विषय - सूची
अध्याय-20 – ” गीत ” | गायन के 22 प्रकार
- गायन
- प्रबंध गायन शैली
- ध्रुपद गायन शैली
- धमार गायन शैली
- सादरा गायन शैली
- ख्याल गायन शैली
- तराना
- त्रिवट
- चतुरंग
- सरगम
- लक्षण गीत
- रागसागर या रागमाला
- ठुमरी
- दादरा
- टप्पा
- होरी या होली
- चैती
- कजरी या कजली
- सुगम संगीत
- गीत
- भजन
- ग़ज़ल
ग्रह , अंश और न्यास आदि दस लक्षणों व विशिष्ट ताल , राग , पद और मार्ग आदि चार अंगों से युक्त गायन क्रिया गीत कहलाती है । गीत के दस लक्षण है ; जैसे – ग्रह , अंश , न्यास , अपन्यास , अल्पत्व , बहुत्व , मन्द्रत्व , तारत्व , षाड़त्व और औड़त्व । गीत के मुख्य दो भेद/ प्रकार होते हैं –
गीत के प्रकार
1. बहिर्गीत या निर्गीत
येतन्तु दैत्यानां स्पर्धया द्विजाः । देवानां बहुमानेन बहिर्गीतमिति स्मृतम् ” ।।
अर्थात् इस गीत के प्रवर्तक ब्रह्मर्षि नारद हैं । राक्षसों ने इस गीत का प्रयोग करना आरम्भ किया , इसलिए देवताओं ने इसको बहिर्गीत की संज्ञा दे दी । जिस गीत में निरर्थक वर्णों या पदों का प्रयोग होता है , उसे बहिर्गीत या निर्गीत कहते हैं ।
2. ध्रुवा गीत
“ धुवा गीत्या धारो नियतः पद समूहः । ”
गीत के आधारस्वरूप नियत पद समूह को ध्रुवा गीत कहते हैं । नारद आदि महर्षियों ने अनेक गीतों की रचना की है । उन गीतों को ध्रुवा गीत कहते हैं ।
ध्रुवा गीत के निम्न प्रमुख भेद/ प्रकार हैं –
- प्रावेशिकी – जब नाटक के प्रथम अंक का शुभारम्भ होता है , उस समय रंगमंच पर प्रवेश करते समय जब पात्र भावों और रसों से विशिष्ट पदों का गान करता है , तो उसे प्रावेशिकी ध्रुवा कहते हैं ।
- नैष्क्रामिकी – अंक की समाप्ति में जब पात्र अपना अभिनय समाप्त करने वाला होता है , तो उस समय पात्र जो गीत गाता है , उसे नैष्क्रामिकी ध्रुवा कहते हैं ।
- आक्षेपिकी– नाट्य तत्त्व को जानने वाला पात्र जब नाटक में क्रम का उल्लंघन करते हुए गीत गाते हैं , तो उस गीत को आक्षेपिकी ध्रुवा कहते हैं ।
- प्रासादिकी– जिस गीत में किसी रस की उत्पत्ति होने पर पुनः उस रसावस्था को परिवर्तित करके गान करने से आनन्द की अनुभूति होती है , उसे प्रासादिकी ध्रुवा कहते हैं ।
- अन्तरा– जब कोई पात्र दुःख से व्याकुल , क्रोधयुक्त तथा विश्रान्त हो जाता है , तो उसके दोषों को छिपाने के लिए जो गीत गाया जाता है , उसे अन्तरा ध्रुवा कहते हैं ।
नाट्यशास्त्र के 32 वें अध्याय में ध्रुवा गीतों का वर्णन सविस्तार किया गया है । इनके अनुसार नाट्य से स्वतन्त्र गीत में ध्रुवाओं का उपयोग नहीं माना जाता है । इसलिए नाट्य से अलग संगीत के ग्रन्थों में कहीं भी ध्रुवाओं का उल्लेख प्राप्त नहीं होता ।
■ गीत रचना
- व्यापक अर्थ में किसी कविता को जब स्वरों के वर्णों और ताल की सहायता से किसी धुन में बाँधकर गाते हैं , उसे ‘ गीत ‘ कहा जाता है ।
- संकुचित अर्थ में गीत एक प्रकार के आधुनिक गीत को कहते हैं । गीतों को संगीतज्ञ चीज अथवा बन्दिश भी कहते हैं । केवल स्वरों की गाई जाने वाली रचना को सरगम और बजाई जाने वाली रचना परम्परा निरन्तर प्रगतिशील बदलावों के साथ चलती है ।
- परम्परा और विधियाँ कालान्तर में निरन्तर नए प्रयोगों द्वारा सम्पुष्ट होती जाती है । सिद्धान्त बन जाने के बाद कभी – कभी काल – विशेष की परम्परा चिरकालीन होती जाती है और उसे प्राचीन पद्धति से ही प्रयुक्त करते हैं । उस दिशा में जो नए – नए प्रयोग होते हैं , सफल होने के लिए वे नई – नई शैलियाँ अथवा परम्पराएँ निर्मित करते हैं , जो स्वयं चिरकालीन बन जाती हैं ।
आगे आने वाली और भी जानकारियों के लिए Subscribe करें , Share करें अपने मित्रों के बीच और जुड़े रहे सप्त स्वर ज्ञान के साथ, धन्यवाद ।