कुदऊ सिंह जीवनी Biography in Hindi, सम्मान Kudau Singh

कुदऊ सिंह की जीवनी Biography of Kudau Singh

कुदऊ सिंह जीवनी Biography  • कुदऊ सिंह का जन्म 1815 ई . के लगभग उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में था । इनके पिता का नाम गप्पे सिंह था । कुदऊ सिंह ने ‘ पखावज वादन ‘ की शिक्षा भवानी सिंह उर्फ दासजी से प्राप्त की थी । कुदऊ सिंह की मृत्यु लगभग वर्ष 1910 में हुई ।

संगीत में योगदान

  • कुदऊ सिंह के समय भारत में कई रियासतें विद्यमान थी तथा इन्होंने कई रियासतों में अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किए । दतिया महाराज भवानी सिंह ने ही इनका नामकरण कुदऊ सिंह रखा , जिस नाम से इन्होंने प्रसिद्धि पाई । इन्होंने झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई के यहाँ दरबारी संगीतज्ञ के रूप में काम किया ।
  • 1847 ई . में उन्होंने अवध के नवाब वाजिद अली शाह के दरबार में अनेक प्रसिद्ध कलाकारों के समक्ष अपनी कला का प्रदर्शन किया । नवाब ने प्रसन्न होकर उन्हें सम्मानित किया ।
  • अयोध्या नरेश कुँवर दास एवं नवाब वाजिद अली शाह ने इन्हें ‘ सदा कुँवर ‘ की उपाधि से सम्मानित किया ।
  • कुदऊ सिंह ने एक ग्रन्थ लिखा था , जिसमें एक हजार से अधिक परने थीं । कालान्तर में इनमें से कुछ अपने विशिष्ट नामों से प्रचलित एवं प्रसिद्ध हुई ; जैसे – गज परन , शिव परन , दुर्गा परन , गणेश परन , अश्व परन आदि ।
  • इनके प्रमुख शिष्यों में मदनमोहन उपाध्याय , हरचरण लाल झल्ली , पर्वत सिंह रामदास , देवकी नन्दन पाठक , विष्णुदेव पाठक , पण्डित अयोध्या प्रसाद प्रमुख थे ।

ये हैं हमारे संगीत रत्न – इन्हे भी पढ़ें –

Advertisement

Share the Knowledge

Leave a Comment