गिटार के प्रकार , Types of guitar and Strings Name

गिटार के प्रकार – गिटार शब्द सुनकर हमारा मन रोमांचित हो उठता है , मानो कोई धुन अंतर्मन में बज उठा हो । शायद ही कोई इस धरती पर ऐसा होगा जिसे संगीत पसंद न हो । अगर पसंद की रही बात तो गिटार को पसंद करने वाले ज्यादा होंगे ऐसा मुझे लगता है , शायद आप मेरी इस बात से सहमत हों ।

वैसे तो आपने अजीबो गरीब गिटार देखे होंगे । जैसे – 10 तारों वाले , 20 तारों वाले , 2 हैंडल वाले । उन्हें बस यूनिक बनाने या विचित्र दिखने के लिए बनाया जाता है । बेसक वो भी बजते हैं , पर इनका इस्तेमाल बहुत ही कम होता है ।

सीखें – How to Tune Guitar Without Tuner in हिंदी

गिटार के प्रकार , Types of guitar

हम जानते हैं सप्तक के प्रकार कितने हैं ? सप्तक को अंग्रेजी में Octave कहते है । जाहिर है इनके नाम भी अंग्रेजी में होंगे । तो जैसे भारतीय शास्त्रीय संगीत में प्रयुक्त सात स्वर ( सा, रे, ग, म, प, ध, नि ) हैं । उसी तरह अंग्रेजी में क्रमशः C,D,E,F,G,A,B हैं । इसी आधार पर Strings के नाम रखे गए हैं ।

गिटार मुख्यतः 3 प्रकार के होते हैं ।

1. Acoustic / Wooden Guitar

इसमें 6 तार लगे होते हैं । यह लकड़ी का बना हुआ गिटार होता है । एक लड़की का खोखला बॉक्स इससे जुड़ा होता है । इस बॉक्स के कारण इसे बजाने पर हमें धवनि सुनाई देती है । इसमें तारों के नाम 6-E, 5-A, 4-D, 3-G, 2-B, 1-E क्रमशः होते हैं ।

Advertisement
गिटार के प्रकार
तारों / STRINGS के नाम

2. Electric Guitar

Acoustic Guitar की तरह ही इसमें 6 तार लगे होते हैं । यह बिजली से संचालित होता है मतलब इससे ध्वनि प्राप्त करने के लिए हमें Speaker की आवशयकता होती है । इसमें तारों के नाम एकॉस्टिक गिटार के भांति ही 6-E, 5-A, 4-D, 3-G, 2-B, 1-E क्रमशः होते हैं ।

3. Bass Guitar / Electric Bass Guitar

Bass Guitar के तारों की मोटाई Acoustic Guitar के तार से काफी मोती होती है ( लगभग 4 गुनी ) । तारों की संख्याओं के आधार पर ये 3 तरह के हैं । 4 तारों वाला बेस गिटार , फिर 5 तारों वाला , 6 तारों वाला । सबसे आम है 4 तारों वाला बेस गिटार । यह electric Guitar की तरह बिजली से संचालित होता है । इसमें तारों की मोटाई Acoustic Guitar तथा Electric Guitar से 3-4 गुणी ज्यादा होती है । इसमें तारों के नाम 6-E, 5-A, 4-D, 3-G, होते हैं (4 String/ तार वाले bass Guitar में )

Advertisement
Advertisement

Sub-Category of Guitar ( Bass गिटार के प्रकार )

Acoustic Bass Guitar

Bass गिटार में एक प्रकार होता है – Acoustic Bass Guitar” . Acoustic Bass Guitar, Acoustic Guitar के जैसा ही होता है । चुकि Acoustic Guitar में 6 तार होते हैं । जबकि Acoustic Bass Guitar में Electric Bass Guitar के जैसे ही 4,5 या 6 तार होते हैं ।

4 तार वाले Bass गिटार में बाकी गिटार जैसे ही ऊपर की 4 तारें ( मोटी वाली ) होती है । 5 तार वाले Bass गिटार में 4th तार के नीचे उससे पतली तार होती है । उसी तरह 6 तार वाले Bass गिटार में 5th तार के नीचे 6th तार होती है ।

Advertisement

इन तारों के नाम भी क्रमशः acoustic गिटार के तारों के नाम के सामान ही होता है । अब आपको जानना है –

    इस website के Sidebar में अमेज़न ( Amazon ) लिंक पर जा कर आप खरीदारी कर सकते हैं या निचे दिए लिंक पर भी जा सकते हैं ।

    Advertisement


    Buy Best Musical Instruments and Accessories <Click Here

      इस लेख को Share करें,अगर आपने सब्सक्राइब करें । मैं इसी तरह से आपके लिए ज्ञानवर्धक जानकारी लाता रहूँगा । सप्त स्वर ज्ञान से जुड़ने के लिए आपका हृदय से धन्यवाद।

      Advertisement
      Advertisement

      Share the Knowledge

      Leave a Comment