राग चन्द्रकौंस का परिचय Raag Chandrakauns

राग चन्द्रकौंस in Hindi संक्षिप्त विवरण – इसे भैरवी थाट जन्य माना गया है । इसमें गंधार और धैवत स्वर कोमल लगते हैं । रे और प स्वर पूर्णतया वर्ज्य है , अतः इसकी जाति औडव – औडव है । वादी म और सम्वादी सा है । गायन – समय मध्य रात्रि है ।

राग चन्द्रकौंस श्लोक – गंधार धैवत कोमल रहे , ओडव – ओडव रूप । मस सम्वाद भैरवी थाट , चन्द्रकौंस अनूप ।।

आरोह – सा म , नि सां ।

अवरोह – सां नि म , म सा ।

पकड़ – सा , नि सा ।

राग चन्द्रकौंस की विशेषता

( 1 ) मधुवन्ती के समान यह भी आधुनिक राग है जिसकी रचना मालकोश के निषाद को शद्ध करने से हुई है ।

Advertisement

( 2 ) वास्तव में यह हमारे किसी भी थाट में नहीं आता । उच्चस्तर के बहुत से ऐसे राग हैं जैसे अहिर भैरव , आनन्द भैरव , मधुवन्ती , चन्द्रकौंस आदि जो 10 थाटों में से किसी में भी नहीं आते ।

( 3 ) यह तीनों सप्तकों में समान रूप से गाया जाता है और तीनों सप्तकों में खिलता है ।

Advertisement
Advertisement

( 4 ) इसमें विलम्बित ख्याल , द्रुत ख्याल , तराना आदि गाये जाते हैं , ठुमरी नहीं गाई जाती ।

( 5 ) इसे गाते समय बीच – बीच में शुद्ध निषाद प्रयोग करने की आवश्यकता होती है , इससे एक ओर चन्द्रकौंस के स्वरूप की स्थापना होती है और दूसरी ओर मालकोश से बचते रहते हैं ।

Advertisement

( 6 ) तार सप्तक में कभी – कभी शुद्ध रिषभ भी प्रयोग करने की प्रथा इस राग में है । उदाहरण के लिये आलाप देखिये ।

न्यास के स्वर – , म और नि समप्रकृति राग- मालकोश

Advertisement

आलाप

1. सा , नि , नि , नि सा नि , सा नि , नि नि , नि सा सा नि , ध म सा नि , नि सा ऽ ऽ सा , सा , नि , नि सा , ऽ सा ।

2. सा सा नि ऽ सा , म सा , ध नि सा , नि सा म , म सा , नि सा , म सा नि सा सा सा नि सा ।

सा म ऽ ऽ म , सा ग नि सा सा म, म , नि सा म , नि सा ऽ म , म म सा म , नि सा म , म ऽ म सा ऽ म, म , नि सा म , सा नि सा नि सा ।

Advertisement

सा नि ऽ नि , ध म नि , नि , नि म नि , नि म नि , सा सा म सा सा नि , नि ध नि , म सा नि , नि नि , सां नि सां गं सां नि , नि म , सा नि सा ।

5. नि ऽ ध नि सांऽऽऽ सां रेंसांनिसां S. सां , नि म नि सां , सां गं मं गं सां , सा सा , सां नि नि सां ऽ गं नि सां , नि म , ग म नि सां ऽऽ नि म , सा नि नि सा । 4 .1 . ( 137 )

Advertisement

तानें

गग सानि नि सा , मम सा निसा नि सा , धध सा सानि नि सा , निनि नि म , धध , म सानि नि सा , सांसां निसां नि सांगं मंगं सांनि नि म , सा निसा नि सा ।

2. सानि सा म म नि सांनि गंसां मंगं सांनि नि सांनि नि नि म , सा , नि सांगं मंगं सांनि सा निसा ।

Advertisement

3. निसा सा , निसा सा , निसा नि सांनि नि सा , निसा नि सांगं सांनि धनि धम गम धम गम गसा , निसा गम धनि सांगं मंगं सांनि धम गम धम गम गसा निसा ।

4. सा साम सा निसा , ध म सा , नि सां निसां नि निसां निगं सांगं सांनि , नि सां निसां नि , म मनि नि म , ध म , सा साम सा ।

5. सा मसा म सा सा सानि , धग सा निसा , नि सां निसां नि सा , सा , म नि म निसां नि , नि सांगं मंगं सांनि सा ।

राग विभास का परिचय Raag Vibhas ka Parichay

Advertisement
Advertisement

गायन के घराने और उनकी विशेषताएं Gharanas of Singing

आगे इस वेबसाइट पर मै संगीत से जुड़ी कई सारी जानकारी आपसब तक पहुँचाता रहूँगा । ” सप्त स्वर ज्ञान ” से जुड़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद ।

Advertisement

Share the Knowledge

2 thoughts on “राग चन्द्रकौंस का परिचय Raag Chandrakauns”

Leave a Comment