Site icon सप्त स्वर ज्ञान

संगीत नाटक अकादमी अवार्ड, तानसेन व कालिदास सम्मान

संगीत नाटक अकादमी अवार्ड

संगीत नाटक अकादमी अवार्ड ( पुरस्कार )- संगीत का राष्ट्रीय सम्मान ‘ संगीत नाटक अकादमी द्वारा भारतीय शास्त्रीय संगीत नृत्य एवं नाट्य में प्रतिवर्ष कलाकारों को उनकी सेवा के लिए सम्मानित करती है । इसकी स्थापना 31 मई , 1952 को हुई थी । नई दिल्ली में प्रतिवर्ष कला क्षेत्र अकादमी सम्मान दिए जाते हैं ।

संगीत नाटक अकादमी अवार्ड

संगीत नाटक अकादमी अवार्ड 2018

संगीत नाटक अकादमी अवार्ड 2017

संगीत नाटक अकादमी – शिक्षण संस्थान

संगीत नाटक अकादमी संस्था के लक्ष्य एवं उद्देश्य

संगीत नाटक अकादमी के लक्ष्य एवं उद्देश्य को निम्नवत् रूप से देखा जा सकता है –

कालिदास सम्मान

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शास्त्रीय संगीत , नृत्य , रंगमंच , चित्रकला , मूर्तिकला , ललित कला एवं लोक कला के क्षेत्र में प्रतिवर्ष यह सम्मान दिया जाता है , जिसमें कलाकार को एक लाख रुपये तथा प्रशस्ति पत्र दिया जाता है । इसकी स्थापना वर्ष 1980 में की गई ।

तानसेन सम्मान

ग्वालियर में मध्य प्रदेश शासन द्वारा आयोजित तानसेन समारोह में संगीत की विशिष्ट सेवाओं के लिए संगीतज्ञों को तानसेन सम्मान से सम्मानित किया जाता है । इस सम्मान के साथ कलाकार को ₹ 51000 की धनराशि भी दी जाती है ।

पद्म पुरस्कार ( पद्म विभूषण, पद्म भूषण, पद्मश्री ) Padma Puraskar

Advertisement

इस अध्याय में बस इतना ही । कृपया सब्सक्राइब करें , शेयर करें संगीत प्रेमी मित्रों के साथ , सप्त_स्वर_ज्ञान से जुड़ने के लिए हृदय से धन्यवाद ।

Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement
Share the Knowledge
Exit mobile version