लिरिक्स राइटिंग क्या है ? गीत लेखन/Lyrics writing Series Part-1

लिरिक्स राइटिंग क्या है ? Song writing kya hai ? दोस्तों, लिरिक्स राइटिंग का मतलब है – गाना लिखना । सांग के lyrics लिखने वाले को Lyricist कहते है हिंदी में गीतकार । लिखना एक कला है जो वक़्त के साथ निखरता रहता है । गाना लिखना एक अजब सा खूबसूरत एहसास है । अगर आप किसी की लाइन्स पढ़कर या सुनकर इतने मोहित हो जाते हो कि आपका लिखने का दिल करने लगता है ।

क्या आपको शब्दों को सजाने उन्हें पिरोने कि चाहत होती है ? क्या आप सोचने लग जाते हो कि काश मै भी लिख सकती / लिख सकता ? अगर हाँ, तो अब इस सोंच से बहार निकलो , ज़रा लिखना शुरू करो ।

गाना लिखने की भाषा

लिरिक्स राइटिंग टिप्स कि बात करें तो लोग अक्सर पूछते हैं कि हिंदी सांग कैसे लिखे ? भोजपुरी सांग कैसे लिखा जाता है ? पंजाबी सांग कैसे लिखे ? भोजपुरी गाना का राइटर कैसे बने ?

दरअसल वे सांग लिखने का तरीका सीखना चाहते हैं । मै आपको बता दूँ आप जिस किसी भाषा में गाना लिखना चाहते हो , चाहे वह भोजपुरी हो, नागपुरी हो, गुजरती, बंगाली, असमिया, नागपुरी, खोरठा, पंजाबी, छत्तीसगढ़िया, तमिल, तेलुगु, मलयालम, मराठी , नेपाली, अंग्रेजी, स्पेनिश या दुनिया के किसी भी भाषा में हो सभी के गाने लिखने का तरीका एक ही है । गाने की parody बनाने के लिए भी उसी तरीके से काम करना पड़ता है?

कुछ विशेष प्रकार की संरचना वाले गाने भी हैं । रैप सांग लिखने का तरीका, ग़ज़ल लिखने का तरीका, भजन लिखने का तरीका इत्यादि । बस Song के स्ट्रक्चर को समझना है , बाकी सारी बातें वही हैं ।

आपका विश्वास

आप जिस वजह से इस लेख को पढ़ने आएं हैं । यह आपको निश्चित ही फायदा पहुंचाएगी। आपको मुझपर पूरा विश्वास करना होगा कि मै गाने लिखना जनता हूँ और आपको अच्छे से गाने लिखना सिखा सकता हूँ। आप लिखना सीखना चाहते हैं तो एक बात फॉलो करना शुरू कर दीजिये । पढ़ना शुरू कर दीजिये । अभी से ही इसी ब्लॉग से ।

Advertisement

मेरे Original Song Lyrics / My own Song की लिरिक्स

मै Lyrics Writing पर और भी लेख आगे समय में आपके लिए लेकर आने वाला हूँ । प्रैक्टिकल रूप से आपको सिखाऊंगा लिरिक्स राइटिंग के बारे में । अभी जानते हैं –

Advertisement
Advertisement

लिरिक्स राइटिंग, गाना लिखना आसान है या मुश्किल ?

आपके मन में ऐसे विचार आते होंगे की मुझे लिखना पढ़ना भी आता है और मैं एक भाषा अच्छे से बोल भी सकता हूं। अपने दोस्तों के बीच तरह-तरह की बातें बनाता हूं। पर गाने नहीं बना पता ।

दोस्तों गाना लिखना लिरिक्स राइटिंग आसान है या मुश्किल काम यह बात ज्यादा मायने नहीं रखती। मायने यह बात रखती है कि आप गाने लिखना चाहते हैं। क्या आप अच्छे गाने लिखने के सपने देखते हैं ?

Advertisement

आप में से कुछ लोगों ने इसे आसान मानकर कोशिश है की और असफल रहे। पर कुछ ऐसे भी होंगे जिन्होंने इसे मुश्किल मानकर शुरू किया और सफल रहे। अब मुश्किल है या आसान मेरे हिसाब से यह तय नहीं किया जा सकता मेरे तय करने से कुछ नहीं होता है। तय आपको करना है, हां आपको । आप पूरे दिल से इसे सीखना चाहते हो तो ये आसान है । अब देखते हैं -आपके मन के कुछ सवाल

आपके मन के कुछ सवाल .?..?…?

क्या गाना लिखना/ सांग राइटिंग के लिए कोई शार्ट टर्म कोर्स है ? राइटर गाना कैसे लिखते हैं ? लिरिक्स राइटर कैसे बने ? लिरिक्स राइटिंग क्या है ?

Advertisement

गीत लिखने के नियम ? गाना लिखने का तरीका ? लिरिक्स राइटिंग का मतलब क्या है ? गाना लिखना क्या है ? “गीत के बोल” का मतलब क्या है ?

अलग अलग तरीके से पूछे गए 1 ही सवाल

इस विषय की पेचीदगी का पता इस बात से चलता है कि पूरे भारत में कहीं भी गाना लिखना नहीं सिखाया जाता कोई इंस्टिट्यूट नहीं है । किसी ने ऐसे ही कुछ दिन की workshop कर ली बस । कोई कोर्स नहीं है, न लॉन्ग टर्म, ना ही शार्ट टर्म।

सफल गीतकार की बातें

बड़े अफ़सोस की बात है अभीतक किसी गीतकार ने गाने कैसे लिखा जाये इसपर कोई टुटोरिअल नहीं बनाया है । हिंदी गाने की बात करे तो कई अच्छे गीतकारों ने अपने इंटरव्यू के दौरान कई सारी राइटिंग टिप्स बताईं हैं । आपने भी देखी, सुनी होंगी। उनकी कई बातें आपने समझी होंगी और कई बातें आपकी समझ से परे गई होंगी।

Advertisement

दोस्तों कभी कभी हमें किसी बड़े की बात समझ नहीं आती और किसी छोटे की कही गयी बात, सारी बात समझा देती है। यह बस समझ का खेल है। मेरी यही कोशिश रहेगी कि मै आपको अच्छे से समझा पाऊं, गाने लिखना सिखा पाऊं।

गाना लिखना किसी फार्मूला पर निर्भर नहीं है यह बस एहसास की बात महसूस करने की बात है।

Advertisement

लिरिक्स राइटर्स / Lyrics Writer का काम

राइटर गाना कैसे लिखता है? हम राइटर्स हैं हमारा काम ही है लिखना और लिखने के लिए सोचना पड़ता है । सोंचना? जी हाँ, सोंचना। तथा उस सोच, उस विचार, उस भावना को सुंदर शब्दों में पिरोना ही हमारा काम है।

अगर आपको कोई लेखक, कवि, कहानीकार परेशान मिल जाए और अगर आपने उनसे उनकी परेशानी का कारण पूछ लिया तो उनका उत्तर सदा एक ही होगा कि कुछ बेहतर नहीं लिख पा रहा हूं। यूं तो लिखने को वह सैकड़ों नज्म लिख डाले परंतु जो लिखना चाहते हैं जितनी बेहतरी के साथ लिखना चाहते हैं उससे लेखक जूझता रहता है । बेहतर शब्दों से सजाने की चाहत ही उन्हें बेहतर रचयिता बनाता है।

Advertisement

गाने लिखने के शुरुआती समय

शुरुआत में कुछ बातों का ध्यान रखना होगा . कुछ चीजें बिलकुल नहीं करनी होगी । कुछ चीजें जरूर करनी होगी । अपने अंदर कुछ अच्छी आदत को शामिल करना होगा । अबतक आपने इसे जिस प्रकार से देखा है उस नजरिये को ज़रा बदलना होगा । लिखने के कुछ साधारण से नियम हैं उसे समझना होगा ।

इसलिए मैं आपको अपने लिरिक्स राइटिंग /गाने लिखने के शुरुआती समय के बारे में बताऊंगा इस आशा के साथ कि मेरे शुरुआती गलतियों, तजुर्बा, तथा कहानी आपके लिए फायदेमंद हो । शायद यह आपको उस चीज से अवगत करा दें । या, मेरे लिखने के प्रयास की कहानी के बीच में से आपको कुछ ऐसी बात मिल जाए जो आपको अच्छा लिखना सिखा दे । 

लिखने का मकसद

आज अचानक मेरे जेहन में एक बात आई कि मेरे इस देश भारत में बॉलीवुड की चर्चा होती है, म्यूजिक की चर्चा होती है । पर अभी तक कोई इंस्टिट्यूट, किसी केंद्र के बारे में मैंने नहीं सुना जहाँ गाने लिखना सिखाया जाता है। शायद आपने भी नहीं सुना होगा।

मेरा इस लेख को लिखने का मकसद आप सबों के बीच लिरिक्स राइटिंग की जो बातें मैं जानता हूं उसे बताना है। क्योकि मैंने जब इसे सीखने की कोशिश की तो मुझे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा । मै नहीं चाहता किसी और को ऐसी मुश्किल का सामना करना पड़े । और आज जब मै गाने लिखना सीख गया हूँ तो हाजिर हूँ मै आपको गाने लिखना सिखाने के लिए ।

Advertisement
Advertisement

Conclusion

100 बात में बस 1 बात आपको गाने की संरचना / Structure जानना पड़ेगा , कुछ प्रचलित स्ट्रक्चर जिसपर ज्यादा गाने बने हैं और बस धड़ाधड़ लिखना शुरू कर देना है । Simple…

अपनी पहली किताब खरीदें – Buy Your First Book.

अगर आप लिखना चाहते हैं तो आपको अच्छे लेखक को पढ़ना पड़ेगा। अगर आप अपनी पहली किताब ढूंढ रहे हो, विचार कर रहे हो कि कौन सी किताब से शुरुआत करूँ तो मेरे पास आपके लिए एक किताब है। यह किताब लेखक/ शायर के 5 किताबों के बेहतरीन गजलों का संग्रह है।

नीचे देखें ( तस्वीर पर क्लिक करें Amazon पर खरीदें )

लिरिक्स राइटिंग के इस सीरीज में इस वेबसाइट पर और भी कई लेख है उसे भी पढ़े । आने वाले समय में मैं Lyrics Writing पर और भी लेख आपके लिए लेकर आने वाला हूँ ।

Advertisement
Advertisement

अभी तक बने रहने के लिए धन्यवाद

Advertisement

Advertisement

Share the Knowledge

Leave a Comment