Site icon सप्त स्वर ज्ञान

आगरा घराना ( गायकी के घराने ) Agra Gharana

आगरा घराना

आगरा घराना • आगरा घराने के कलाकार अपना सम्बन्ध 15 वीं शताब्दी के गोपाल नायक से जोड़ते हुए अपनी परम्परा को प्राचीनतम मानते हैं । गोपाल नायक के शिष्य अलखदास ने इस परम्परा को आगे बढ़ाया था ।

आगरा घरानाAgra Gharana

हिन्दू धर्म के अनुयायी अलखदास और मलूकदास थे , जिन्होंने किसी कारणवश इस्लाम धर्म को अपना लिया था , इन्हें ही आगरा घराने के प्रारम्भिक कलाकार पुकारा जाता है । अन्य अनेक घरानों की तरह ही यह घराना भी ध्रुपद धमार की परम्परा से ही विकसित हुआ है । संगीत जगत में पहचाने जाने वाला प्रसिद्ध नाम हाजी सुजान खाँ जी अलखदास के पुत्र थे । अत : यह घराना विद्वानानुसार अकबर काल के हाजी सुजान खाँ से प्रारम्भ हुआ माना जाता है ।

इस घराने में ख्याल गायिकी का आरम्भ सुजान खाँ साहब के पड़ – पोते घग्गे खुदाबख्श द्वारा हुआ । विशेषतः ऐसा कहा जाता है कि खुदाबख्श साहब की आवाज बैठी होने के कारण इन्हें घग्गे खुदाबख्श कहा जाने लगा , जो आगरा घराने के अन्वेषक के रूप में जाने जाते हैं ।

प्रो . रमण लाल मेहता के अनुसार , “ आगरा घराना मुख्यतः सात उस्तादों द्वारा गतिशील रहा है ; जैसे — घग्घे खुदाबख्श , शेर खाँ , फैयाज खाँ और विलायत हुसैन खाँ । ” श्री वी आर देवधर भी इस मत से पूर्णत : सहमत हैं ।

विशेषताएँ

आगरा घराने की प्रमुख विशेषताएँ निम्नलिखित हैं –

प्रमुख कलाकार – आगरा घराना

आगरा घराने की गायिकी को प्रचारित व प्रसारित करने का श्रेय ‘ घग्घे खुदाबख्श को जाता है । आगरा घराना के सर्वश्रेष्ठ गायकों की श्रृंखला में ये नाम उल्लेखनीय हैं ; जैसे — नत्थन खाँ , अली बख्श , फतेह अली खाँ , अल्लादिया खाँ , इनायत हुसैन खाँ , उमराव खाँ , नजीर खाँ , जहूर खाँ , रहमत खाँ , मल्लिकार्जुन मन्सूर , गंगूबाई कुर्डीकर , जयपुर की बीब्बो बाई , फिरदौसी बाई , गफूर खाँ , विलायत हुसैन खाँ आदि ।

Advertisement

उपसंहार / सार / Conclusion / निष्कर्ष

आगरा घराना मूलतः ध्रुपद तथा धमार गायकों का रहा , इसलिए इसके ख्याल – गायन पर भी ध्रुपद , धमार की नोम् तोम् और लयकारी का स्पष्ट प्रभाक देखा जा सकता है । इस घराने की विशेषता लयकारी के साथ ही बोल अंग के विस्तार में है । इस घराने के गायकों ने खुली आवाज में दमदार व गमक से युक्त तानों का प्रयोग किया । ऐसा माना जाता है कि आगरा गायकी में ताने सदा बंदिश व राग स्वरूप के अनुसार बनती हैं । इस घराने में गायकों के स्वरों का लगाव गहरा और बुलन्द होता है ।

कृपया सब्सक्राइब करें , शेयर करें और बने रहें सप्त स्वर ज्ञान के साथ , आपका धन्यवाद

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Share the Knowledge
Exit mobile version