आश्रय राग की परिभाषा – ( जन्य राग / Janya Raag, Ashray Raag )

आश्रय राग की परिभाषा in Hindi / जन्य राग की परिभाषा – जन्य का अर्थ है उत्पन्न होने वाला । थाटों से ही रागों की उत्पत्ति माना गया है ।

आश्रय राग या थाट – वाचक राग की परिभाषा

आश्रय राग किसे कहते हैं ?

उत्तर भारतीय संगीत पद्धति में प्रत्येक थाट का नाम उस थाट से उत्पन्न होने वाले किसी राग – विशेष ‘ जन्य राग ‘ के नाम पर ही देखा जाता है । जिस जन्य राग ( उत्पन्न होने वाले राग ) का नाम थाट को दिया जाता है , उसी को ‘ आश्रय राग ‘ यह कहते हैं ;
जैसे ‘ सा रे ग म प नि ‘ , इस स्वर – समुदाय से विदित होता है कि भैरव थाट है । इसका नाम भैरव थाट इसलिए रखा गया , क्योंकि इन्हीं स्वरों से और इसी थाट से प्रसिद्ध राग भैरव ‘ की उत्पत्ति हुई । इस प्रकार राग भैरव , भैरव थाट का आश्रय – राग हुआ ।

थाट वाचक राग किसे कहते हैं ?

आश्रय राग को ही ‘ थाट – वाचक राग ‘ भी कहते हैं ।

किसी भी थाट से उत्पन्न होने वाले ( जन्य ) रागों में आश्रय – राग का थोड़ा बहुत अंश अवश्य दिखाई देता है , किन्तु ऐसा नहीं समझना चाहिए कि आश्रय राग सभी जन्य रागों का उत्पादक है । जन्य रागों का उत्पादक तो थाट ही माना जाएगा ।

उत्तर – भारतीय संगीत पद्धति में कुल दस आश्रय – राग माने गए हैं , जो निम्नांकित है :-

ज्ञात हो के थाटों की संख्या 10 है तथा इन 10 थाट के आश्रय राग भी वही होंगे ।

Advertisement
थाट – नामथाट के स्वरआश्रय राग
बिलावलसा रे ग म प ध नि सांबिलावल
कल्याण ( यमन )सा रे ग मं प ध नि सांयमन
खमाजसा रे ग म प ध नि सांखमाज
भैरवसा रे ग म प नि सांभैरव
पूर्वीसा रे ग मं प नि सांपूर्वी
मारवासा रे ग मं प ध नि सांमारवा
काफ़ीसा रे म प ध नि सांकाफ़ी
आसावरीसा रे म प नि सांआसावरी
भैरवीसा रे म प नि सांभैरवी
तोड़ीसा रे मं प नि सांतोड़ी

विस्तृत जानकारी के लिए इसे भी पढ़ें ।

इस लेख को Share करें, और अगर आपको यहाँ दी गयी जानकारी पसंद आ रही है तो इस Website को Subscribe करें। ” सप्त स्वर ज्ञान ” से जुड़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद ।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Advertisement

Share the Knowledge

1 thought on “आश्रय राग की परिभाषा – ( जन्य राग / Janya Raag, Ashray Raag )”

Leave a Comment