Site icon सप्त स्वर ज्ञान

राग रागिनी वर्गीकरण के मत shiv, krisna, bharat, hanuman-Raag Ragini

राग रागिनी

राग रागिनी वर्गीकरण – मध्यकाल की यह ख़ास बात थी कि कुछ रागों को स्त्री तो कुछ को पुरूष मानकर रागों की वंश – परम्परा मानी गई । इसी विचारधारा के आधार पर राग – रागिनी पद्धति का जन्म हुआ ।

यह पद्धति एक मत नहीं रहा और मुख्य चार मत हो गये ।

हिंदुस्तानी संगीत में राग रागिनी वर्गीकरण के मत

प्रथम दो मत के अनुसार प्रत्येक राग की 6-6 रागनियाँ तथा अन्तिम दो मत के अनुसार प्रत्येक की 5-5 रागनियाँ मानी जाती थीं । इन रागों के 8-8 पुत्र चारों मतों द्वारा माने गए थे । इस प्रकार प्रथम दो मत के अनुसार 6 राग तथा 36 रागिनियाँ और अन्तिम दो मतानुसार 6 राग तथा 30 रागनियाँ मानी जाती थीं । चारों मतों का विवरण इस प्रकार है –

राग रागिनी वर्गीकरण के 4 मत

शिव मत के 6 राग और 36 रागिनियाँ

( 1 ) श्री- मालश्री , त्रिवेणी , गौरी , केदारी , मधुमाधवी , पहाड़िका ।

( 2 ) बसन्त- देशी , देवगिरी , वराटी , टोड़िका , ललिता , हिंदोली ।

( 3 ) भैरव- भैरवी , गुजरी , रामकिरी , गुणकिरी , बंगाली , सैंधवी ।

Advertisement

( 4 ) पंचम- विभाषा , भूपाली , कर्णाटी , नड़हंसिका , पालवी , पटमंजरी ।

( 5 ) वृहन्नाट- कामोदी , कल्याणी , अमरी , नाटिका , सारंगी , नट्टहम्बीरा ।

Advertisement
Advertisement

( 6 ) मेघ- मल्लारी , सोरठी , सावेरी , कोशिकी , गंधारी , हरश्रृंगार ।

कृष्ण मत के 6 राग और 36 रागिनियाँ

( 1 ) श्री- गौरी , कोलाहल , धवल , वरोराजी , मालकोश , देवगंधार ।

Advertisement

( 2 ) बसन्त- अधाली , गुणकली , पटमंजरी , गौड़गिरी , धांकी , देवसाग ।

( 3 ) भैरव- भैरवी , गुर्जरी , बिलावली , बिहाग , कर्नाट , कानड़ा ।

Advertisement

( 4 ) पंचम- त्रिवेणी , हस्ततरेतहा , अहीरी , कोकम , बेरारी , आसावरी ।

( 5 ) नटनारायण- तिबन्की , त्रिलंगी , पूर्वी , गांधारी , रामा , सिंधु

( 6 ) मेघ- बंगाली , मधुरा , कामोद , धनाश्री , देवतीर्थी , दिवाली ।

भरत मत के 6 राग व 30 रागिनियाँ

( 1 ) भैरव- मधुमाधवी , ललिता , बरोरी , भैरवी , बहुली ।

Advertisement

( 2 ) मालकोश- गुर्जरी , विद्यावती , तोड़ी , खम्बावती , ककुभ ।

( 3 ) हिंडोल- रामकली , मालवी , आसावरी , देवरी , केकी ।

Advertisement

( 4 ) दीपक- केदारी , गौरी , रुद्रावती , कामोद , गुर्जरी ।

( 5 ) श्री- सैंधवी , काफी , ठुमरी , विचित्रा , सोहनी ।

Advertisement

( 6 ) मेघ- मल्लारी , सारंग , देशी , रतिवल्लभा , कानरा । 

हनुमान मत के 6 राग व 30 रागिनियाँ

( 1 ) भैरव- मध्यामादि , भैरवी , बंगाली , बराटिका , सैंधवी ।

( 2 ) कौशिक- तोड़ी , खम्बावती , गोरी , गुणक्री , ककुभ ।

( 3 ) हिंदोल- बेलावली , रामकिरी , देशाटया , पख्मंजरी , ललिता ।

Advertisement
Advertisement

( 4 ) दीपक- केदारी , कानड़ा , देशी , कामोदी , नाटिका ।

( 5 ) श्री- बासन्ती , मालवी , मालश्री , धनासिक , आसावरी ।

( 6 ) मेघ- मल्लारी , देशकारी , भूपाली , गुर्जरी , टंका ।

कौशिक का आधुनिक नाम मालकोश है ।

राग की जाति व उनका नामकरण तथा रागों का वर्गीकरण Raag ki Jaati

इस प्रकार राग – रागनियों की वंशावली चल पड़ी । उपर्युक्त चारों मतों में श्री , भैरव तथा हिंडोल इन तीन रागों को मुख्य 6 रागों में तो सम्मिलित किया गया , किन्तु आगे चलकर किन्हीं भी दो वर्गीकरणों में समता नहीं रही । आज यह बताना बड़ा ही मुश्किल है कि राग – रागिनी पद्धति में स्वर – साम्य , स्वरूप – साम्य अथवा दोनों का ध्यान रखा गया था, क्योंकि मध्यकालीन राग – रागिनियाँ आधुनिक रागों से भिन्न थीं ।

Advertisement
Advertisement

राग वर्गीकरण का इतिहास काल – Raga/Raag Classification

Advertisement
Advertisement
Share the Knowledge
Exit mobile version