थाटों से ही राग की उत्पत्ति हुई है । 12 स्वर समूह में से किन्ही ख़ास 7 स्वर के चुनाव के फलस्वरूप राग का जन्म होता है । ठाट के पहचान के लिए – 7 ख़ास स्वरों के समूह से जो राग बना उस थाट / ठाट का नाम भी उस राग के अनुसार….
थाटों से ही जितने भी राग हैं सारे रागों की उत्पत्ति हुई है। 12 स्वरों में किसी खास सात स्वरों को जब हम चुनकर एक समूह बनाते हैं । इन्हीं चुने हुए खास 7 स्वरों के समूह से अगर कोई राग बनता है तो हम इसे थाट कहते हैं ….