राग पहाड़ी का परिचय और हिंदी फ़िल्मी गीत in Bollywood – Raag Pahadi

राग पहाड़ी का परिचय in Hindi – ब्लैक एंड वाइट बॉलीवुड सिनेमा के 50% से ज्यादा गाने ( बेहतरीन गानें ) इसी राग में बनाये गए हैं । इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद अगर कभी किसी ने आपसे पूछा कि आपका मनपसंद /Favorite राग कौन है तो आपका जवाब ” राग पहाड़ी ” हीं होगा । मै यह बात इतने भरोसे से कैसे कह पा रहा हूँ या मेरी इस बात में कितनी सच्चाई है , चलिए पता करते हैं ।

राग पहाड़ी का परिचय

इस राग की उत्पत्ति बिलावल थाट से मानी गई है । इसमें म और नि स्वर अति अल्प हैं । इसलिये इस राग की जाति में इन स्वरों का समावेश नहीं किया गया है और इसे औडव जाति का राग माना गया है ।

इसकी चलन चंचल है और यह क्षुद्र प्रकृति का राग है । इसे गाते – बजाते समय राग – सौंदर्य बढ़ाने के लिये अन्य स्वरों का उपयोग विवादी की तरह से करते हैं । इसे भूपाली से बचाने के लिये अवरोह में शुद्ध म प्रयोग करते हैं । गाने – बजाने का समय रात्रि का प्रथम प्रहर है , किन्तु प्रचार में इसे किसी भी समय गा लिया जाता है । मन्द्र धैवत पर न्यास करने से पहाड़ी राग स्पष्ट होता है ।

  • वादी स्वर सा और सम्वादी प है ।
  • गाने-बजाने का समय – रात्रि का प्रथम प्रहर
  • आरोह- सा रे ग प ध सां ।
  • अवरोह- सां ध प ग रे सा ।

राग पहाड़ी की विशेषता

ऐसा माना जाता है कि हिमालय के आस पास की पहाड़ी इलाके से इसका उदय हुआ है । यह राग कुछ ऐसा है मानो जैसे इस राग का आधार ही लोक संगीत है । राजस्थान की घरती को सुगन्धित करने वालीराग मांड ” की सुगंध के साथ ही इसमें राग पीलू जोकि हिंदी भाषी क्षेत्रों में प्रचलित है उसकी खनक भी इस राग में निहित है ।

इसे भी पढ़ें – राग मांड का परिचय ” पधारो म्हारे देश (राजस्थान)” Raag Maand

राग पहाड़ी का असर कुछ इस प्रकार का है जैसे कोई प्यार करने वाला प्रेमी जोड़ा मिलन की मुश्किल रुकावटों में उलझा पड़ा है । इसमें बिछडन की ख़ामोशी की उलझन है , इसमें अलग हो जाने पर होने वाली उदासी की घटा भी है , और साथ ही लाख मुसीबतों के बाद भी मिलन की तड़प भी है जुनून भी ।

Advertisement

चलिए ज़रा कुछ समय पीछे चलते हैं ब्लैक एंड वाइट सिनेमा के ज़माने में । उस ज़माने में इस पहाड़ी राज को बहुत ही ज्यादा पसंद किया गया । राग पहाड़ी के गाने खूब बने । इस राग को इस कदर पसंद किया गया कि आप जान कर हैरान होंगे कि उस दौर के सिनेमा के 50% से ज्यादा गाने इस राग में बनाये गए ।

इस आर्टिकल को लिखते समय मुझे बहुत ही सुखद अनुभूति हो रही है । ‘ राग पहाड़ी का परिचय ‘ के इस लेख में मैं यकीं से कहता हूँ कि इस राग से बने गानों की सूची देखते मात्र से ही आप इसे अपने मन में गुनगुनाये बिना रह ही नहीं पाएंगे । आइये देखते हैं ( राग पहाड़ी सांग्स इन बॉलीवुड  ) राग पहाड़ी पर आधारित हिंदी फ़िल्मी गानें –

Advertisement
Advertisement

राग पहाड़ी और हिंदी फिल्मी गीत

गानों के नामफिल्म का नाम
लग जा गलेवो कौन थी
जो वादा किया वो निभाना पड़ेगाताज महल
हुस्न पहाडों का राम तेरी गंगा मैली
करवटे बदलते रहे(आपकी कसम)
इशारों इशारों में दिल लेने वाले(कश्मीर की कली)
नीले गगन के तले(हमराज़)
कभी कभी मेरे दिल में(कभी-कभी)
आ जा रे, आ जे रे ओ मेरे दिलबर आजा”(नूरी)
 तेरे मेरे होंठो पे मीठे-मीठे गीत मितवा(चांदनी )

List of Some HIndi Film Songs Based on Raag Pahadi

Advertisement
  • Awaz Main Na Dunga…Chahunga Main Tujhe Sanjh Savere ( Film – Dosti ) ,
  • Chal Ud Ja Re Panchi ( Film – Bhabhi ) ,
  • Chalo Dildar Chalo ( Film – Pakeezah ) ,
  • Chaudavin Ka Chand Ho Ya Aftab Ho ( Film – Chaudavin Ka Chand ) ,
  • Dil Mein Ek Lahar Si Uthi Hai Abhi” ( Film – (non-film song, singer- Gulam Ali )
  • Raat Ka Sama Jhume Chandrama ( Film – Ziddi ) ,  
  • Rahe Na Rahe Ham Mahaka Karenge ( Film – Mamta ) ,
  • Rula Ke Gaya Sapna Mera ( Film – Jewel Thief ) ,
  • Sare Jahanse Achcha ( Film – Apna Ghar ) ,
  • Savan Ka Mahina, Pavan Kare Sor ( Film – Milan ) ,
  • Sham Dhale Khidaki Tale ( Film – Albela ) ,
  • Suhani Raat Dhal Chuki ( Film – Dulari ) , Tasvir Banaata Hun, Tasvir Nahin Banati ( Film – Baradari )  ,
  • Paayo Ji Maine Ram Ratan Dhan Paayo ( Raajrani meera ) ,
  • Phulon Ke Rang Se ( Film – Prem Pujari ) ,
  • Jaanewalon Zara Mud Ke Dekho Mujhe ( Film – Dosti ) ,
  • Jo Vada Kiya Vo ( Film – Taj Mahal ) ,
  • Kabhi Kabhi Mere Dil Men ( Film – Kabhi Kabhi ) ,
  • Karavate Badalte Rahe Sari Raat Ham ( Film – Aap Ki Kasam ) ,
  • Kora Kagaz Tha Man Mera ( Film – Aradhana ) ,
  • Hushn Pahadon Ka ( Film – Ram Teri Ganga Maili ) ,
  • Isharon Isharon Mein Dil Lenewale ( Film – Kashmir Ki Kali )

इस लेख को आपने पढ़ लिया है, अब आप बताइये कि अब इसके बाद किसी ने आपसे पूछा कि आपका Favorite राग कौन है? तो आपका जवाब होगा ?……..?

इस विषय में आपकी क्या राय है हमें Comment कर के बताएं, और यह लेख पसंद आया है तो Share करें अपने परिजनों, मित्रों के साथ । इतनी दूर साथ आने के लिए और ” सप्त स्वर ज्ञान ” से जुड़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद ।

Advertisement

इन्हे भी पढ़ें / जानें –

Advertisement

Advertisement

Share the Knowledge

5 thoughts on “राग पहाड़ी का परिचय और हिंदी फ़िल्मी गीत in Bollywood – Raag Pahadi”

  1. I am keenly interested in this saptswargyan.in I read about your elaborated matter concerning Pahadi Rag Introduction and about Film songs,really I have bundle of thanks for you and your team.

    Reply

Leave a Comment