Site icon सप्त स्वर ज्ञान

घराने से सम्बंधित शैली के विषय में -Gharana

घराने से सम्बंधित शैली

घराने से सम्बंधित शैली – प्रत्येक घराने की अपनी एक विशेष/ सम्बंधित शैली होने के कारण उसमें कुछ विशेष रूप से ध्यान रखना पड़ता है ; जैसे – गीत की बन्दिशें, आलाप लगाने का ढंग ताल एवं बोल, तानों का प्रयोग, राग विस्तार, आलाप, तान एवं लयकारी एवं रागों की पसन्दगी आदि।

घराने से सम्बंधित शैली

इनमें से किसी एक पक्ष ( पहलू ) पर किसी एक घराने का अधिकार हो जाता है , तो किसी दूसरे पहलू पर किसी दूसरे घराने का उनके इसी विशेष गुण के कारण घराने के किसी वंशज या शिष्य का संगीत सुनते ही यह आभास हो जाता है कि वह अमुक उस्ताद तथा घराने का संगीत है ।

एक विशेष घराना ‘ घराना ‘ की प्रतिष्ठा तभी प्राप्त कर सकता है , जब कई पीढ़ियों तक यह सिलसिला लगातार चलता रहता है / या रहे / जिसकी कम – से – कम तीन पीढ़ियाँ न गुजरी हों, उसे सामान्यतः घराना नहीं कहा जाता है।

• इस प्रकार से घरानों की प्रशंसा में यह कहा जा सकता है कि जब कलाओं में परिपक्वता आ जाती है , तब वही परिपक्वता विशिष्ट शैली को जन्म देती है । भारत ने ऐसी ही शैलियों , परम्पराओं या घरानों का रूप प्राप्त किया। इसलिए घरानों की प्रशंसा करते हुए श्री वामनराव देशपाण्डे ने लिखा है—

हिन्दुस्तानी संगीत के जो भी महान् विचारक एवं कलाकार हुए उनका योगदान महत्त्वपूर्ण रहा । ये सभी महान् कलाकार घरानों के तत्वावधान में विकसित हुए । ”

• इस प्रकार इन्हें विशिष्ट पद्धति , शैली या गायन शाखाओं की श्रेणी में रखा गया अर्थात् ये एक प्रकार से घरानों या वर्ग के अनुरूप ही दिखाई देते हैं । वेदों के अनेक गीतियाँ व जातियाँ प्रचलित हुईं , तत्पश्चात् प्रबन्ध का पश्चात् प्रबंध का आगमन हुआ , प्रबन्ध के तीन विभाग थे – सूड , आलि और विप्रकीर्ण । इनमें प्रत्येक के अनेक उपविभाग थे । प्रबन्ध के पश्चात् ध्रुपद का आविर्भाव हुआ , ध्रुपद के पश्चात् जब ख्याल का आगमन हुआ , तो इसमें वर्ग या घराने बन गए ।

Advertisement

• ख्याल का घरानों से घनिष्ठ सम्बन्ध होने का मुख्य कारण यह था कि इसमें चातुर्य , वैचित्र्यता चमत्कार आदि से अपनी योग्यतानुसार गायन में गायक को अपनी कल्पना के आधार पर भावों का प्रदर्शन , कण्ठ माधुर्य , मधुरता , रंजकता व सांगीतिक सौन्दर्य निर्मित करने का पूर्ण अवसर प्राप्त होता था। 

नृत्य के घराने – Nritya Gharana

Advertisement
Advertisement

रवीन्द्र संगीत घराना – Rabindra sangeet gharana

रवीन्द्र संगीत घराना – Rabindra sangeet gharana

Advertisement

घराना परम्परा के गुण एवं दोष – Merits & Demerits of Gharana

पद्म पुरस्कार 2023 : कला (Art) में 39 Padma Award

Advertisement

संगीत की शब्दावली Vocabulary – bani, giti, alptva, nyas, gamak

Advertisement
Share the Knowledge
Exit mobile version