अन्तर्राष्ट्रीय टैगोर पुरस्कार – कला एवं संगीत

कला एवं संगीत के क्षेत्र में अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान

अन्तर्राष्ट्रीय टैगोर पुरस्कार – भारतीय संस्कृति को प्रोत्साहन देने के लिए ललित कलाओं की उन्नति के लिए विभिन्न नीति , कार्यक्रम , राष्ट्रीय सम्मान तथा अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान दिया जाता है । भारत सरकार द्वारा दिए जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कारों को निम्नवत् रूप से देखा जा सकता है।

अन्तर्राष्ट्रीय टैगोर पुरस्कार के अलावे कला एवं संगीत के क्षेत्र में दिया जाने वाला एक और अन्तर्राष्ट्रीय सामान के बारे में आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं वह है ‘ ग्रैमी पुरस्कार ‘ । नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।

ग्रैमी पुरस्कार क्या है ?

अन्तर्राष्ट्रीय टैगोर पुरस्कार

अन्तर्राष्ट्रीय टैगोर पुरस्कार ( टैगोर सांस्कृतिक सद्भावना पुरस्कार ):- भारत सरकार ने गुरु रवीन्द्रनाथ टैगोर के 150 वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में वर्ष 2011 में ‘ अन्तर्राष्ट्रीय टैगोर पुरस्कार ‘ की घोषणा की । यह पुरस्कार सांस्कृतिक सद्भावना के क्षेत्र में योगदान के लिए प्रदान किया जाता है ।

वर्ष 2012 में प्रथम पुरस्कार भारतीय सितार वादक पण्डित रविशंकर को प्रदान किया गया ।

वर्ष 2013 में यह सम्मान जुबिन मेहता को प्राप्त हुआ । इसकी पुरस्कार राशि ₹ 1 करोड़ है ।

टैगोर सांस्कृतिक सद्भावना पुरस्कार के विजेता

वर्षविजेताविजेता के बारे में
2014राजकुमार सिंहजीत सिंहवे मणिपुर नृत्य के प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं , वे एक अध्यापक , परफॉर्मर तथा कोरियोग्राफर हैं ।
2015छायानाटयह एक बांग्लादेशी संगठन है । इसकी स्थापना वर्ष 1961 में की गई थी । इस संगठन ने बंगाली संस्कृति , संगीत तथा साहित्य में टैगोर के कार्यों के प्रचार – प्रसार के लिए उत्कृष्ट कार्य किया है ।
2016राम वनजी सुतारराम सुतार का जन्म 19 फरवरी , 1925 को महाराष्ट्र में धूलिया जिले के गोन्दुर गाँव में एक गरीब परिवार में हुआ था । वे एक प्रसिद्ध मूर्तिकार हैं । उन्हें मध्य प्रदेश में गाँधी सागर बाँध पर चम्बल स्मारक के निर्माण के लिए जाना जाता है । वे पद्मभूषण तथा पद्मश्री पुरस्कार भी प्राप्त कर चुके हैं ।

रवीन्द्र संगीत घराना – Rabindra sangeet gharana

Advertisement

पद्म पुरस्कार ( पद्म विभूषण, पद्म भूषण, पद्मश्री ) Padma Puraskar

संगीत नाटक अकादमी अवार्ड, तानसेन व कालिदास सम्मान

Advertisement
Advertisement

सप्त स्वर ज्ञान से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Advertisement

Advertisement

Share the Knowledge

Leave a Comment