Site icon सप्त स्वर ज्ञान

संगीत में ताल किसे कहते हैं ? समपदी तथा विषमपदी ताल – TaaL

संगीत में ताल किसे

संगीत में ताल किसे कहते हैं ?

संगीत में ताल किसे कहते हैं ? संगीत में ताल का मुख्य स्थान है । वास्तव में ताल ही संगीत का आधार है । जिस प्रकार मानव शरीर में प्राण तत्त्व का अभाव हो जाए , तो वह मिट्टी के समान हो जाता है , ठीक उसी प्रकार संगीत में ताल का अभाव होने से संगीत निष्प्राण हो जाता है । भारतीय संगीत में ताल परम्परा प्राचीनकाल से ही चली आ रही है । ताल लय को दर्शाने की क्रिया है । ताल शब्द की उत्पत्ति के विषय में कई मत प्रचलित हैं । प्रसिद्ध संस्कृत ग्रन्थ ‘ संगीतार्णव ‘ के अनुसार ताण्डव ( पुरुष ) नृत्य से ‘ ता ‘ तथा लास्य ( स्त्री ) नृत्य से ‘ ल ‘ वर्णों के संयोग से ताल शब्द बना है ।

दामोदर कृत ‘ संगीत दर्पण ‘ ग्रन्थ में वर्णित है कि ताल शब्द ‘ ताकार ‘ ( शिव ) तथा ‘ लकार ‘ ( शक्ति ) के योग से बना हुआ है । ताल शब्द की उत्पत्ति से सम्बन्धि ऐसे कई लक्षण प्राचीन ग्रन्थों में मिलते हैं , परन्तु सभी ग्रन्थों में एक ही भाव है । शब्दों ( ता , तक , धिं आदि ) द्वारा काल या समय की गति को छन्द या पदों में विभाजित करने के जो प्रयोग हुए हैं , उन्हें ही ताल कहा जाता है ।

संगीत रत्नाकर के अनुसार , “ ताल वह है जिसमें नृत्य , वाद्य एवं गीत प्रतिष्ठित रहते हैं । ” प्रतिष्ठा का अर्थ होता है – व्यवस्थित करना , स्थिरता प्रदान करना ।
भरतमुनि के अनुसार , “ संगीत में काल मापने के साधन को ‘ ताल ‘ कहते हैं , जिस प्रकार भाषा में व्याकरण की आवश्यकता होती है , उसी प्रकार संगीत का मुख्य पहलू ताल है । ’’

संगीत में ताल की आवश्यकता

• बिना ताल के संगीत अधूरा होता है । ताल के बिना स्वरों का आनन्द हृदय में उल्लास का सृजन करने में असमर्थ होता है । यदि मानव अनिबद्ध ( तालविहीन ) संगीत ही सुनता रहे , तो हृदय में उदासीनता आने लगती है । दूसरी ओर जैसे ही ताल , शब्द एवं स्वरों का समन्व होता है , हृदय में उल्लास आ जाता है ।

• संगीत में छन्द तथा ताल ही वास्तव में स्वरों को गति प्रदान करते हैं । ताल , संगीत को एक निश्चित नियम या समय के बन्धन में बाँधती है । ताल ही संगीत में विभिन्न सौन्दर्यपूर्ण चलन – शैलियों का विकास करती है । ताल संगीत को अनुशासित कर उसके सुगठित रूप एवं चामत्कारिकता से श्रोताओं को आत्म – विभोर करती है । यह ताल ही है , जिसके द्वारा प्राचीन तथा वर्तमान संगीत को स्वर तथा बोल लिपि द्वारा भविष्य के लिए सुरक्षित रखना सम्भव हुआ है । 

ताल की संरचना

ताल संरचना के आधार पर मुख्यतः दो प्रकार की तालों का वर्णन मिलता है जो निम्न प्रकार हैं । 1. समपदी तालें 2. विषमपदी तालें

Advertisement

संगीत में समपदी ताल किसे कहते हैं ?

इन तालों में सभी इस प्रकार की तालें आती हैं , जिनके पद समान होते हैं अर्थात् जिनके हर एक विभाग में मात्राओं की समान संख्याओं का प्रयोग किया जाता है । उन्हें समपदी ताल कहा जाता है , इसके अन्तर्गत निम्नलिखित तालें आती हैं ।

विषमपदी ताल किसे कहते हैं ?

इसके अन्तर्गत वे सभी तालें आती हैं , जिनके पद असमान हों अर्थात् जिनके विभागों में अलग – अलग दो प्रकार की मात्राओं एवं संख्याओं का प्रयोग होता हो , उन्हें विषमपदी ताल कहते हैं । विषमपदी तालों को अर्द्धसमपदी ताल भी कहा जाता है । इसके अन्तर्गत निम्नलिखित तालों का प्रयोग किया जाता है

Advertisement
Advertisement

ताल के 10 प्राण क्या हैं ? दस Praan of TaaL

आगे आने वाले लेख के लिए वेबसाइट को जरूर सब्सक्राइब करें । सप्त स्वर ज्ञान से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Advertisement
Advertisement
Share the Knowledge
Exit mobile version