विजय राघव राव जीवनी Biography in hindi -Vijay Raghav Rao

पण्डित विजय राघव राव की जीवनी Biography of Vijay Raghav Rao

विजय राघव राव जीवनी • पण्डित विजय राघव राव भारत के प्रसिद्ध संगीतकार , कवि , कथा लेखक , बाँसुरी वादक एवं कोरियोग्राफर थे ।

• इनके चार बच्चे हैं । यह एक भारतीय अमेरिकी निवासी थे ।

पण्डित विजय राघव राव का निधन 30 नवम्बर , 2011 को हो गया ।

• इनका जन्म 3 नवम्बर , 1925 को चेन्नई में हुआ था । इनकी शादी श्रीमती लक्ष्मी वी राव से वर्ष 1947 में हुई थी ।

संगीत में योगदान

  • पण्डित विजय राघव राव एक भारतीय बाँसुरी वादक , संगीतकार , कोरियोग्राफर कवि और कथा लेखक थे । इन्होंने कई भारतीय और अन्तर्राष्ट्रीय फिल्मों के लिए संगीत तैयार किया ।
  • पण्डित रविशंकर के साथ मिलकर ऑस्कर विनिंग फिल्म ‘ गांधी ‘ के लिए संगीत निर्देशन किया ।
  • एक कवि के रूप में पण्डित राघव राव ने अंग्रेजी और तेलुगू की पाँच कविताओं और लघुकथाओं के संकलन को प्रकाशित कराया ।
  • इन्होंने ऑल इण्डिया रेडियो के फिल्म डिवीजन के अध्यक्ष का भी राम शामिल है । कार्यभार सम्भाला । इनके शिष्यों में जी एस सचदेव , रोनू मजूमदार , दीपक राम शामिल हैं .

सम्मान • पुरस्कार

  • सम्मान पण्डित राघव राव को उनके बाँसुरी वादन में योगदान के लिए विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया ; जैसे –
    • वर्ष 1970 में पद्मश्री पुरस्कार
    • वर्ष 1982 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार 

बाँसुरी बजाना कैसे सीखें / Learn Flute / Bansuri kaise Bajaye ?

Biography-

Advertisement

Share कीजिये अपने दोस्तों , परिवार , पहचान वालों के साथ और Subscribe सब्सक्राइब कर ले नीचे दिए लाल रंग के Bell Icon पर क्लिक करके । इस वेबसाइट Sapt Swar Gyan में अभी तक बने रहने के लिए धन्यवाद ।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Advertisement

Share the Knowledge

Leave a Comment