विषय - सूची
संपन्न संगीत / Complete MUSIC क्या है ?
संपन्न संगीत / Complete MUSIC को समझने के लिए हमें कुछ शब्दावली को समझना होगा । जो मै आगे बताने जा रहा हूँ । यह जानने से पहले हमें संगीत / music की बेहतरी के बारे में जानना होगा .। आखिर क्यों है संगीत सबसे बेहतर ? तो आइये संगीत से जुड़ी उन बातों को पता करते हैं ,जानते हैं, सीखते हैं ,समझते हैं।
संपन्न संगीत / Complete MUSIC,स्वर विज्ञान, शास्त्र ज्ञान क्या हैं ? संगीत प्रस्तुति / Music Performance की भूमिका ? संगीत हमारी धरोहर कैसे ? स्वर विज्ञान में इनका योगदान कितना है ? इस संसार की सबसे बेहतर चीज क्या है ? आपने शायद अनुमान लगा लिया, ये संगीत है । अब सवाल है ! क्यों ? कैसे ?
क्या आप जानते हैं – कौन सी कला सर्वश्रेष्ट्र कला है ? संगीतकला, वास्तुकला, चित्रकला, कविता या मूर्तिकला …. या कुछ और ?
सबसे बेहतर क्यों है संगीत ?
क्या आपने कभी सोंचा है ? इस दुनिया की सबसे बेहतर चीज क्या है ? अगर नहीं तो मैं बताता हूँ ।
आपने महसूस किया होगा कि हम सभी को दोस्तों की जरूरत होती ही है। वैसा दोस्त जो हमेशा आपको मनोरंजक लगे। जिससे आपको हर दिन हर पल नयी चीजें नयी बातें सीखने को मिले। जिसका साथ आपके मन,आत्मा को हमेशा सुकून दे। जो हरदम हरवक्त आपके साथ हो, जोकि मुमकिन है, आपके साथ होगा पर, हरवक्त होगा इसमें शंसा है। क्या हमसबों को किसीकी जरूरत नहीं ? तो ऐसी कामना जो हमने की है। इसे पूरा कौन कर सकता है। वो चीज क्या है ? वो दोस्त कौन है ? जवाब है संगीत / Music ।
संगीत के अनेकों फायदे हैं, चमत्कारी गुण हैं जिसे जानकर आपको विश्वास ही नहीं होगा कि कैसे संगीत हमारे जीवन को प्रभावित करता है शारीरिक रूप से भी और मानसिक रूप से भी । क्या वाकई में ये सारी बातें संगीत से संभव है । जाने के लिए नीचे दिए लिंक पे जाएँ ।
संगीत के चमत्कारी गुण, अनेकों फायदे ( Link )
Binaural Beats क्या आपकी जिंदगी बदल सकती है ?
Spirituality in music / संगीत में अध्यात्मिकता का महत्व !
म्यूजिक का मनोविज्ञान Psychology समझना क्यों है जरूरी ?
संगीत आपके मन को अलग ही अपरिभाषित सुखद अनुभूति देता है ।
संगीत हमारी धरोहर है तो संगीत की धरोहर क्या है ?
संपन्न संगीत complete music क्या है । इस अध्याय को समझने के पहले ….. हमे ये पता है कि संगीत का हमसबों के जीवन में बड़ा ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है । शायद ही कोई ऐसा होगा जो संगीत से अछूता हो । शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे संगीत पसंद न हो । भारतीय संगीत बेसक हमसबों की धरोहर है ।
कभी हमने ये सोचा है संगीत को क्या चाहिए ? संगीत की धरोहर क्या है ? जवाब है – 1 संगीतकार । आशा करता हूँ आप इस बात को समझ पा रहे होंगे पर।
आपने कभी ये सोचा है कि आखिर संगीतकार क्या चाहता है ? संगीतकार की धरोहर क्या है ?
जवाब है – संगीत की यह 3 चीजें
1 . संगीत शास्त्र ज्ञान या Theorytical Knowledge
2 . स्वर विज्ञान
3 . संगीत प्रस्तुति / Music Performance
एक अच्छे संगीतकार को इसका ज्ञान होना बहुत ही जरूरी है । इसकी उपयोगिता के बारे में अच्छे से पता होना चाहिए । इन सबकी उपयोगिता जाने बिना आपके/ मेरे / एक संगीतकार के अंतर मन में एक अधूरापन सदा ही बना रहता है । जो भीतर से उसे जीवन भर कचोटता रहता है । भले ही वह संगीत के क्षेत्र में कितनी भी उपलब्धियां हासिल कर ले, चाहे वह संगीत के किसी भी मुकाम पर क्यों न पहुंच जाएँ । उसके मन में हमेशा एक खालीपन बना रहता है ।
नीचे दी गयीं 3 बिंदुओं को अच्छे से समझना आपके लिए बेहद जरूरी है ।
1. शास्त्र ज्ञान
संगीत का ज्यादा से ज्यादा ज्ञान होना चाहिए । आपको शास्त्र ज्ञान (Theorytical knowledge) होना चाहिए । हरदिन हरपल खुद को सिखाते हुए आगे बढ़ें । संगीत से जुड़ी जितनी ज्यादा से ज्यादा जानकारी आप इक्कठा कर सकते हैं करें । इस आधुनिक युग में म्यूजिक ब्लॉग पढ़े, पुस्तकें पढ़ें , विदेशी लेखकों को भी पढ़ें । भेदभाव मन में न रखें , मनन करें।
याद रखें , हरेक भाषा में अच्छे लेखक हैं । आपको जरूरत है बस उन्हें ढूंढ के पढ़ने की । संगीत की पुस्तकें खरीदें । पुस्तक खरीदने में अगर पैसे आपके लिए बाधा है तो । एक बात समझ लीजिये। जो व्यक्ति सफल संगीतज्ञ बनने का संकल्प कर ले तो पैसे रुपी बाधा उसे रोक नहीं पाएगी ।
Note- संगीत शास्त्र ज्ञान से आपकी पृष्ट्भूमि उदार और गंभीर बन जाती है ।
2 . स्वर विज्ञान
बेहतर सांगीतिक उपस्तिथि के लिए,आपको इसके तत्वज्ञान/ philosophy को समझना होगा। आखिर ये काम कैसे करता है ? आप इसे कैसे शुरू करें ? आपको यह भी देखना होता है कि कैसे आप इसे शुरू करने के बाद अगले पड़ाव पर पहुंचते हैं । फिर उसके अगले पड़ाव, आगे बढ़ते हैं , आगे और आगे, इसके चरम तक पहुंचने के लिए।
आपको ध्यान रखना होता है कि आप सुधार के साथ कैसे आगे बढ़ते हैं । शुरुआत में आप बिलकुल असहज होंगे । आपको धीरज रखना होगा । इसका 1 ही उपाय है अभ्यास । निरंतर अभ्यास से निश्चित ही, समय दर समय यह आपके लिए सरल होता चला जाएगा ।
3 . संगीत प्रस्तुति / Music Performance
कलाकार के विकास का प्रतीक बनता है । आप कितने बेहतर हो ? आप कैसे बेहतर बन पाओगे । आपको क्या करने की जरूरत है ? इसके साथ यह भी आपको परेशानी में डालेगा कि आप अपने डर को कैसे दूर भगाएं ?
आपमें ये डर इसलिए है क्योंकि आपने कभी लोगों के सामने कभी अपने कला का प्रदर्शन नहीं किया है । तो आप समझ रहे होंगे कि आपको क्या करने कि जरूरत है ।
हाँ , बिलकुल सही ! आपको इवेंट में भाग लेने की जरूरत है । क्योंकि इसी से आप अपनी प्रतिभा को सामने रख पाएंगे। आप जितना ज्यादा participate करोगे । उतना ज्यादा आपको खुद के बारे में पता चलेगा । इससे आपको अपनी मजबूतियों और कमियों दोनों की जानकारी हो पाएगी।
इसमें भाग लिए बिना आप कभी नहीं जान पाएंगे कि आप कितने पानी में हैं । सुधार करने के लिए खुद की कमियों को जानना आवशयक है । जितना ज्यादा आप अपने कमियों के बारे में जानेंगे ।आपके बेहतर होने का मौका बढ़ता जायेगा । कमियों को जाने बिना उसमे सुधार करना असंगत लगता है । जैसे जैसे आप इसमें participate करते जाओगे वैसे ही आप बेहतर होते चले जाओगे ।
ऊपर दिए तीनों पॉइंट को संगीतकार की धरोहर समझना सही होगा ।
इस लेख को पढ़ने के बाद अब आपको पता चल रहा होगा कि आपमें किस चीज कि कमी है और आप । मै उम्मीद करता हूँ कि यह लेख से आपको फायदा हुआ होगा । आशा करता हूँ आप समझ चुके होंगे कि संपन्न संगीत Complete MUSIC क्या है ।
क्या आप जानते हैं —- ?