वाद्य यंत्रों  के वर्गीकरण के सरलतम रूप में जाने के लिए भारतीय संगीत में सबसे अधिक स्वीकार्य वर्गीकरण ऋषि भरत का नाट्यशास्त्र द्वारा प्रस्तावित है। जिसमें चार श्रेणियों का उल्लेख है।

वाद्य यंत्रों का वर्गीकरण

वाद्य यंत्रों के 4 प्रकार Musical Instruments

Scribbled Underline 2

02 सुषिर वाद्य(Wind Instrument) / AEROPHONES)

03 अवनद्ध वाद्य( CHARMAJ / MEMBROPHONES)

04 घन वाद्य(IDIOPHONES)

01 तंतु वाद्य (String Instrument ) / CHORDOPHONES 

तंतु वाद्य  (String Instrument) / CHORDOPHONES

तंतु वाद्य  (String Instrument) / CHORDOPHONES

पहला उपकरण जो ऋषि भरत ने कहा है, वह है तंतु वाद्य। ये वे वाद्य यन्त्र के प्रकार हैं जिनमें तार लगे होते हैं।

Scribbled Underline

1.

इसके आगे तंतु वाद्य को “ तत् वाद्य और वितत् वाद्य  ” में वर्गीकृत किया जा सकता है।

तंतु वाद्य 

तत् (with frets) वाद्य

वितत् (without frets) वाद्य

Scribbled Arrow
White Line
Scribbled Arrow

तत वाद्य वैसे वाद्यंत्र हैं जिसमे Frets होते हैं तथा जिन्हे हम अपने अँगुलियों के नाखूनों की मदद से बजाते हैं । जैसे वीणा, सितार

तत्(frets) वाद्य 

Scribbled Underline 2

वितत् वाद्य – ये वैसे वाद्य यंत्र हैं जिसमे frets नहीं होते हैं । जैसे – सरोद

वितत् वाद्य 

Scribbled Underline 2

शंख(Conch)

बांसुरी(Flute)

Scribbled Underline 2

2.

सुषिर वाद्य / AEROPHONES

दूसरी प्रमुख वाद्य यंत्र की श्रेणी सुषिर वाद्य की है।  सुषिर वाद्य ( Wind Instrument  ) ऐसे वाद्ययंत्र होते हैं जिसे फूंक मारकर बजाया जाता है।

प्राकृतिक सुषिर वाद्य यंत्र

सबसे लोकप्रिय फूंक सुषिर वाद्य

 उदहारण –

Scribbled Underline 2

मृदंगम

तबला

3.

तीसरी प्रमुख वाद्य यंत्र की श्रेणी अवनद्ध वाद्य की है ।  इस प्रकार के वाद्य यन्त्र में जानवरों की त्वचा की एक परत होती है जो ध्वनि उत्पादन में मदद करती है। यह हथेलियों और अंगुलियों का उपयोग करके बजाया जाता है ।

अवनद्ध वाद्य  / MEMBROPHONES 

कर्नाटिक वाद्य यंत्र 

हिंदुस्तानी वाद्ययंत्र   

 उदहारण –

Scribbled Underline 2

घटम (ghatam)

मंजीरा और करताल

4.

चौथी प्रमुख वाद्य यंत्र की श्रेणी घन वाद्य की है।  इन उपकरणों का शरीर धातु तथा मिट्टी जैसी ठोस सामग्री से बना होता है।

घन वाद्य ( IDIOPHONES )

कर्नाटिक वाद्य यंत्र 

कुछ और उदहारण है 

 उदहारण –