रघुनाथ सेठ जीवनी Biography in Hindi संगीत में योगदान Raghunath Seth

पण्डित रघुनाथ सेठ की जीवनी Biography of Raghunath Seth

पण्डित रघुनाथ सेठ जीवनी Biography – बाँसुरी वादक पण्डित रघुनाथ सेठ का जन्म 15 दिसम्बर , 1931 को राजस्थान के ग्वालियर जिले में हुआ था ।

  • इनके पिता संगीत सिखाने के पक्ष में नहीं थे । इनकी प्रारम्भिक शिक्षा ग्वालियर में हुई ।
  • रघुनाथ सेठ 13 वर्ष की आयु में अपने बड़े भाई काशी प्रसाद जी के पास लखनऊ आ गए तथा यहाँ पर भातखण्डे संगीत महाविद्यालय में संगीत की शिक्षा के लिए दाखिला लिया । उन दिनों इसके प्राचार्य डॉ . श्रीकृष्ण नारायण रातंजनकर थे ।
  • लखनऊ विश्वविद्यालय से इन्होंने स्नातक पास किया और इसी समय अन्तर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव में इन्हें बाँसुरी वादन के लिए सर्वश्रेष्ठ वादक का राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ ।
  • पण्डित रघुनाथ सेठ का निधन 15 फरवरी , 2014 को मुम्बई में हुआ ।

संगीत में योगदान

  • रघुनाथ सेठ लखनऊ से बम्बई ( मुम्बई ) आ गए तथा यहाँ पर पन्नालाल घोष से संगीत की बारीकियाँ सीखी ।
  • रघुनाथ सेठ संगीत में नए प्रयोग के हिमायती थे तथा उन्होंने ‘ सूर्योदय ‘ नामक एक नए राग की रचना की थी ।
  • इन्होंने कई वृत्तचित्र , फिल्मों और टेलीविजन धारावाहिकों के लिए संगीत दिया ; जैसे – ओशन टू स्काई , द लास्ट टाइगर , मुगल गार्डन और डेथ सेण्टेस इत्यादि ।
  • बहुआयामी संगीतज्ञ पण्डित रघुनाथ सेठ ने कई फिल्मों में भी संगीत निर्देशन किया है ; जैसे – फिर भी , किस्सा कुर्सी का , ये नजदीकियाँ , दामुल , सीपियाँ , मृत्युदण्ड इत्यादि ।
  • रघुनाथ सेठ की अपनी एल्बम ‘ निद्र ‘ में एक बाँसुरी रचना ‘ म्यूजिक टू यू सो हेल्प यू ‘ को लोगों द्वारा यूट्यूब पर 5.5 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है ।
  • रघुनाथ सेठ के प्रमुख शिष्यों में उनके पुत्र अपूर्व श्रीवास्तव , स्टीव गोर्न , राव फिमो , क्रिस हेंजे , क्लाइव बेस , सुनील गुप्ता , कृष्ण भण्डारी आदि हैं ।

बाँसुरी बजाना कैसे सीखें / Learn Flute / Bansuri kaise Bajaye ?

सम्मान • पुरस्कार

• रघुनाथ सेठ को उनके बाँसुरी वादन के लिए वर्ष 1994 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ।

Advertisement

Share the Knowledge

Leave a Comment