Site icon सप्त स्वर ज्ञान

ग्रैमी पुरस्कार क्या है ? Grammy Award

ग्रैमी पुरस्कार क्या है ?

ग्रैमी पुरस्कार क्या है ?

ग्रैमी अवार्ड से अनेक भारतीय कलाकारों को भी पुरस्कृत किया गया है ।

ग्रैमी अवार्ड से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय कलाकार पं . रविशंकर थे । उन्हें वर्ष 1968 में संगीत के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए ग्रैमी अवार्ड से सम्मानित किया गया है ।

Grammy Award Kya hai ?

क्या है ग्रैमी पुरस्कार ?

यह पुरस्कार अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विख्यात संगीत एवं कला के क्षेत्र में दिया जाने वाला अवार्ड है ।

ग्रैमी अवार्ड से सम्मानित अन्य भारतीय कलाकारों की सूची निम्न है –

पं० रविशंकर एवं जुबिन मेहता को क्रमश : चार एवं तीन बार ग्रैमी अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है । भारतीय संगीत को वैश्विक पहचान दिलवाने में पं . रविशंकर , जुबिन मेहता एवं जाकिर हुसैन की भूमिका महत्त्वपूर्ण रही है ।

भारत रत्न पुरस्कार सूचि – Bharat Ratna

Advertisement

पद्म पुरस्कार ( पद्म विभूषण, पद्म भूषण, पद्मश्री ) Padma Puraskar

इस अध्याय में बस इतना ही । कृपया सब्सक्राइब करें , शेयर करें संगीत प्रेमी मित्रों के साथ , सप्त_स्वर_ज्ञान से जुड़ने के लिए ह्रदय से धन्यवाद ।

Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement
Share the Knowledge
Exit mobile version