विषय - सूची
अध्याय- 3 ( ध्रुपद गायन शैली ) | गायन के 22 प्रकार
- गायन
- प्रबंध गायन शैली
- ध्रुपद गायन शैली
- धमार गायन शैली
- सादरा गायन शैली
- ख्याल गायन शैली
- तराना
- त्रिवट
- चतुरंग
- सरगम
- लक्षण गीत
- रागसागर या रागमाला
- ठुमरी
- दादरा
- टप्पा
- होरी या होली
- चैती
- कजरी या कजली
- सुगम संगीत
- गीत
- भजन
- ग़ज़ल
ध्रुपद गायन शैली क्या है ?
ध्रुपद गायन शैली शास्त्रीय संगीत की प्राचीन गायन शैली है । प्राचीन प्रबन्ध गायकी से ही ध्रुपद गायकी की उत्पत्ति मानी जाती है । स्वर , ताल , शब्द एव लय युक्त शैली ध्रुपद कहलाती है ।
ध्रुपद का शाब्दिक अर्थ वह रचना या गीत है जिसमें शास्त्रोक्त संगीत समस्त पद अर्थात् स्वर, ताल, शब्द आदि अचल या अडिग हों । भरत कृत ग्रन्थ नाट्यशास्त्र में ‘ ध्रुवा ‘ शब्द का उल्लेख मिलता है । यह ध्रुवा गीत छन्द निबद्ध होते थे । भरत ने इसमें 18 अंगों का वर्णन किया है । ध्रुवा एक काव्य स्वर तथा छन्द में बद्ध रचना थी , जिसके सुनिश्चित अंग थे तथा उस गीत में मति , वर्ण , अलंकार , ग्रह आदि का सम्बन्ध अखण्ड रूप से सुनियोजित था ।
कालिदास , बाण , सुबन्धु जैसे संस्कृत कवियों की कृतियों में भी ध्रुवागीति का उल्लेख मिलता है । ऐसा माना जाता है कि इन्हीं ध्रुवागीति में आवश्यक परिवर्तनों के साथ मध्यकालीन ध्रुपदों का विकास हुआ ।
ध्रुपद गायन शैली का आविष्कार एवं विकास
ध्रुपद का आविष्कार एवं विकास ध्रुपद भारतवर्ष का एक प्राचीन गायन है कई विद्वानों के मतानुसार , ध्रुपद शैली का आविष्कार एवं विकास 15 वीं शताब्दी के राजा मानसिंह तोमर ने किया था वास्तव में ध्रुपद प्राचीन प्रबन्धों की संशोधित स्वरूप था । ऐसा माना जाता है कि राजा मानसिंह तोमर ‘ संगीत ‘ को विशेष महत्त्व देते थे । उसने ग्वालियर को संगीत विधा का केन्द्र बना दिया था ।
इनके समय में इनके द्वारा रचित मानकौतूहल ग्रन्थ ध्रुपद गीतों की ही रचना इनके अनुसार यह गीत देशी भाषा में होते थे , इनकी चार पंक्तियाँ होती और ये सभी रसों में निबद्ध होते थे ।
सूरदास, नन्ददास जैसे अष्टछाप संगीतज्ञों के ध्रुपदों को देखने पर इसके विषय की विविधता स्पष्ट हो जाती है । आधुनिक ध्रुपद गायकी का सूत्रपात ग्वालियर के राजा मानसिंह के समय में हुआ । ध्रुपद गायन की तानसेन परम्परा 18 वीं सदी के पूर्वाद्धं तक चलती रही ।
मुहम्मद शाह रँगीले के समय में इस स्थिति में परिवर्तन आ गया था । वीणा एवं ध्रुपद के पतन का कारण यही स्थिति रही लेकिन ख्याल शैली की प्रतिस्पर्द्धा के कारण ध्रुपदों की प्रतिष्ठा और लोकप्रियता गिरती चली गई । और इसी कारण सदारंग के वंशजों ने घ्रुपद गायन के स्थान पर तन्त्रीकारी को अपनाया ।
ध्रुपद गायन को प्रचलित हुए पाँच सौ वर्षों से अधिक हो गए , किन्तु इधर लगभग डेढ़ सौ वर्षों से ध्रुपद गायिकी का प्रचार कम हो गया है और ख्याल गायन का प्रचार व प्रसार अधिक हो गया है । संगीत कला मर्मज्ञों में ध्रुपद गायिकी को आज भी श्रद्धा व सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है ।
ध्रुपद की तालें – गायकी आलाप
ध्रुपद एक धीर – गम्भीर गीत होने के कारण , इसमें एक – एक स्वर व अक्षर का गणितीय समन्वय है । इस गीत की संगति हेतु अधिकतर तीव्रा , सूलताल , चारताल और ब्रह्मताल जैसी गम्भीर तालों का प्रयोग किया जाता है । ध्रुवपद के चार चरण स्थायी अन्तरा , संचारी एवं आभोग माने गए हैं । इसकी संगति मृदंग व पखावज वाद्यों द्वारा दी जाती है , जिसके परिणामस्वरूप खुले बोलों की तालें न केवल ध्रुपद के स्वरूप को स्पष्ट करती हैं , अपितु उसमें सौन्दर्यात्मकता का भी विस्तार करती हैं । ध्रुपद गायन में स्वर को भली – भाँति स्थापित कर लेने के पश्चात् मन्द्र सप्तक का भी प्रयोग होता है ।
अलाप
अलाप – राग के शास्त्रोक्त नियमों का पालन करते हुए आलाप करना इस शैली में अनिवार्य माना गया है । इसमें आलाप करने के दो तरीके माने जाते हैं
1. पहला गीत आरम्भ करने से पूर्व का आलाप ।
2. दूसरा आलाप का यह प्रकार गीत को आरम्भ कर गीत के शब्दों के साथ आलाप करना अर्थात् स्थायी , अन्तरा , संचारी , आभोग को गाने के बाद , पदों के माध्यम से आलाप किया जाता है । यह आलाप बढ़त व उपज दोनों अंगों से किए जाते हैं ।। प्राचीनकाल में बढ़त की यह क्रिया घन तथा सम्पुट के नाम से जानी जाती थी ।
ध्रुपद की वाणियाँ
ध्रुपद गायकों को कलावन्त की संज्ञा दी जाती है । साधारण ‘ वाणी ‘ का अर्थ बोली या उक्ति होता है । चारों वाणियों की चर्चा इस प्रकार है ।
- गोउहार वाणी इस वाणी के प्रवर्तक मियाँ तानसेन हैं । ध्रुपद की वाणियाँ अकबर के शासनकाल से प्रचलित हुई मानी जाती हैं । इसे गोरीहार वाणी भी कहा गया है , जिसे तानसेन ने अपने ध्रुपद में शुद्धवाणी कहा है । इसे राजा की उपाधि दी जाती है । इस दृष्टि से गोउहार वाणी सर्वश्रेष्ठ मानी गई है ।
- डांगुर वाणी इसका प्रवर्तक ब्रजचन्द्र को माना जाता है । इस वाणी को मन्त्री की उपाधि दी गई है । इसमें स्वरों का वक्रता से प्रयोग किया जाता है । ऐसा माना जाता है कि डांगर प्रदेश की , डांगरी भाषा के आधार पर इस वाणी को डांगुर वाणी कहा गया । ब्रजचन्द्र जी डांगुर ( डांगर ) प्रदेश के निवासी थे । है ,
- खण्डार वाणी इस वाणी का सम्बन्ध राजा समोखन सिंह से माना जाता । जो अकबर के दरबार में प्रसिद्ध वीणा वादक थे । इनका विवाह तानसेन की कन्या से हुआ था । चूँकि इनका निवास स्थान खण्डार नामक स्थान था , इसलिए इस वाणी का नाम खण्डार वाणी पड़ा । इस वाणी को सेनापति की उपाधि दी गई है ।
- नौहार वाणी यह वाणी चतुर्थ श्रेणी की बताई गई है । इसके प्रवर्तक श्रीचन्द्र राजपूत हैं । नौहार प्रदेश के होने के कारण, इन्होंने इस वाणी को नौहार वाणी । कहा । इसे सेवक की पदवी दी गई है । डांगुर वाणी एवं खण्डार वाणी नौहार के अधीन मानी गई है ।
- संगीत की शब्दावली Vocabulary – bani, giti, alptva, nyas, gamak
- पारिभाषिक शास्त्रीय संगीत शब्दावली Vocabulary- vadi, kan, khatka, murki, mend
आगे आने वाली जानकारियों और गायन के 22 प्रकार के बारे में जानने के लिए Subscribe करें , Share करें अपने मित्रों के बीच और जुड़े रहे सप्त स्वर ज्ञान के साथ, धन्यवाद ।