Site icon सप्त स्वर ज्ञान

किराना घराना ( गायकी )- विशेषता Kirana Gharana

किराना घराना

किराना घराना in Hindi • किराना घराना भारतीय शास्त्रीय संगीत की गायन परम्परा का एक प्रसिद्ध घराना है । इस घराने के प्रतिनिधि गायक अब्दुल करीम खाँ थे ।

किराना घराना के संस्थापक कौन थे ?

अब्दुल करीम खाँ व वहीद खाँ को इस घराने का संस्थापक कहा जाता है ।

किराना घराना किस स्थान से संबंधित है ?

किराना घराने का नामकरण उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक तहसील कस्बा किराना से हुआ है । यह स्थान उस्ताद अब्दुल करीम खाँ का जन्म स्थल है ।

किराना घराना का नामांकरण ” किराना ” कैसे पड़ा ?

• डॉ . मधुबाला सक्सेना के अनुसार , ” किराना घराने के संस्थापक उस्ताद अब्दुल करीम खाँ साहब का निवास स्थान उत्तर प्रदेश में कैराना नामक ग्राम होने के कारण उनका घराना , किराना घराना कहलाया ।

किराना घराना

इस घराने के मूल पुरुष सुप्रसिद्ध बीनकार बन्दे अली खाँ साहब को माना जाता है । ये गुलाम तकी नामक किराना के एक प्रसिद्ध बीनकार के पोते थे । इनकी शिष्य परम्परा के पश्चात् ही अब्दुल करीम खाँ साहब हुए । वास्तविकता यह मानी जाती है कि यह घराना सारंगी वादकों का था , जिसमें पहले सारंगी का अभ्यास अधिक हुआ तत्पश्चात् गायन अंगीकार किया गया , इसी कारण अब्दुल करीम खाँ व वहीद खाँ को इस घराने का संस्थापक कहा जाता है ।

अब्दुल करीम खाँ साहब ने संगीत की तालीम अपने वालिद काले खाँ और चाचा अब्दुल्ला खाँ से पाई थी । अब्दुल करीम खाँ के गुरु अब्दुल रहमान खाँ इसी घराने की शिष्य परम्परा में थे ।

Advertisement

विशेषताएँ – किराना घराना

किराना घराने की प्रमुख विशेषताएँ इस प्रकार हैं –

Advertisement
Advertisement

प्रमुख कलाकार

इस घराने के प्रमुख कलाकारों की सूची में कई महान् व बड़े – बड़े धुरन्धरों के नाम शामिल किए गए , जिनके तेज प्रभाव व स्वर उच्चारण के वैचित्र्य ने किराना घराने को अग्रसर करने में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया ; जैसे – मूल पुरुष बीनकार बन्दे अली खाँ साहब , करीम खाँ जी , करीम खाँ जी के प्रमुख शिष्य – हीराबाई , संवाई गन्धर्व , विश्वनाथ जाधव , दशरथ मुले , बेहरे बुआ , बन्नू बाई ( खाँ साहब की पत्नी ) हरिश्चन्द्र कपिलेश्वरी , शंकर कपिलेश्वरी आदि ।

इस घराने के अन्य गायकों में पण्डित भीमसेन जोशी , फिरोज दस्तूर , डॉ . देशपाण्डे , गंगू बाई हंगल , स्व . रजब अली खाँ , उस्ताद अमीर खाँ पाकिस्तानी सुप्रसिद्ध गायिका रोशन आरा बेगम इत्यादि के नाम हैं ।

Advertisement

Conclusion / निष्कर्ष

डॉ . सुशील कुमार चौबे के अनुसार , प्रायः लोग स्व . अब्दुल करीम खाँ साहब को इस घराने की गायिकी का जन्मदाता और लोकप्रिय विचारक मानते हैं , किन्तु इस घराने के बड़े सर्वश्रेष्ठ गायक बहरे वाहीद खाँ थे । करीम खाँ जी ने अपने शब्दों में किराना जगह का जो परिचय दिया वह इस प्रकार सारांशित है

“ ज्याला आपण कुरु क्षेत्रम्हाणतो त्या शहराचे नावं किराना असे ओह । ”

Advertisement

• डॉ . प्रभा अत्रे के अनुसार , “ सुरों का सौन्दर्य , शान्तता , मिठास विलम्बितता , भावना प्रधानता इसकी प्रमुख विशेषता है । इस गायिकी में लयकारी एवं मात्रा का हिसाब अन्य से अल्प होते हुए भी स्वर की ताकत पर यह गायिकी श्रोताओं के मन को मोहने की क्षमता रखती है । ”

बीनवादकों की इस घराने में परम्परा – बद्धता होने के कारण का एकमात्र श्रेय इसके प्रतिनिधि कलाकार हैं ।

अतः निष्कर्षतः यह कहा जा सकता है कि यह गायिकी आलाप , स्वर तथा भावप्रधान है । स्वर के सन्दर्भ में यह महीन व सुरीली है , सूक्ष्मता धारण किए हुए है , साथ ही ठुमरी के अंग से ख्याल को निभाना भी इसी घराने का प्राण तत्त्व है । 

पटियाला घराना ( गायकी ) Patiala Gharana

Advertisement

गायन के घराने और उनकी विशेषताएं Gharanas of Singing

कृपया सब्सक्राइब करें , शेयर करें और बने रहें सप्त स्वर ज्ञान के साथ , आपका धन्यवाद

Advertisement
Advertisement
Share the Knowledge
Exit mobile version