मूर्छना का अर्थ क्या है ? मूर्छना किसे कहते हैं ? Murchana

मूर्छना क्रमयुक्ताः स्वराः सप्त मूर्छनास्त्वभिसंहिता । – नाट्यशास्त्र

मूर्छना की परिभाषा

भरत के अनुसार क्रम से सात स्वरों का आरोह तथा अवरोह करने से मूर्छना बनती हैं । लेकिन प्रश्न यह उठता है कि किन सात स्वरों का आरोहावरोह किया जाए ? जवाब – यह है कि ग्राम के ही स्वरों का आरोह तथा अवरोह करने से मूर्छनाओं की रचना होती है । ग्राम चाहे षडज ग्राम हो अथवा मध्यम ग्राम , दोनों से समान रूप से मूर्छनाओं का निर्माण होता है ।

शारंगदेव “संगीत रत्नाकर” Sharangdev’s “sangeet ratnakarमें कहा गया है , ‘ ग्राम स्वर – समूहः स्यातमूर्च्छनादेः समाश्रयः ‘ अर्थात् ग्राम के ही स्वरों पर मूर्छना आधारित है । ग्राम के किसी भी स्वर को स्वरित ( आधार ) मान कर उसके ही स्वरों पर आरोह – अवरोह करने से मूर्छना की रचना होती है । उदाहरणार्थ षडज ग्राम के रिषभ( रे ) को आधार मान कर मूर्छना प्रारम्भ करने से गन्धार( ग ), रिषभ( रे ) हो जायेगा , मध्यम, गंधार होगा , इत्यादि – इत्यादि । इसी प्रकार ग्राम के शेष स्वरों से ही आरोह – अवरोह करने से मूर्छना की रचना होती है ।

मूर्छना की संख्या

एक ग्राम में 7 स्वर होते हैं । अतः प्रत्येक ग्राम से 7 मूर्छनाओं की रचना सम्भव है । अतः षडज , गन्धार और मध्यम ग्रामों से कुल 7 x 3 = 21 मूर्छनायें बन जाती हैं । मूर्छना की कुल संख्या 21 है ।

मूर्छना और आधुनिक थाटों की तुलना-

मूर्छना और आधुनिक थाटों की तुलना सर्वप्रथम षडज ग्राम की मूर्छनाओं की तुलना आधुनिक थाट से करेंगे । इस ग्राम के सातों स्वर क्रमशः 4 , 3 , 2 , 4 , 3 , 2 श्रुतियों की दूरी पर स्थित हैं ।

Advertisement

मूर्छना के 7 प्रकार / भेद

मूर्छना का पहला प्रकार / भेदषड़ज ( सा )

( 1 ) पहली मूर्छना षड़ज से प्रारम्भ होगी । अतः 4 थी पर सा , 7 वीं पर रे , 9 वीं पर ग , 13 वीं पर म , 17 वीं पर प , 20 वीं पर ध और 22 वीं श्रुति पर नि आएगा ।

इसमें गंधार और निषाद पिछले स्वर रिषभ और धैवत से क्रमशः दो – दो श्रुति ऊँचे हैं । अतः ये दोनों स्वर कोमल हो जाएंगे और यह मूर्छना आधुनिक काफी थाट के समान होगी । यहाँ पर यह जानना आवश्यक है कि दो श्रुतियों से अर्ध स्वर ( सेमी टोन ) और 3 अथवा 4 श्रुतियों से पूर्ण स्वर ( होल टोन ) होता है ।

Advertisement
Advertisement

समानता :- काफी थाट के समान

दूसरा प्रकारमन्द्र निषाद ( नि )

( 2 ) द्वितीय मूर्छना में मन्द्र नि को सा मानकर षडज ग्राम के स्वरों पर क्रमिक आरोह – अवरोह करेंगे । इसलिये सातों स्वर क्रमशः 2 , 4 , 3 , 2 , 4 , 4 और 3 श्रुतियों के अन्तर पर होंगे । यह आधुनिक बिलावल थाट होगी , क्योंकि इसका कोई भी स्वर कोमल नहीं है । केवल मध्यम की 2 श्रुतियाँ हैं , अतः नियमानुसार म को कोमल होना चाहिये , किन्तु मध्यम कोमल नहीं होता । वास्तव में कोमल म को ही शुद्ध म कहते हैं ।

Advertisement

समानता :- आधुनिक बिलावल थाट के समान

तीसरा प्रकारमन्द्र धैवत ( ध )

( 3 ) तीसरी मूर्छना में मन्द्र धैवत को सा मानकर आरोह अवरोह करेंगे । अतः सातों स्वर क्रमशः 3 , 2 , 4 , 3 , 2 , 4 और 4 श्रुतियों के अन्तर पर होंगे । इसमें रे कोमल और पंचम स्वर तीव्र मध्यम हो जावेगा , क्योंकि रे और प अपने अपने निकटवर्ती स्वरों से क्रमशः दो श्रुति ऊँचे हैं । रे कोमल होने से 4 श्रुतियों का गन्धार भी शुद्ध न होकर कोमल हो जावेगा , इसी प्रकार ध और नि भी शुद्ध न होकर कोमल हो जाएंगे । तीव्र म से 4 श्रुति ऊँचा स्वर कोमल ध और कोमल ध से 4 श्रुति ऊँचा स्वर कोमल नि हो जाएगा । अतः इस मूर्छना में रे , ग , ध और नि स्वर कोमल तथा दोनों मध्यम और पंचम वर्ण्य होने से यह मूर्छना उत्तर भारतीय किसी भी थाट के समान नहीं होगी ।

Advertisement

समानता :- किसी भी थाट के समान नहीं

चौथा प्रकार पंचम ( प )

( 4 ) चौथी मूर्छना मन्द्र के पंचम से प्रारम्भ होगी । अतः इसके सातों स्वर 4 , 3 , 2 , 4 , 3 , 2 और 4 श्रुत्यांतरों पर होंगे । इसके गंधार , धैवत और निषाद स्वर कोमल हो जावेंगे । इसलिये यह मूर्छना आसावरी थाट के समान होगी ।

समानता :- आसावरी थाट के समान

पांचवा प्रकार मध्यम ( म )

( 5 ) पाँचवी मूर्छना मन्द्र के मध्यम से प्रारम्भ होने से सातों स्वर क्रमशः 4 , 4 , 3 , 2 , 4 , 3 और 2 श्रुत्यांतरों पर होंगे । इसमें केवल निषाद स्वर कोमल होगा क्योंकि पीछे हम बता चुके हैं कि दो श्रुतियों के अन्तर से अर्धस्वर होता है । म और नि की 2-2 श्रुतियाँ हैं । म कोमल नहीं होता , अतः केवल निषाद स्वर कोमल हो जाएगा । यह मूर्छना खमाज थाट के समान होगी ।

Advertisement

समानता :- खमाज थाट के समान

छठा प्रकार मन्द्र गंधार ( ग )

( 6 ) छठी मूर्छना मन्द्र ग से प्रारम्भ होगी । उसके स्वर 2 , 4 , 4 , 3 , 2 , 4 , 3 श्रुत्यांतरों पर होंगे जो कल्याण थाट के समान होगी ।

Advertisement

समानता :- कल्याण थाट के समान

सांतवा प्रकार रिषभ ( रे )

( 7 ) सातवीं मूर्छना मन्द्र के रिषभ से प्रारम्भ होगी और उसके स्वर क्रमशः 3 , 2 , 4 , 4 , 3 , 2 और 4 श्रुतियों के अन्तर पर होंगे । इसमें रे , ग , ध और नि स्वर कोमल होंगे । यद्यपि ग भी 4 श्रुति ऊँचा है किन्तु कोमल रे से । इसलिये ग भी कोमल हो जावेगा । इसी प्रकार ध की 2 श्रुति होने पर कोमल हो जावेगा और धैवत के कोमल हो जाने से नि भी कोमल हो जावेगा । यह मूर्छना भैरवी थाट के समान होगी । ग्राम – तालिका से यह भी स्पष्ट हो जाएगी ।

Advertisement

समानता :- भैरवी थाट के समान

इसी प्रकार मध्यम ग्राम की मूर्छनायें भी ज्ञात की जा सकती हैं । यहाँ पर केवल षडज ग्राम की मूर्छनाओं पर विचार किया गया।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share the Knowledge

2 thoughts on “मूर्छना का अर्थ क्या है ? मूर्छना किसे कहते हैं ? Murchana”

Leave a Comment