Site icon सप्त स्वर ज्ञान

रामशंकर दास जीवनी Biography in Hindi, सम्मान Ramshankar Das

रामशंकर दास जीवनी Biography

रामशंकर दास की जीवनी Biography of Ramshankar Das

रामशंकर दास जीवनी Biography • देश के सुप्रसिद्ध पखावज वादक एवं अपने उपनाम ‘ पागलदास ‘ से प्रसिद्ध रामशंकर दास का जन्म 15 अगस्त , 1920 को उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के मझौली गाँव में हुआ था ।

• ये पखावज वादन के साथ – साथ गायन की भी शिक्षा प्राप्त करते रहे तथा इनके गुरुओं में सर्वश्री रामकृष्ण दास , स्वामी भगवानदास , श्रीराम मोहिनी शरण , बाबा नेपाल सिंह तथा पण्डित सन्तशरण मस्त का नाम उल्लेखनीय हैं । पखावज वादन में ये कुदऊ सिंह घराना तथा अवधी घराने का प्रतिनिधित्व करते थे ।

• पागलदास जी का निधन 20 जनवरी , 1997 को अयोध्या में हुआ ।

संगीत में योगदान

सम्मान • पुरस्कार

● पागलदास जी को पखावज में योगदान के लिए विभिन्न पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया ; जैसे – उत्तर प्रदेश संगीत नाटक पुरस्कार – वर्ष 1988 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार

प्रमुख वादक कलाकार ( भारतीय संगीत में ) Vadak / Instrumentalist

ये हैं हमारे संगीत रत्न – इन्हे भी पढ़ें –

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Share the Knowledge
Exit mobile version