Site icon सप्त स्वर ज्ञान

ताल वादक के गुण दोष – Rhythm Players Merits and Demerits

ताल वादक के गुण

इस अध्याय में आज आप जानेंगे ताल से सम्बंधित वादकों के गुण और दोष के बारे में, चाहे वो किसी भी ताल देने वाले वाद्य यन्त्र को बजाते हैं, जैसे – तबला, ढोलक, नाल, मृदंग, ड्रम्स, इत्यादि । चलिए पहले जानते हैं ताल वादक के गुण के बारे में –

ताल वाद्य – वादकों के गुण – दोष । Rhythm Players Merits and Demerits .

ताल वाद्य वादक के गुण

ताल वाद्य वादक – दोष / अवगुण

ताल वाद्य – वादकों के दोष

विद्वानों का मत है कि उपर्युक्त गुणों से रहित जिस वादक को ताल के विषय में ज्ञान न हो तथा जो अवसर , काल और शास्त्र को न समझता हो , उसे केवल ‘ चमड़ा कूटनेवाला वादक ‘ समझना चाहिए ।

ठीक ऊपर दिए लेख को पढ़कर आप जान सकते हैं – किसी भी वाद्य यन्त्र बजाने वाले ( गिटार, सितार, पियानो, इत्यादि ) वादक के गुण और दोष के बारें में । इस लेख में बस इतना ही । लेख पसंद आये तो शेयर करें और सब्सक्राइब करें ।

सप्त स्वर ज्ञान से जुड़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद ।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Share the Knowledge
Exit mobile version