारम्परिक धमारों की रचना की । सबरंग ने भी धमार गीतों की रचना की । निःसन्देह धमार गीत भी शास्त्रीय परम्पराओं के प्रमुख गीत रहे हैं ।

सादरा भारतीय उपमहाद्वीप के हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत की एक मुखर शैली है । भीतर ( ताल ) , तेवरा ( 7 बीट्स ) , सोवोल ( 10 बीट्स ) और ( 12 बीट्स ) या 10 बीट झपटल की रचना को सादरा कहा जाता है ।

गायन शैली क्या है ? Gayan Shaili के प्रकार ?

आगे आने वाली जानकारियों और गायन शैली के 22 प्रकार के बारे में विस्तार से जानने के लिए Subscribe करें , Share करें अपने मित्रों के बीच और जुड़े रहे सप्त स्वर ज्ञान के साथ, धन्यवाद ।

Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Share the Knowledge

Leave a Comment