Site icon सप्त स्वर ज्ञान

उस्ताद अमीर खाँ जीवनी -संगीत में योगदान Ustad Amir khan Biography

उस्ताद अमीर खाँ जीवनी

उस्ताद अमीर खाँ जीवनी – उस्ताद अमीर खाँ का जन्म 15 अगस्त , 1912 को इन्दौर में एक संगीत परिवार में हुआ था । इनके पिता शाहमीर खान भिण्डी बाजार घराने के सारंगी वादक थे , जो होल्कर राजघराने , इन्दौर में बजाया करते थे जब वे केवल 9 वर्ष के थे तब उनकी माँ का देहान्त हो गया था । उन्होंने प्रारम्भिक शिक्षा अपने पिता शाहमीर खाँ से ली , जो इन्दौर दरबार में वीणा तथा सारंगी के विख्यात कलाकार थे ।

उस्ताद अमीर खाँ जीवनी संगीत में योगदान

उस्ताद अमीर खाँ ने उस समय के इन्दौर के उच्च कलाकारों से दीक्षा ग्रहण की , जिनमें उस्ताद अमान अली खाँ , जो उनके पिता के भी उस्ताद थे । उस्ताद रजब अली खाँ और उस्ताद अब्दुल वहीद खाँ की गायकी से भी उन्होंने बहुत कुछ सीखा ।

खाँ साहब की मृत्यु कलकत्ता में वर्ष 1974 में एक सड़क दुर्घटना में हो गई । 

संगीत में योगदान

उस्ताद अमीर खाँ साहब को वर्ष 1967 में संगीत नाटक अकादमी का राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कार मिला तथा वर्ष 1971 में इन्हें पद्मभूषण अलंकरण से सम्मानित किया गया तथा वर्ष 1971 में ही उन्हें सुर – सिंगार संसद से ‘ स्वर विलास ‘ प्रदान किया गया । 

अब्दुल हलीम जफर खाँ ( सितार ) Abdul Halim Jaffer Khan in Hindi

इस वेबसाइट / लेख पर दिए गए नीले रंग के लिंक पर क्लिक करें और जानकारी प्राप्त करें साथ ही शेयर करें सब्सक्राइब करें और सप्त स्वर ज्ञान के साथ बने रहने के लिए आपका धन्यवाद ।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Share the Knowledge
Exit mobile version