रामपुर घराना ( सितार ) Rampur Gharana in Hindi

रामपुर घराना ( सितार )- रामपुर घराना सुरसिंगार , वीणा और ध्रुपद के अनुयायी सेनिया घराने से सम्बन्धित हैं । रामपुर सेनिया घराने का मुख्य केन्द्र माना गया है । तथा इस घराने के प्रवर्तक अमीर खाँ तथा बहादुर हुसेन खाँ माने जाते हैं ।

रामपुर घराना ( सितार )

  • सेनिया घराने के बीनकार और ध्रुपद गायक प्यार खाँ , जाफर खा और बासत खाँ के वंशज बहादुर हुसैन खां थे । बीनकार का अर्थ है – जो वीणा बजाने में निपुण हो .
  • बहादुर हुसैन खाँ मुख्यतः सुरसिंगार वादक थे , परन्तु ये गायन की शिक्षा भी दिया करते थे । डॉ . सुशील कुमार चौबे के अनुसार , बहादुर हुसैन खाँ साहब का रुझान वाद्य संगीत की ओर अधिक था , इसलिए वह अपने ढंग के एक अद्वितीय वादक माने गए हैं । रामपुर घराने के दूसरे प्रमुख संगीतज्ञ ‘ अमीर खाँ ‘ , सदारंग वशंज उमराव खाँ के सुपुत्र थे और रिश्ते में बहादुर हुसैन खाँ के दामाद थे ।
  • अमीर खाँ ध्रुपद गायक , सुरसिंगार तथा वीणा वादक थे । रामपुर के बहादुर हुसैन खाँ तथा अमीर खाँ की प्रतिभा से प्रभावित होकर रामपुर तथा अन्य स्थानों के गायक तथा वादकों ने इनका शिष्यत्व ग्रहण किया । अमीर खाँ के शिष्यों में हैं- बुनियाद हुसैन , फिदा हुसैन , मोहम्मद हुसैन । अमीर खाँ के सुपुत्र वजीर खाँ ने भी इस घराने में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया ।
  • ये भी उच्चकोटि के ध्रुपद गायक और बीनकार थे । इनकी शिष्य परम्परा इस प्रकार है – अब्दार रहीम , वजीर खाँ , अल्लाउद्दीन , नवाब हामिद अली , तारा प्रसाद , नसीर अली , प्रथमनाथ बन्द्योपाध्याय या दवेन्द्र , हाफिज अली , मेहँदी हसन खाँ , मोहम्मद हुसैन तथा मुशताक हुसैन खाँ । बहादुर हुसैन खाँ की शिष्य परम्परा – अली हुसैन , इनायत हुसैन , मजरु खाँ तथा मोहम्मद हुसैन आदि है ।
  • वजीर खाँ के पौत्र दबीर खाँ इस वंश के अन्तिम संगीतज्ञ माने जाते हैं । पण्डित विष्णुनारायण भातखण्डे , वजीर खाँ साहब के भी शिष्य थे । दवीर खाँ की शिष्य परम्परा इस प्रकार है – मोहन मोइत्रा , जितेन्द्र मोहन सेन गुप्ता , कालीदार सन्याल , वीरेन्द्र किशोर राय चौधरी आदि उल्लेखनीय हैं । वर्तमान में रामपुर घराने के शिष्यों और प्रशिष्यों ने भारतीय संगीत का परचम पूरे विश्व में फहराया है । ध्रुपद , धमार , ख्याल और विभिन्न वाद्यों का जो संगम रामपुर घराने में पाया जाता है । वह अन्य किसी घराने में दिखाई नहीं देता ।

सेनिया घराना ( सितार ) Senia Gharana in Hindi

दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जानकारी प्राप्त करें साथ ही शेयर करें सब्सक्राइब करें और बने रहें सप्त स्वर ज्ञान के साथ , धन्यवाद ।

Advertisement

Share the Knowledge

Leave a Comment