Site icon सप्त स्वर ज्ञान

महमूद धौलपुरी जीवनी Biography in Hindi, सम्मान Mahmood Dholpuri

महमूद धौलपुरी जीवनी Biography

महमूद धौलपुरी की जीवनी Biography of Mahmood Dholpuri

महमूद धौलपुरी जीवनी Biography  – महमूद धौलपुरी का जन्म 23 मार्च 1954 में हुआ था । इनको प्रारम्भिक शिक्षा इनके दादा प्रसिद्ध सारंगीवादक बुद्धा खान से प्राप्त हुई । इनका प्रारम्भिक प्रशिक्षण सारंगी वादन में हुआ ।

• दिल्ली घराने के उस्ताद नासिर अहमद खान से इन्होंने हारमोनियम का प्रशिक्षण प्राप्त किया था ।

• महमूद धौलपुरी साँस की बीमारी से पीड़ित थे जिस कारण इन्होंने दिल्ली के सेण्ट स्टीफन अस्पताल 25 मई , 2011 को आखिरी साँस ली ।

संगीत में योगदान

सम्मान • पुरस्कार

• संगीत में इनके योगदान के लिए भारत सरकार ने इन्हें वर्ष 2006 पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया । पद्मश्री प्राप्त करने वाले ये प्रथम हारमोनियम वादक हैं । 

इस अध्याय में बस इतना ही, कृपया इसे शेयर करें सब्सक्राइब करें और बने रहें सप्त स्वर ज्ञान के साथ । धन्यवाद ।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Share the Knowledge
Exit mobile version