उस्ताद अमजद अली खाँ की जीवनी Biography of Amjad Ali Khan
उस्ताद अमजद अली खाँ जीवनी Biography in Hindi • उस्ताद अमजद अली खाँ देश के विलक्षण सरोद वादक हैं ।
- इनका जन्म 9 अक्टूबर , 1945 को ग्वालियर संगीत घराने में हुआ ।
- इनके पिता उस्ताद हाफिज अली खां विख्यात सरोद वादक थे और इन्होंने ‘ रबाब ‘ को वर्तमान सरोद में परिणत किया ।
- इनकी शिक्षा इनके पिता उस्ताद हाफिज अली खाँ द्वारा 5 वर्ष की आयु से ही आरम्भ कर दी गई और इन्हें सरोद के रहस्यों से परिचित कराना शुरू कर दिया था । 10 वर्ष की आयु में उन्होंने सार्वजनिक मंच से पहला प्रदर्शन किया ।
- 10 वर्ष की आयु में ही यूगोस्लाविया के राष्ट्रपति मार्शल टीटो तथा भारतीय राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद के ग्वालियर आगमन पर उनके समक्ष सरोद वादन करके उनका आशीर्वाद प्राप्त किया ।
संगीत में योगदान
- सरोद के महान् संगीतकार उस्ताद हाफिज अली खाँ के बेटे अमजद अली को सरोद विरासत में मिला । अमजद अली खाँ की खूबी यह है कि इन्होंने इस विरासत को अपनी कला से और समृद्ध किया । सरोद जैसे : वाद्य में सपाट तानों का प्रयोग उनका बहुत चुनौती भरा कार्य है ।
- मुश्किल इनके वादन में पिता की शैली के दर्शन होते हैं , जिनमें इकहरी तानें , गायक झाला , ख्याल को बढ़त , लयकारी आदि कार्य सराहनीय है ।
- हिन्दुस्तानी संगीत के प्रचलित और अप्रचलित रागों को बजाने के अतिरिक्त इन्होंने कई रागों का सृजन किया और दूसरे अँचलों की धुनों को अपने संगीत में समायोजित किया ।
- सेनिया बीनकर घराने की शुद्धता को कायम रखते हुए उस्ताद अमजद अली खाँ ने हरिप्रिया , सुहाग भैरव , विभावकारी चन्द्रध्वनि , मन्दसमीर किरण रंजनी आदि नए रागों का सृजन किया ।
- प्रधानमन्त्री श्रीमती इन्दिरा गाँधी को श्रद्धांजलि के रूप में आपने राग प्रियदर्शनी तथा महात्मा गाँधी की 120 वीं जयन्ती पर ‘ राग बापू कौस ‘ सृजन किया तथा राजीव गाँधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इन्होंने रा कमलश्री ‘ की रचना की ।
- उस्ताद अमजद अली खाँ ने देश – विदेश के अनेक महत्त्वपूर्ण संगीत केन्द्रों में प्रदर्शन किया ; जिनमें कुछ प्रमुख हैं – रॉयल अल्बर्ट हॉल , कैनेडी सेण्टर , हाउस ऑफ कॉमन्स , फ्रैंकफर्ट का मोजार्ट हॉल , सिंफनी सेण्टर , ऑस्ट्रेलिया के सेण्ट जेम्स पैलेस और ओपेरा हाउसा इनके प्रमुख शिष्यों में उनके दो पुत्र अमान अली बंगश तथा अयान अली शिकागो बंगश है ।
सम्मान • पुरस्कार
- उस्ताद अमजद अली खाँ को उनके सरोद वादन के लिए देश – विदेश विभिन्न पुरस्कारों द्वारा सम्मानित किया गया , जिनमें कुछ प्रमुख हैं
- -वर्ष 1970 में यूनेस्को अवार्ड
- -वर्ष 1971 में द्वितीय एशियाई रुस्तम पुरस्कार
- वर्ष 1975 में पद्मश्री सम्मान
- वर्ष 1989 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार
- वर्ष 1989 में तानसेन सम्मान
- वर्ष 1991 में पद्म भूषण
- वर्ष 2001 में पद्म विभूषण आदि –
… …Biography- Books … …
- बृहद्देशी मतंग मुनि कृत ग्रन्थ ” Brihaddeshi” by matanga muni
- amir khusro biography in Hindi अमीर खुसरो का जीवन परिचय
- Tansen Biography in Hindi तानसेन का जीवन परिचय
- शारंगदेव “संगीत रत्नाकर” Sharangdev’s sangeet ratnakar
- संगीत पारिजात अहोबल रचित ग्रंथ Sangeet Parijat by Ahobal
- Sangeet Raj by maharana Kumbha in hindi महाराणा कुंभा द्वारा रचित संगीत राज
- Pandit Omkarnath Thakur Biography पंडित ओमकारनाथ ठाकुर जीवनी
Advertisement