Site icon सप्त स्वर ज्ञान

प्रबन्ध गायन शैली क्या है ? अध्याय- (2/22) Prabandh Gayan Shaili

प्रबन्ध गायन शैली

अध्याय- 2 ( प्रबन्ध गायन शैली | गायन के 22 प्रकार

  1. गायन
  2. प्रबंध गायन शैली
  3. ध्रुपद गायन शैली
  4. धमार गायन शैली
  5. सादरा गायन शैली
  6. ख्याल गायन शैली
  7. तराना
  8. त्रिवट
  9. चतुरंग
  10. सरगम
  11. लक्षण गीत
  12. रागसागर या रागमाला
  13. ठुमरी
  14. दादरा
  15. टप्पा
  16. होरी या होली
  17. चैती
  18. कजरी या कजली
  19. सुगम संगीत
  20. गीत
  21. भजन
  22. ग़ज़ल

प्रबन्ध गायन शैली

प्रबन्ध गायन शैली- भारतीय संगीत में प्रबन्ध एक प्राचीन गायन शैली है । भरतकाल में ध्रुवगीत का अस्तित्व था और इससे पूर्व शुद्ध गाथा , पाणिका , नायक गीत शैलियों थीं । मतंग के समय में प्रबन्ध गीत – शैली पूर्णरूप से अस्तित्व में आ चुकी थी । वृहद्देशी अन्य में प्रबन्ध के प्रयोग का वर्णन मिलता है और इन्हीं प्राचीन प्रबन्धों के के बाद की प्रत्येक शैली के निर्माण का योग मिलता है । यह सर्वथा सत्य है कि आधुनिक काल की हिन्दुस्तानी और कर्नाटकी संगीत पद्धतियों में जो लिपिबद्ध रचनाएँ हैं , वे प्राचीनकाल के प्रबन्धों से मिलती हैं । प्रबन्ध शब्द अत्यन्त प्राचीन है । शास्त्रों में गायन के ‘ अनिबद्ध ‘ और ‘ निबद्ध ‘ भेद दिए गए हैं –

  1. अनिबद्ध , इसका अर्थ ताल से मुक्त अर्थात् आलाप जैसा गायन है ।
  2. निबद्ध , जो ताल में बँधा हुआ होता है , उसे निबद्ध कहा जाता है ।

स्वर , ताल और पद ये तीन तत्त्व हैं , जिनका ‘ बन्ध ‘ निबद्ध गान में आवश्यक है । भारतीय संगीत में प्रबन्धों या गीत शैलियों के विभिन्न प्रकार समय – समय पर प्रचलित रहे हैं । शास्त्रों में निबद्ध गान के तीन नाम मिलते हैं ; जैसे- प्रबन्ध , रूपक , वस्तु । इनमें प्रबन्ध सर्वाधिक प्रचलित नाम है ।

बृहद्देशी मतंग मुनि कृत ग्रन्थ ” Brihaddeshi” by matanga muni

रूपक और वस्तु के बारे में इस लेख में नीछे बताया गया है ।

प्रबन्ध का शाब्दिक अर्थ

प्रबन्ध शब्द ‘ प्र ‘ उपसर्ग ‘ बन्ध ‘ धातु व ‘ धन्न ‘ प्रत्यय से बना है , जिसका अर्थ अच्छी तरह से बंधा हुआ है ।

” प्रकष्ट रूपेण बन्धः इति प्रबन्धः ”

Advertisement

अर्थात् स्वर , ताल और छन्दों से अच्छी प्रकार नियोजित गेय रचना प्रबन्ध कहलाती है । धातु व अंगों को सीमा में बाँधकर जो रूप बनता है , वह प्रबन्ध कहलाता है । भरतमुनि ने नाट्यशास्त्र में नृत्य सम्बन्धी ‘ ध्रुव ‘ और ‘ गीत ‘ दो प्रकार के प्रबन्धों का उल्लेख किया है । सर्वप्रथम प्रबन्धों के स्वरूप का उल्लेख मतंग की वृहद्देशी में मिलता है । 49 देशी प्रबन्धों का वर्णन इन्होंने अपने ग्रन्थ में किया है । शारंगदेव ने अपने संगीत रत्नाकर ग्रन्थ में 75 प्रबन्धों का वर्णन किया है ।

सूड़ प्रबन्ध ‘ में पूर्वा सम्बन्ध अनिवार्य रूप से होता है , जबकि ये विप्रकीर्ण प्रबन्ध मुक्तक की भाँति पूर्वा पर सम्बन्ध से रहित होते हैं और स्वतन्त्र रूप से गाए जाने का वैशिष्ट्य रखते हैं । अलिक्रम प्रबन्ध की स्थिति सूड तथा विप्रकीर्ण प्रबन्धों के बीच की समझी जाती है ।

Advertisement
Advertisement

मतंग ‘ के काल ( 8 ई . ) तक देशी संगीत में असंख्य प्रबन्धों का निर्माण हो चुका था , इनमें से कुछ निम्न हैं – कन्द , आर्या , गाथा , द्विपदी , त्रिपदी , चतुरंग , मातृका , वस्तु , हंसपद , गजलीला , कैवाट , एला इत्यादि । इनमें वर्ण्य वस्तु तथा गायक का नाम रहता था और इनमें स्वर , पद , पाट ( मृदंगाक्षर ) तथा तेनक का यथोचित उपयोग होता था ।

कैवाट ‘ नामक प्रबन्ध केवल पाट या तालाक्षरों से ही बनता था । झप , मठ , कंकाल तथा प्रतिताल जैसे तालों में प्रबन्धों की रचना होती थी । यह प्रबन्ध रत्नाकर काल तक विभिन्न प्रदेशों में प्रचलित रहे हैं । पण्डित शारंगदेव के पश्चात् भारतीय संगीत में ध्रुपद , घमार , ख्याल जैसे नए प्रबन्धों का प्रादुर्भाव हुआ ।

Advertisement

प्रबन्ध का मुख्य स्रोत भरतकालीन ध्रुवागीत थे । इनमें स्वर , लय , पद और ताल का पूर्ण समन्वय था तथा वैदिक कालीन संगीत की ऋक , पाणिका और गाथा आदि के अनुसार शास्त्रोक्त रीति से अलंकृत करने पर ध्रुवागीत की रचना की गई , जो आगे चलकर प्रबन्ध गीत ‘ के नाम से प्रचलित हुए । प्रबन्ध गान को ‘ निवद्ध संगीत ‘ के अन्तर्गत रखा गया है । निबद्ध गान की तीन संज्ञाएँ प्रबन्ध वस्तु एवं रूपक है ।

प्रबन्ध के अंग

प्रबन्ध के अंग- जिस प्रकार घ्रुपद की आकृति हेतु स्वर , शब्द और लय की प्रधानता होती है , उसी प्रकार प्रबन्ध हेतु छः अंगों को प्रधान माना गया है जिनका विस्तृत विवरण निम्न प्रकार हैं

Advertisement
  1. स्वर स्वर नामक अंग से षड्जादि ध्वनियाँ और उनके सांगीतिक स्वर स , रे , ग आदि स्वराक्षरों का मान होता है । प्रबन्ध में प्रयुक्त किए गए । शुद्ध एवं विकृत स्वर ही प्रबन्ध के प्रथम अंग हैं ।
  2. विरुद ‘ गुणोल्लेखतया यत् तत् विरुद ‘ मानव स्तुति को विरुद कहा गया है । अतः किसी गीत के अन्तर्गत नाटक में आए हुए पात्रों के सम्बन्ध में जो जानकारी दी जाती है , वह विरुद कहलाती है ।
  3. पद पद से अभिप्राय शब्द समूह है । नाटक में कार्य करने वाले पात्रों के शौर्य , वीरता जैसे गुणों को प्रकट करने वाले शब्द – समूह पद कहलाते हैं ।
  4. तेनक तेनक को ‘ तेन ‘ भी कहा गया है , जिसका अर्थ मंगल ध्वनि अथवा मंगल सूचक शब्द होता है ।
  5. पाट पाट से अभिप्राय वाद्याक्षर है । वाद्यों में प्रयुक्त किए गए अक्षरों को ‘ पाट ‘ नाम दिया गया है । वाद्यों के ये बोल या पाट पाटाक्षर भी कहलाते हैं ।
  6. ताल जो प्रबन्ध गीतों की लय का मापन करती है , वह ताल कहलाती है ; जैसे – आदिताल , एकताल आदि ।

एला

एला – इस प्रबन्ध को पूर्ण प्रबन्ध कहकर सम्बोधित किया गया है । प्रबन्ध , रूपक और वस्तु तीनों निबद्ध गान के भेद हैं । एला प्रबन्ध की महिमा के समान है , जो श्रोता और प्रयोक्ता दोनों को धर्म , अर्थ और काम की सिद्धि देने वाली है ।

रूपक और वस्तु ( प्रबन्ध गायन शैली )

प्रबन्ध , रूपक और वस्तु तीनों ही निबद्ध गान के भेद हैं । जब नाटकीय तत्त्वों पर बल दिया जाता था , तो उस रचना को रूपक कहते थे , इसका बिल्कुल लोप हो चुका है । वस्तु का अर्थ अंग और धातु के मिश्रण से बनी सम्पूर्ण रचना से था । प्रबन्धों में रचना के भागों पर बल दिया जाता था , जबकि इन अंगों से बनी सम्पूर्ण रचना को वस्तु की संज्ञा दी जाती थी । पण्डित शारंगदेव के पश्चात् भारतीय संगीत में ध्रुपद , धमार , ख्याल जैसे नए प्रबन्धों का प्रादुर्भाव हुआ , तब से अब तक यह प्रबन्ध संगीत के विभिन्न घरानों में सुरक्षित है । इनका विस्तृत विवरण निम्नलिखित हैं

आगे आने वाली जानकारियों और गायन शैली के 22 प्रकार के बारे में विस्तार से जानने के लिए Subscribe करें , Share करें अपने मित्रों के बीच और जुड़े रहे सप्त स्वर ज्ञान के साथ, धन्यवाद ।

Advertisement
Advertisement
Share the Knowledge
Exit mobile version