Site icon सप्त स्वर ज्ञान

एम एस सुब्बुलक्ष्मी Biography in Hindi भारतरत्न M S Subbulakshmi

एम एस सुब्बुलक्ष्मी Biography

भारतरत्न एम एस सुब्बुलक्ष्मी जीवनी / Biography

भारतरत्न से विभूषित कलाकार

भारतरत्न एम एस सुब्बुलक्ष्मी जीवनी / Biography – • संगीत मानवीय लयबद्ध एव तालबद्ध अभिव्यक्ति है, जिसे भारतीय • संगीतकारों ने अपनी मधुरता एवं लयबद्धता के द्वारा सुशोभित किया है । स्वातन्त्र्योत्तर युग में शास्त्रीय संगीत को प्रचार – प्रसार की दृष्टि से संगीत का स्वर्ण युग या क्रान्तिकारी युग कहा जाता है , जिसका श्रेय विभिन्न संगीत संस्थाओं , सम्मेलनों एवं सरकार द्वारा सम्मानित कलाकारों को जाता है । परिचय संगीत सदैव ही मनुष्य का सहभागी रहा है । संगीत का सामान्य उद्देश्य मनोरंजन करना ही है , किन्तु संगीत का एक पक्ष मार्गी तथा गान्धर्व संगीत है , जो प्राचीन ग्रन्थों में अदृष्ट फल देने वाला कहा गया है ।

संगीत में से ललित कलाओं को अग्रगण्य माना गया है । संगीत में निहित लालित्य का अर्थ एवं उद्देश्य मनुष्य के मन एवं मस्तिष्क को आकर्षित करना है , जहाँ एक ओर संगीत का लालित्य , संगीत के बाह्य एवं आन्तरिक सौन्दर्य की दृष्टि से सौन्दर्य शास्त्रीय अध्ययन की अपेक्षा रखता है , वहीं दूसरी ओर बदलते सामाजिक – सांस्कृतिक परिवेश में संगीत की नई सम्भावनाएँ सामने आई हैं । संगीत कला को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार द्वारा अनेक प्रयास किए गए , जिससे हम भारतीय संस्कृति की विरासत , को जनसामान्य तक पहुँचा सकें । संगीत एवं ललित कलाओं की उन्नति के लिए सरकार द्वारा योजनाबद्ध तरीके से कार्यक्रम बनाए गए हैं , जिसके लिए भारत सरकार तथा कुछ संस्थाएँ , कला एवं संगीत के क्षेत्र में कुछ विशिष्ट व्यक्तियों द्वारा की गई सेवाओं के लिए उन्हें पुरस्कृत किया जाता है ।

भारत रत्न पाने वाली पहली महिला संगीतकार का नाम क्या है ?

एम एस सुब्बुलक्ष्मी – M. S. Subbulakshmi

  • इन्हें देश के सर्वोच्च पुरस्कार ‘ भारतरत्न ‘ से विभूषित किया । ( पहली संगीतज्ञ )
  • एम एस सुब्बुलक्ष्मी का पूरा नाम क्या है ?

    मदुरै षण्मुखवडिवु सुब्बुलक्ष्मी – Madurai Shanmukhavadivu Subbulakshmi

    संगीत का भारत रत्न एम एस सुब्बुलक्ष्मी को कब दिया गया ?

    वर्ष 1998 में भारत सरकार द्वारा भारत रत्न से सम्मानित किया गया ।

    Advertisement

    एम. एस. सुब्बुलक्ष्मी – संगीत का भारतरत्न प्राप्त प्रथम महिला कलाकार

    संगीत में योगदान

    सम्मान

    एम एस सुब्बुलक्ष्मी Biography तथा लता मंगेशकर की जीवनी -Lata Biography के अलावे आगे हम कुछ और भारत रत्न पुरस्कार प्राप्त करने वाले कलाकारों के बारे में जानेंगे । उनमे कुछ नाम इस प्रकार हैं –

    कृपया सब्सक्राइब करें , शेयर करें और बने रहें सप्त स्वर ज्ञान के साथ , आपका धन्यवाद

    Advertisement
    Advertisement
    Advertisement
    Share the Knowledge
    Exit mobile version