Site icon सप्त स्वर ज्ञान

अप्पा जलगाँवकर जीवनी Biography in Hindi, सम्मान Appa Jalgaonkar

अप्पा जलगाँवकर जीवनी Biography

अप्पा जलगाँवकर की जीवनी Biography of Appa Jalgaonkar

अप्पा जलगाँवकर जीवनी Biography – अप्पा जलगाँवकर का जन्म वर्ष 1926 में महाराष्ट्र के जलगाँव में हुआ था । इनका असली नाम सखाराम प्रभाकर जलगाँवकर था , लेकिन संगीत मण्डली में इनको ‘ अप्पा ‘ कहा जाता था । .

इन्होंने संगीत की शिक्षा ‘ तानरस घराने ‘ के ध्रुपद – धमार गायक बालकृष्ण बुआ जी और शाबु खान से प्राप्त की थी ।

अप्पा जलगाँवकर का निधन 16 सितम्बर , 2009 को पुणे , महाराष्ट्र में हुआ ।

संगीत में योगदान

प्रसिद्ध हारमोनियम वादक जलगाँवकर ने हारमोनियम का प्रदर्शन विभिन्न संगीत समारोहों में एकल तथा जुगलबन्दी के रूप में किया ।

इन्होंने उस समय के प्रमुख संगीतकारों और गायकों के साथ जुगलबन्दी कार्यक्रम का प्रदर्शन किया , जिनमें बड़े गुलाम अली खान , आमिर खान , पण्डित भीमसेन जोशी , हीराबाई बड़ोदकर , रोशनआरा बेगम , गँगूबाई हंगल इत्यादि थे । इन्होंने अपने एकल प्रदर्शन की कई कैसेट और रिकॉर्डिंग तैयार कीं । 

सम्मान • पुरस्कार

• श्री सखाराम प्रभाकर जलगांवकर को हिन्दुस्तानी सगीत वाद्ययन्त्र में उनके योगदान के लिए संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।

Advertisement

ये हैं हमारे संगीत रत्न – इन्हे भी पढ़ें –

संगीत में निम्नलिखित शब्द ( कलावन्त, गीति, बानी, गीत, पंडित, वाग्गेयकार, नायक, गायक, अल्पत्व – बहुत्व, निबद्ध, रागालाप, स्वस्थान नियम का आलाप, आलिप्तगान, परमेल, अध्वदर्शक स्वर, मुखचालन, आक्षिप्तिका, न्यास और ग्रह, अपन्यास स्वर, सन्यास और विन्यास, विदारी, गमक, तिरोभाव – आविर्भाव ) की परिभाषा

Advertisement
Advertisement

इस अध्याय में बस इतना ही, कृपया इसे शेयर करें सब्सक्राइब करें और बने रहें सप्त स्वर ज्ञान के साथ । धन्यवाद ।

Advertisement
Advertisement
Share the Knowledge
Exit mobile version