Site icon सप्त स्वर ज्ञान

शरण रानी जीवनी Biography in Hindi संगीत में योगदान, सम्मान Sharan Rani

शरण रानी जीवनी Biography

शरण रानी की जीवनी Biography of Ali Akbar Khan

शरण रानी जीवनी Biography – शरण रानी का जन्म 9 अप्रैल , 1929 को दिल्ली के गैर – संगीतकार हिन्दू परिवार में हुआ । उस समय लड़कियों को संगीत के क्षेत्र में बढ़ – चढ़कर हिस्सा लेने की मनाही थी , लेकिन प्रतिकूल वातावरण होने के बावजूद भी शरण रानी ने सरोद वादन में निपुणता प्राप्त की ।

शरण रानी ने स्कूली शिक्षा के साथ – साथ संगीत की शिक्षा का रियाज भी करना शुरू किया तथा अलाउद्दीन खान एवं उनके पुत्र अली अकबर खान से सरोद बजाना सीखा ।

इन्होंने नाचन कुमार सिन्हा से मणिपुरी नृत्य तथा अचन महाराज से शास्त्रीय भारतीय नृत्य कत्थक सीखा । वर्ष 1953 में इन्होंने ‘ इन्द्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वुमेन ‘ दिल्ली विश्वविद्यालय से एम . ए . किया । 

शरण रानी सरोद वादन के साथ – साथ गुरु – शिष्य परम्परा का निर्वहन करते हुए महान संगीतज्ञ बने , इसलिए इन्हें इनके प्रशंसक सरोद रानी कहकर सम्बोधित करते थे ।

• इनका निधन 8 अप्रैल , 2008 को दिल्ली में हो गया ।

संगीत में योगदान

सम्मान • पुरस्कार

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Share the Knowledge
Exit mobile version