Site icon सप्त स्वर ज्ञान

वाद्ययन्त्रों का विकास (वैदिक, मध्य, आधुनिक काल में ) Vadya Yantra

वाद्ययन्त्रों का विकास

वाद्ययन्त्रों का विकासDevelopment of Musical Instrument

वैदिक काल में वाद्ययन्त्रों का विकासVaidik kaal

मध्यकाल में वाद्ययन्त्रों का विकासMadhya Kaal

आधुनिक काल में वाद्ययन्त्रों का विकासAdhunik Kaal

वादन तकनीक तथा सुप्रसिद्ध कलाकार

वादन तकनीक एवं उसके कलाकारQnA

भारत के सुप्रसिद्ध वादक (कलाकार) कौन हैं ?

वीणा के सुप्रसिद्ध कलाकार कौन हैं ?

जिया मोहिउद्दीन डागर , अय्यागारि स्थायसुन्दरम , दोरईस्वामी आयंगर , असद अली खान , पं . विश्व मोहन भट्ट ।

सितार के सुप्रसिद्ध कलाकार कौन हैं ?

पण्डित रवि शंकर , शाहिद परवेज खान , बुधादित्य मुखर्जी , अनुष्का शंकर

सरोद के सुप्रसिद्ध कलाकार कौन हैं ?

अलाउद्दीन खान , अली अकबर खान , अमजद अली खान , बुद्धदेव दास गुप्ता

सारंगी के सुप्रसिद्ध कलाकार कौन हैं ?

शकूर खान , पण्डित राम नारायण , रमेश मिश्र , सुल्तान खान

वायलिन के सुप्रसिद्ध कलाकार कौन हैं ?

सुश्री . गोपालकृष्णन , श्रीमती एम राजम , एन . आर . मुरलीधरन , एम . चन्द्रशेखरन , वी . जी . जोग , लालगुडी जयरामन

Advertisement
बाँसुरी के सुप्रसिद्ध कलाकार कौन हैं ?

हरि प्रसाद चौरसिया , पन्नालाल घोष

हारमोनियम के सुप्रसिद्ध कलाकार कौन हैं ?

अरविन्द धत्ते , आदित्य ओक , तुलसीदास बोरकर , गोविन्दराव टेंबे

Advertisement
Advertisement
शहनाई के सुप्रसिद्ध कलाकार कौन हैं ?

बिस्मिल्ला खान , कृष्णा राय चौधरी , अली अहमद हुसैन

मृदंगम के सुप्रसिद्ध कलाकार कौन हैं ?

के . वी . प्रसाद , एस . वी . राजा राव , उमलचापुरम शिवरामन

Advertisement
तबला के सुप्रसिद्ध कलाकार कौन हैं ?

जाकिर हुसैन , अल्लाह रक्खा , साबिर खान , पं . किशन महाराज गुदई जी महाराज

गिटार के सुप्रसिद्ध कलाकार कौन हैं ?

ब्रज भूषण काबरा

Advertisement
पखावज के सुप्रसिद्ध कलाकार कौन हैं ?

तोताराम शर्मा

घटम के सुप्रसिद्ध कलाकार कौन हैं ?

टी . एच . विनायकराय , ई . एम . सुब्रमण्यम

सन्तूर के सुप्रसिद्ध कलाकार कौन हैं ?

पण्डित शिव कुमार शर्मा , रुस्तम सोपोरी

सुरबहार के सुप्रसिद्ध कलाकार कौन हैं ?

अन्नपूर्णा देवी 

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Share the Knowledge
Exit mobile version