Site icon सप्त स्वर ज्ञान

अब्दुल हलीम जफर खाँ ( सितार ) Abdul Halim Jaffer Khan in Hindi

अब्दुल हलीम जफर खाँ

उस्ताद अब्दुल हलीम जफर खाँ

उस्ताद अब्दुल हलीम जफर खाँ का जन्म 18 फरवरी , 1927 को इंदौर ( मध्य प्रदेश ) के जावरा नामक गाँव में हुआ था ।

अब्दुल हलीम के पिता उस्ताद जफर खाँ भी सितार के अच्छे ज्ञाता थे । बचपन से ही सांगीतिक वातावरण मिलने से संगीत के प्रति लगाव हो जाना स्वाभाविक था ।

अब्दुल हलीम जफर को शुरुआती शिक्षा अपने पिता से ही मिली थी । तत्पश्चात्इ न्होंने सितार के प्रसिद्ध बीनकार उस्ताद बाबू खाँ से शिक्षा ली । बीनकार का अर्थ है – जो वीणा बजने में निपुण हो .

इन्होंने उच्च स्तर के सितार वादन के लिए उस्ताद महबूब खाँ से शिक्षा ग्रहण की ।

अब्दुल हलीम जफर खान का निधन 4 जनवरी , 2017 को मुम्बई में उनके घर पर पैनिक अटैक से हो गया ।

संगीत में योगदान

सम्मान

नीचे दिए गए लिंक में जाकर आप कई सारे ( 25 से ज्यादा ) महान संगीतज्ञों की जीवनी , उनका संगीत में योगदान तथा उनके द्वारा अर्जित पुरस्कार व सम्मान की जानकारी ले सकते हैं ।

Advertisement

प्रमुख वादक कलाकार ( भारतीय संगीत में ) Vadak / Instrumentalist

Share कीजिये अपने दोस्तों , परिवार , पहचान वालों के साथ और Subscribe सब्सक्राइब कर ले नीचे दिए लाल रंग के Bell Icon पर क्लिक करके । इस वेबसाइट सप्त स्वर ज्ञान में अभी तक बने रहने के लिए धन्यवाद ।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Share the Knowledge
Exit mobile version