महमूद धौलपुरी की जीवनी Biography of Mahmood Dholpuri
महमूद धौलपुरी जीवनी Biography – महमूद धौलपुरी का जन्म 23 मार्च 1954 में हुआ था । इनको प्रारम्भिक शिक्षा इनके दादा प्रसिद्ध सारंगीवादक बुद्धा खान से प्राप्त हुई । इनका प्रारम्भिक प्रशिक्षण सारंगी वादन में हुआ ।
• दिल्ली घराने के उस्ताद नासिर अहमद खान से इन्होंने हारमोनियम का प्रशिक्षण प्राप्त किया था ।
• महमूद धौलपुरी साँस की बीमारी से पीड़ित थे जिस कारण इन्होंने दिल्ली के सेण्ट स्टीफन अस्पताल 25 मई , 2011 को आखिरी साँस ली ।
संगीत में योगदान
- महमूद धौलपुरी हिन्दुस्तानी संगीतकार थे , जिन्हें हारमोनियम के प्रमुख प्रतिपादक के रूप में जाना जाता है ।
- इन्होंने पण्डित राजन – साजन मिश्र की जोड़ी के साथ ‘ राग ललित ‘ नाम से एक एलबम बनाया और प्रदर्शन किया ।
- महमूद धौलपुरी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के कला एवं संगीत विभाग अध्यापन का भी कार्य किया ।
- एक मुसलमान के घर पैदा हुए महमूद धौलपुरी ने कई वर्षों तक दिल्ली के एक मन्दिर में अपना जीवन व्यतीत किया तथा अपने संगीत के माध्यम से साम्प्रदायिक ताकतों के खिलाफ आवाज उठाई ।
- इन्होंने विभिन्न कलाकारों के साथ युगलबन्दी कार्यक्रम का भी प्रदर्शन किया , जिनमें भीमसेन जोशी , जसराज , गिरिजा देवी , किशोरी अमोनकर प्रसिद्ध तबला वादक जाकिर हुसैन इत्यादि शामिल थे ।
सम्मान • पुरस्कार
• संगीत में इनके योगदान के लिए भारत सरकार ने इन्हें वर्ष 2006 पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया । पद्मश्री प्राप्त करने वाले ये प्रथम हारमोनियम वादक हैं ।
- बृहद्देशी मतंग मुनि कृत ग्रन्थ ” Brihaddeshi” by matanga muni
- amir khusro biography in Hindi अमीर खुसरो का जीवन परिचय
- Tansen Biography in Hindi तानसेन का जीवन परिचय
- शारंगदेव “संगीत रत्नाकर” Sharangdev’s sangeet ratnakar
- संगीत पारिजात अहोबल रचित ग्रंथ Sangeet Parijat by Ahobal
- Sangeet Raj by maharana Kumbha in hindi महाराणा कुंभा द्वारा रचित संगीत राज
- Pandit Omkarnath Thakur Biography पंडित ओमकारनाथ ठाकुर जीवनी
इस अध्याय में बस इतना ही, कृपया इसे शेयर करें सब्सक्राइब करें और बने रहें सप्त स्वर ज्ञान के साथ । धन्यवाद ।
Advertisement
Advertisement
Advertisement