Site icon सप्त स्वर ज्ञान

भारत रत्न पुरस्कार सूचि – Bharat Ratna

भारत रत्न पुरस्कार

भारत रत्न पुरस्कार – संगीत क्षेत्र में राष्ट्रीय पुरस्कार ) भारत सरकार के द्वारा वर्ष 1952 से संगीत कला को प्रोत्साहन देने के लिए राष्ट्रीय पदक सम्मान प्रदान करना शुरू किया है । यह पुरस्कार गणतन्त्र राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्वारा कलाकारों को प्रदान किया जाता है ।

भारत रत्न पुरस्कार ( सवाल – जवाब )

भारत रत्न देश का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान क्या है ?

भारत रत्न देश का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है ।

भारत रत्न की शुरुआत कब हुई ?

इसकी शुरुआत 2 जनवरी , 1954 में हुई थी ।

भारत रत्न किन व्यक्तियों को दिया जाता है ?

यह सम्मान उन व्यक्तियों को दिया जाता है , जिन्होंने देश के किसी भी क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण कार्य किए हो , अपने – अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करते हुए , अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का गौरव बढ़ाया हो ।

भारत रत्न किस क्षेत्र से जुड़े लोगों को दिया जाता है ?

भारत रत्न कला , साहित्य – विज्ञा एवं सार्वजनिक सेवा और समाजसेवी असाधारण सेवा हेतु भारत सरकार की ओर से दिया जाता है । इस पुरस्कार की शुरुआत वर्ष 1954 में हुई थी ।

क्या भारत रत्न प्रतिवर्ष दिया जाता है ?

यह प्रतिवर्ष दिया जाने वाला अलंकरण नहीं है ।

Advertisement
भारत रत्न पुरस्कार दिखने में कैसा होता है ?

यह अलंकरण 35 मिमी व्यास के कांस्य निर्मित पीपल के पत्ते के आकार का होता है । यह 2.0625 इंच लम्बा , 1.875 इंच चौड़ा व 0.125 इंच मोटा होता है , इस अलंकरण के मुख्य भाग पर सूर्य की आकृति अंकित होती है , जिसके नीचे भारत रत्न शब्द चाँदी में खुदा होता है , इसके पिछले भाग पर राष्ट्रीय चिह्न और नीचे सत्यमेव जयते ( मुण्डकोपनिषद् से अधिग्रहित ) लिखा है ।

क्या भारत रत्न विदेशी नागरिकों को भी दिया जाता है ?

जी हाँ , बिलकुल भारत रत्न विदेशी नागरिकों को भी प्रदान किया जाता है ।

Advertisement
Advertisement
भारत रत्न में प्रयुक्त फीते का रंग क्या होता है ?

भारत रत्न सफेद फीते के साथ गले में पहना जाता है ।

वर्ष 2019 में देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी , समाजसेवी नाना जी देशमुख और प्रसिद्ध गायक व संगीतकार भूपेन हजारिका को भारत रत्न दिया गया ।

Advertisement

संगीत के क्षेत्र में विशिष्ट प्रतिस्पर्द्धा एवं उसकी कलाकृतियों के लिए भारत रत्न से सम्मानित व्यक्तित्व

वर्षपुरस्कारक्षेत्र
1998एम . एस . सुब्बुलक्ष्मीशास्त्रीय संगीत
1999पं . रविशंकरसितार वादक
2001लता मंगेशकरगायिका
2001उस्ताद बिस्मिल्लाह खाँशहनाई वादक
2009प . भीमसेन जोशीगायक
2019भूपेन हजारिकागायक / संगीत
ऊपर दिए नीले लिंक पर क्लिक करें –

इस अध्याय में बस इतना ही । कृपया सब्सक्राइब करें , शेयर करें संगीत प्रेमी मित्रों के साथ , सप्त_स्वर_ज्ञान से जुड़ने के लिए ह्रदय से धन्यवाद ।

Advertisement
Advertisement
Share the Knowledge
Exit mobile version