सेमीटोन और टोन क्या हैं ? What is Semitone and Tone ?

Indian and western music notes भारतीय स्वर और पश्चिमी स्वर

सेमीटोन और टोन Semitone and Tone in Music – भारतीय संगीत पद्धति में हम सेमीटोन और टोन को क्रमशः स्वर तथा शब्द कहते हैं । यह दो स्वरों के बीच की दूरी को बताने के लिए प्रयुक्त होता है ।

12 संगीत नोट भारतीय और पश्चिमी संगीत दोनों के लिए सामान्य हैं। अंतर केवल संगीत notes के नामकरण में है। 3 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान दिया जाना चाहिए :-

  1. सा रे , ग म प ध , नि भारतीय संगीत नोट / स्वर हैं । और वे पश्चिमी संगीत के डो, रे, मी, फा, सोल, ला, सी ( Do Re Mi Fa Sol, La, Ti ) के जैसे ही हैं।
  2. स्वर के समूह को भारतीय संगीत में ‘ सरगम ​​’ कहा जाता है। जब्कि इसे पश्चिमी संगीत में ” Solfege / सोलफेज ” कहा जाता है।
  3. सरगम चल / movable है।

इसे एक की-बोर्ड के चित्र को देखकर स्पष्ट तरीके से समझा जा सकता है:

C C#/Db D D#/Eb EF F#/Gb G G#/Ab A A#/Bb BC

सेमीटोन और टोन

ऊपर दिए चित्र में देखें – C से C# के बीच की दूरी को हम सेमीटोन / Semitone और C से D के बीच की दूरी को हम टोन / Tone कहेंगे ।

ठीक इसी प्रकार भारतीय संगीत में ( यहाँ C= सा , C#= कोमल रे, D= रे )

Advertisement

सा/C से कोमल रे /C# के बीच की दूरी को हम शब्द और C से D के बीच की दूरी को हम स्वर कहेंगे ।

शार्प / Sharp( # ) और फ्लैट/Flat ( b )

बटन को देखते हुए C, D, E, F, G, A, B ?

Advertisement
Advertisement

यदि आप उन्हें बजाते हैं, तो आपको पश्चिमी संगीत के सात मुख्य स्वरों या भारतीय संगीत के सात शुद्ध स्वरों की धुन मिलेगी। काली कुंजी पांच मुख्य नोट्स (पश्चिमी संगीत) या पांच विक्रत स्वर (भारतीय संगीत) के अलावा और कुछ नहीं हैं।

शार्प /Sharp( ‘# ‘ ) का मतलब है तेज । यह तेज को दर्शाता है, जबकि ‘ b ‘ कोमल को दर्शाता है, इसे हम फ्लैट(Flat) कहते हैं ।

Advertisement

तो C के आगे वाले काले बटन को ” C # (C sharp) कहा जाता है क्योंकि इसमें C से तेज / उच्च आवृत्ति होती है, या इसे Db (D फ्लैट) भी कहा जाता है क्योंकि इसमें D की तुलना में एक कम आवृत्ति होती है।

अन्य काले नोटों का नामकरण इसी प्रकार से होता है ।

Advertisement

इन कुंजियों को एक विशेष आवृत्ति में सेट किया जाता है उदहारण । ‘A’ बटन 440 हर्ट्ज की आवृत्ति पर सेट है। पश्चिमी संगीत में, ज्यादातर पहला नोट ’Do’ – C, ‘ Re ’ से D, ‘ Mi ’ से E क्रमशः इसी तरह सामान है। बिंदु यह है कि ’Do’ key C ’कुंजी की आवृत्ति के लिए तय है। इससे ‘Re’ key के लिए D निश्चित हो जाता है। इसी तरह क्रमशः E , F , G , A , B के साथ भी लागू होता है ।

सेमीटोन और टोन का सूत्र – Tone and Semitone Formula

C C#/Db D D#/Eb EFF#/Gb G G#/Ab A A#/Bb BC

western संगीत में :- Tone-Tone-Semitone-Tone-Tone-Tone-Semitone

Note:- Tone = Whole Note और Semitone = Half Note

Advertisement

भारतीय संगीत में – स्वर- स्वर- शब्द- स्वर- स्वर- स्वर- शब्द

तो भारतीय संगीत के शुध्द स्वरों को प्राप्त करने के लिए सूत्र है: – स्वर, स्वर, शब्द, स्वर, स्वर, स्वर फिर शब्द (ऊपरी सा को पाने के लिए)। एक स्वर और कुछ नहीं, बल्कि दो शब्द हैं। एक अर्धविराम दो निकटवर्ती कुंजियों के बीच की आवृत्ति दूरी है। उदाहरण: C # की, C से एक सेमीटोन दूरी है और D, C से एक टोन दूरी है। इसी तरह E से F या B से C एक सेमीटोन बन जाता है। ]

Advertisement

यहाँ C, D, E, F, G, A, B क्रमशः सा रे ग म प ध नि को प्रदर्शित कर रहे हैं ।

CDo साषड्ज,
DReरेऋषभ,
EMiगांधार,
FFaमध्यम,
GSolपंचम,
ALaधैवत,
BTiनिनिषाद
पश्चिमी नोट और भारतीय स्वर

दूसरी ओर भारतीय संगीत के सरगम ​​को एक ‘चल /movable’ कहा जा सकता है क्योंकि पहले नोट ‘सा’ को C कुंजी पर शुरू नहीं करना पड़ता है। यह F, G, A, B #, Eb आदि कहीं से शुरू हो सकता है। आगे आने वाले note/ नोट को Sa की स्थिति के अनुसार रखा जाएगा।

Advertisement

अगर हम G note अर्थात प को , सा मानकर ऊपर बताये Formula/ सूत्र पर बिठाते हैं तो हमे निचे दिए गए स्वर प्राप्त होते हैं –

G G#/Ab A A#/Bb BC C#/Db D D#/Eb E F F#G

सा कोमल रे रे कोमल ग म तीव्र म कोमल कोमल नि नि सा

हिंदुस्तानी संगीत पद्धति में आप किसी भी स्वर को सा मानकर आप आगे आने वाले स्वरों को ज्ञात करके उन स्वरों का इस्तेमाल कर सकते हैं, अभ्यास कर सकते हैं ।

Advertisement
Advertisement

इसे प्रकार आप सरगम / Solfege के किसी भी स्वर के साथ कर सकते हैं ।

स्वरों के बीच के अंतर के विस्तृत जानकारी के लिए आपको मेजर माइनर इंटरवल की जानकारी होना आवश्यक है । इसे भी पढ़ें –

MAJOR MINOR INTERVALS / स्वरांतर MUSIC THEORY

आशा करता हूँ आपको यह अध्याय पसंद आया होगा । कृपया कमेंट करे , अपने मन के सवाल पूछें , अपने मित्रों के साथ इसे SHARE करें . सप्त स्वर ज्ञान के साथ जुड़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद ।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share the Knowledge

Leave a Comment