Site icon सप्त स्वर ज्ञान

गीत के प्रकार- निर्गीत, ध्रुवा Geet अध्याय(20/22)

गीत के प्रकार

अध्याय-20 – ” गीत ” | गायन के 22 प्रकार

  1. गायन
  2. प्रबंध गायन शैली
  3. ध्रुपद गायन शैली
  4. धमार गायन शैली
  5. सादरा गायन शैली
  6. ख्याल गायन शैली
  7. तराना
  8. त्रिवट
  9. चतुरंग
  10. सरगम
  11. लक्षण गीत
  12. रागसागर या रागमाला
  13. ठुमरी
  14. दादरा
  15. टप्पा
  16. होरी या होली
  17. चैती
  18. कजरी या कजली
  19. सुगम संगीत
  20. गीत
  21. भजन
  22. ग़ज़ल

ग्रह , अंश और न्यास आदि दस लक्षणों व विशिष्ट ताल , राग , पद और मार्ग आदि चार अंगों से युक्त गायन क्रिया गीत कहलाती है । गीत के दस लक्षण है ; जैसे – ग्रह , अंश , न्यास , अपन्यास , अल्पत्व , बहुत्व , मन्द्रत्व , तारत्व , षाड़त्व और औड़त्व । गीत के मुख्य दो भेद/ प्रकार होते हैं –

गीत के प्रकार

1. बहिर्गीत या निर्गीत

येतन्तु दैत्यानां स्पर्धया द्विजाः । देवानां बहुमानेन बहिर्गीतमिति स्मृतम् ” ।।

अर्थात् इस गीत के प्रवर्तक ब्रह्मर्षि नारद हैं । राक्षसों ने इस गीत का प्रयोग करना आरम्भ किया , इसलिए देवताओं ने इसको बहिर्गीत की संज्ञा दे दी । जिस गीत में निरर्थक वर्णों या पदों का प्रयोग होता है , उसे बहिर्गीत या निर्गीत कहते हैं ।

2. ध्रुवा गीत

“ धुवा गीत्या धारो नियतः पद समूहः । ”

गीत के आधारस्वरूप नियत पद समूह को ध्रुवा गीत कहते हैं । नारद आदि महर्षियों ने अनेक गीतों की रचना की है । उन गीतों को ध्रुवा गीत कहते हैं ।

ध्रुवा गीत के निम्न प्रमुख भेद/ प्रकार हैं –

Advertisement

नाट्यशास्त्र के 32 वें अध्याय में ध्रुवा गीतों का वर्णन सविस्तार किया गया है । इनके अनुसार नाट्य से स्वतन्त्र गीत में ध्रुवाओं का उपयोग नहीं माना जाता है । इसलिए नाट्य से अलग संगीत के ग्रन्थों में कहीं भी ध्रुवाओं का उल्लेख प्राप्त नहीं होता ।

■ गीत रचना

आगे आने वाली और भी जानकारियों के लिए Subscribe करें , Share करें अपने मित्रों के बीच और जुड़े रहे सप्त स्वर ज्ञान के साथ, धन्यवाद ।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Share the Knowledge
Exit mobile version