गिटार बजाना कैसे सीखें ? How to Learn Guitar? कितने दिन में सीख सकते हैं ?

गिटार बजाना कैसे सीखें ? आपके कुछ सवाल ? धैर्य रखें अंत में है जवाब !

गिटार बजाना कैसे सीखें ? जब भी हम गिटार बजाना सीखने की बात सोचते हैं तो हमारे दिमाग में बस एक ही बात आती है कि जो गाना हम अपने दिमाग में सोंचे या कहीं पर सुने उस गाने को तुरंत गिटार पर बजा लें ।

गिटार बजाना कैसे सीखें जल्दी से ?

  • मै कितने दिन में गिटार बजाना सीख जाऊंगा ?
  • मैं किसी गाने को सुनते ही उस गाने में इस्तेमाल होने वाले Chords के बारे में कितने दिनों में सीख जाऊंगा ?
  • मैं आप जैसा या उस जैसा गिटारिस्ट कब बन पाउँगा ?

दोस्तों आप भी गिटार सीखना चाह रहे हैं या अगर आपको गिटार सीखते हुए कुछ हफ्ते महीने या साल हो चुके हैं तो यह प्रश्न आपके दिमाग में जरूर आया होगा ।

तो आप कितने दिनों में ऐसा गिटार बजाना सीख जाएंगे ? चलिए इस प्रश्न के बदले मैं आपसे एक प्रश्न पूछता हूँ।

प्रश्न – एक रस्सी कितनी लम्बी हो सकती है या होनी चाहिए ?

किसी का जवाब होगा इतनी लम्बी , किसी का जवाब होगा उतनी लम्बी , कोई कहेगा 1 लाख मीटर , कोई कहेगा चाँद तक लम्बी रस्सी बनाना चाहिए , कोई कहेगा रस्सी जितनी लम्बी बना सकते हो बना लो जो कभी ख़त्म न हो इत्यादि इत्यादि । मेरे हिसाब से जवाब होगा – हमे जितनी जरूरत हो उतनी लम्बी रस्सी बनाना चाहिए ।

Advertisement

मेरे ऐसा जवाब का मतलब ये है कि गिटार बजाना सीखने की कोई सीमा नहीं है , यह तो असीमित है । इतना कि कोई 200 साल में भी इसे पूरा न कर पाए । इसे सीखने के लिए आपकी मंशा साफ़ होनी चाहिए की आप किस वजह से इसे सीखना चाह रहे है । इसकी कई वजह हो सकती है ।

गिटार बजाना सीखने की वजह

  1. लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए / स्टाइल के लिए ।
  2. खुद के सुकून के लिए
  3. सच में गिटारिस्ट बनने के लिए ।

लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए / स्टाइल के लिए ।

Advertisement
Advertisement

अगर आप लोगों को अपनी और आकर्षित करने के लिए या स्टाइल के लिए गिटार सीखना चाहते हैं तो आपको गिटार की कुछ बेसिक चीजें ही सीखनी पड़ेगी । जैसे कि बेसिक कोर्ड्स , मेजर , माइनर, Chord प्रोग्रेशन और कुछ कॉमन strumming pattern  ।

खुद के सुकून के लिए

Advertisement

दूसरा – खुद के सुकून के लिए । इस विषय में मै आपसे यह कहना चाहता हूँ । हरेक इंसान को कोई एक musical  instrument  बजाना जरूर आना चाहिए । अगर आपने यह बजाना सीख लिया तो आपके खाली समय में , तन्हाई में ये आपका काफी साथ देगा । इसका साथ आपको अजीब सुकून से भर देगा जिसे मै शब्दों में बयां नहीं कर सकता । बस इतना समझ लीजिये ये आपको पहले प्यार का एहसास देगा ।

सच में गिटारिस्ट बनने के लिए

Advertisement

तीसरा ऑप्शन है कि आप सच में गिटारिस्ट बनना चाहते हैं । अगर आपका मुख़्य मकसद गिटार बजाना सीखने का ही है । तो एक अच्छे गिटारिस्ट के क्या गुण होने चाहिए ? एक अच्छे गिटारिस्ट/Guitarist कहलाने के लिए क्या-क्या सीखना चाहिए ?

गिटार के स्वरच्छा गिटार बजाने के लिए ?

एक अच्छा गिटारिस्ट कहलाने के लिए >>

  • एक गिटारिस्ट को गिटार पे सभी 24 Scales को बजाना आना चाहिए ।
  • सभी Chords को पहचानना आना चाहिए ।
  • किसी भी गाने को सुनकर उसकी Chords का पता लगा लेना आना चाहिए ।
  • strumming pattern  एकदम साफ़ आवाज के साथ में बजाना आना चाहिए ।
  • किसी भी तरह की लीड/Lead को बजा लेना आना चाहिए ।
  • और लंबे समय तक बिना थके गिटार बजा लेने में सक्षम होना चाहिए ।

अगर आप सच में , असली गिटारिस्ट बनना चाहते हैं तो यहाँ से कई और भी पहलू इसके साथ जुड़ जाते हैं । जैसे कौन से स्टाइल में आप गिटार बजाना चाहते हैं ? कौन सा गिटार आप बजाना चाहते हैं ? अच्छा गिटारिस्ट

Advertisement

कौन सा गिटार चुनें ? मनपसंद गिटार बजाना कैसे सीखें ?

Guitar के प्रकार / Types of गिटार

गिटार भी कई प्रकार के होते हैं । कौन सा गिटार आप बजाना चाहते हैं ?

गिटार मुख्यतः 3 प्रकार के होते हैं ।

Advertisement

1. Acoustic / Wooden Guitar

इसमें 6 तार लगे होते हैं । यह लकड़ी का बना हुआ गिटार होता है । इसमें तारों के नाम 6-E, 5-A, 4-D, 3-G, 2-B, 1-E क्रमशः होते हैं ।

2. Electric Guitar

Acoustic Guitar की तरह ही इसमें 6 तार लगे होते हैं । यह बिजली से संचालित होता है ।

Advertisement

3. Bass Guitar / Electric Bass Guitar

तारों की संख्याओं के आधार पर ये 3 तरह के हैं । 4 तारों वाला बेस गिटार , फिर 5 तारों वाला , 6 तारों वाला ।

गिटार बजाना सीखने का मकसद

इसके बाद में अब सिर्फ एक ही प्रश्न बचा है कि गिटार सीखने में आखिर कितना समय लगता है ? एक महीना , 6 महीने 1 साल, 5 साल या इससे भी ज्यादा ? इस प्रश्न का जवाब आप और सिर्फ आप ही दे सकते हैं कि आपका गिटार सीखने का मकसद क्या है ?

अगर आपका मकसद बेहतरीन बनने का है तो कई तरह की बातें बहुत जरूरी है । आपको तय करना होगा

  • आप कैसे और कहां से किस Teacher से गिटार बजाना सीखें ?
  • दिन में कितने घंटे आप गिटार को दे सकते हैं ?
  • आप कितने दिनों तक बिना हिम्मत हारे गिटार सीखने के पीछे लगे रह सकते हैं ?

अगर आपका जवाब होगा कि मैं अधिकतम समय गिटार को दे सकता हूं और थकने के बावजूद भी उत्साह से Practice कर सकता हूं तो मेरा जवाब होगा कि आपको गिटार सीखने में कुछ महीनों से लेकर के कुछ साल या इससे कुछ ज्यादा का समय लग सकता है बशर्ते आपका गिटार सीखने का उद्देश्य साफ हो ।

Advertisement
Advertisement

गिटार सीखने में कितना Time लगता है ?

दोस्तों, मैंने सालों बच्चों और बड़ों को गिटार सिखाया है । मै अनुभव से आपको बता सकता हूँ कि आमतौर पे कितना समय लगता है किसीको गिटार सीखने में । बोहोत सारे बच्चों के रिपोर्ट के आधार पे मै कह सकता हूँ । किसी भी average Student को 5 -6 महीने लगते हैं ।

तो दोस्तों मै अपने बारे में बताता हूँ कि मुझे कितने समय लगे , शायद आपको भी लगभग उतने समय लगेंगे । मुझे 5-6 महीने लगे थे । इतने समय में मैं किसी भी गाने को सुन कर गिटार पे बजा लेता था । आसान गाने ही बजा पता था धीरे धीरे क्योंकि फिंगर्स को फ़ास्ट होने में सालों लगते हैं । जैसे ही समय आगे बढ़ता गया मेरा गिटार बजाना भी अच्छा होता गया ।

गिटार बजाना सीखना इतना भी कठिन नहीं है । मै आपको कुछ Easy सा Minimum टास्क बताता हूँ कि आपको कम से कम क्या करना होगा ।

Minimum Task

ऊपर मैंने बताया ” अच्छा गिटार बजाना कैसे सीखें ? क्या सीखें ? ” उसमे जो बाते हैं वो आपको करनी है, और काम से काम आपको –

  • 24 chords पकड़ना आना चाहिए ,
  • 4 -5 तरह की Strumming पैटर्न बजाना आना चाहिए ।
  • कुछ गानों की LEAD  बजाना आनी चाहिए ।
  • आपको साउंड को पकड़ने के लिए कम से कम 5 अलग अलग तरह के गाने को रटना पड़ेगा । 3 महीने इतना बजाना होगा कि ये आपको कंठस्थ हो जाये । उसके बाद आने वाले 2 महीने में आप खुद का गाना निकाल सकते हो ।

एक बात मै आपसे जरूर कहना चाहूंगा कि अगर आपने यहाँ तक अपने आपको पहुंचा दिया फिर उसके बाद आपका इंटरेस्ट कभी ख़त्म नहीं होगा , ये लगातार बढ़ता ही जाएगा । आपके मन में Time को लेकर जो सवाल अभी हैं वो ख़त्म हो जाएगा । ये आपको एक अजीब सा सुकून देगा । एक दिन ऐसा भी आएगा जब आप बिना खाना खाये भी रह जाओगे, लेकिन गिटार बजाये बिना नहीं रह पाओगे ।

Advertisement
Advertisement

निष्कर्ष / Conclusion :- गिटार बजाना कैसे सीखें ?

एक चीज हमेशा ध्यान में रखें कि गिटार सीखना एक ऐसा रास्ता है जिसकी मंजिल हम खुद तय करते हैं। हमें कितना सीखना है, कुल मिलाकर यही बात निकल कर आती है कि आपको कितनी दिलचस्पी है और आप कितना समय गिटार पे अभ्यास कर सकते हो। सब आप पर निर्भर करता है कि आप कितने दिन में एक अच्छे गिटारिस्ट बन पाते हैं।

यह भी जानें – How to Tune Guitar without Tuner Easily हिंदी में

Advertisement

उम्मीद है यह लेख ” गिटार बजाना कैसे सीखें ” आपको पसंद आया होगा और आपको इससे मदद मिली होगी कि आप कितने दिन में गिटार बजाना सीख जाओगे ।

Buy Best Musical Instruments and Accessories <Click Here


इस लेख को शेयर करें,अगर आपने सब्सक्राइब नहीं किया है तो कर लीजिए मैं इसी तरह से आपके लिए ज्ञानवर्धक जानकारी लाता रहूँगा । सप्त स्वर ज्ञान से जुड़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद।

Advertisement

Advertisement

Share the Knowledge

1 thought on “गिटार बजाना कैसे सीखें ? How to Learn Guitar? कितने दिन में सीख सकते हैं ?”

Leave a Comment