Binaural का मतलब है 2 कान (Ears)

आप जानते हैं म्यूजिक, Sound  Wave के रूप में Travel करता है।

Binaural Beats दो अलग-अलग Frequency की Wave को आपके अलग-अलग कान में डालकर आपके दिमाग में पहुंचाता है। 

उनमें से एक की आवृति (Frequency) दूसरी से ज्यादा होती है। 

ऊँची आवृति (High Frequency) और नीची आवृति (Low Frequency) वाली Beats के बीच अंतर होता है। 

उस अंतर के कारण हमारा बांया और दांया दिमाग आपस में संवाद (Communicate) करते हैं। 

फिर आवृति (Frequency) के अंतर की वजह से बांया और दांया दिमाग के बीच सामंजस्य बनता है।

उस सामंजस्य की वजह से हमारे शरीर में मौजूद कॉर्टिकल (Cortical) नाम के हार्मोन का लेवल कम होता है। जिससे तनाव और चिंता (Anxiety) दूर होती है 

सेक्स ड्राइव और फर्टिलिटी बढ़ती है और आपका IQ “intelligence quotient” / बुद्धि बढ़ता है ।

एक स्टडी ने यह भी प्रूफ किया कि जिन्होंने Binaural Beats की प्रैक्टिस की है उनका आईक्यू (IQ) 23 % इम्प्रूव हुआ।