Site icon सप्त स्वर ज्ञान

लिखने की शुरुआत कब करें, कैसे करें ? गीत लेखन/Lyrics writing Series Part-2

लिखने-की-शुरुआत

LYRICS WRITING

लिखने की शुरुआत – दोस्तों लिरिक्स राइटिंग कुछ ऐसा टॉपिक है है जिसे दो चार पन्नो में नहीं सिखाया जा सकता । गाना लिखना , कविता लिखना , या शायरी लिखना सब कहीं न कहीं एक सामान हैं । इनमे कोई अंतर नहीं , किसी कविता को अगर धुन से पिरो दिया जाये तो गाना कहलाता है । अगर किसी गाने को पढ़ा जाये बिना सुर के तो वह कविता है । शायरी, कविता तथा गाने में तुक मिलना भी सामान है ।

आप कुछ महीने में लिखने के तरीकों के बारे में जान सकते हो । पर अच्छा लिखना आपको सीखना पड़ेगा । मतलब आपको लिखने का अभ्यास करना पड़ेगा । आपको कई चीजों पर धयान देना होगा , शब्दों पर , लोगों की बातों पर । आपको किताबें पढ़नी होगी जितनी हो सके उतनी । तब एक समय के बाद लिखना शुरू करना होगा ।

लिरिक्स राइटिंग क्या है ? गीत लेखन/Lyrics writing Series Part-1

लिखना कब शुरू करें ? लिखने की शुरुआत कब करें ?

दोस्तों अगर आपने अभी तक कुछ भी नहीं लिखा है या थोड़ा बहुत लिखा है । आपने खुद को जान लिया है कि आप कितने पानी में हो । अगर आपने कुछ भी नहीं लिखा है तो ठीक है । और जिन्होंने कुछ लिखा है पर अब उनकी कलम रुक गयी है । अब कुछ लिखा नहीं जा रहा या ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मै जबरदस्ती लिख रहा हूँ । दोनों ही स्थिति में हमे क्या करना चाहिए ?

दोस्तों ये एक मात्र , बेहतरीन उपाय है की आप पढ़ना शुरू कर दे । क्या पढ़े ? जवाब है – जो भी मिल जाये पढ़ लीजिये , आप जिस भाषा में लिखते हैं उस भाषा में जो भी किताबें आपको मिले उसे पढ़ना शुरू कर दें । आप जितना ज्यादा पढ़ेंगे उतना बेहतर लिख पाएंगे । किताबों पर अगर कुछ राय चाहिए तो कमेंट करके बताइये

अगर आप लिखने में दूर तक जाना चाहते हो तो आपको खुद से एक वादा करना होगा कि आप 6-12 महीने तक पढ़ते रहेंगे । और जबतक आप पढ़ते रहेंगे आप कुछ भी नहीं लिखेंगे । आपके द्वारा तय सीमा के बाद ही आप लिखना शुरू करेंगे । ऐसा करने से आपका दिमाग शब्दों के साथ खेलेगा , कुछ याद करेगा, कुछ भूलेगा । और जब आप लिखना प्रारम्भ करोगे तब आपको पता चलेगा कि यह कितना फायदेमंद साबित हुआ आपके लिए ।

Advertisement

पढ़ने के फायदे

पढ़ने के कई सारे फायदे है ।

लिखने की शुरुआत

आप उलझन में हो कि लिखने कि शुरुआत कब करूँ ? कहाँ से करूँ ? कैसे करूँ ? इतनी सारी चीजें हैं , बातें हैं , मुद्दे हैं । क्या लिखूं ? किस विषय पर लिखूं ? कैसे तय करूँ ?

Advertisement
Advertisement

गाना लिखने की शुरुआत कभी भी कहीं से भी हो सकती है । अभी आप जानना चाहते है की गाना लिखने की शुरुआत कैसे करें जबकि आप इसकी शुरुआत कर चुके हैं । हो सकता है आपने अभी अभी शुरुआत कर दी है या आप काफी पहले इसकी शुरुआत कर चुके हैं ।

दरअसल आप यह जानना चाहते हैं कि आप अपना / अपनी पहली नज़्म , कविता , कहानी , गाना लिखने की शुरुआत कैसे करूँ, कहाँ से करूँ ? कैसी पंक्ति लिखूं ?

Advertisement

क्या लिखूं ?

क्या कुछ गंभीर लिखूं ? या कुछ दर्द , या फिर कुछ प्यार भरी लिखूं या चटपटी ? आप उलझन में हो, कन्फ्यूज्ड हो ?

अगर आपने तय कर लिया कि कैसी पंक्ति लिखूं , जैसे आपने प्यारभरी लाइन्स लिखना तय किया । पर अब आपको यह तय करना है कि किस विषय पर लिखूं ? अब आप ज़रा और उलझ गए ।

Advertisement

किस विषय पर लिखूं ?

अगर आपने विषय तय कर लिया कि प्यार पे लिखना है तो अब सवाल है – किस तरह का प्यार क्या आप प्रेमी जोड़े के प्यार पर लिखना चाहते हैं , या माँ – बेटा, पिता – पुत्री , दोस्तों का प्यार , परिवार, अनजान , प्रकृति से प्यार , इंसान का जानवरों से प्यार , जानवरों का जानवरों से प्यार , ईश्वर से प्यार , सजीव से प्यार, निर्जीव से प्यार इत्यादि कई कई तरह के प्यार हैं । अब आप ज़रा सा और उलझ रहे हो ।

पाठकों , आपको तय करना है आप किस एहसास को दर्शाना चाहते हो , किस तरह की बातें आप लिखना चाहते हो,

तय करें ?

आपने अभी तक जो भी तय किया सब बढ़िया है पर अब सवाल ये उठता है कि कितना गहरा । कितनी गहरायी पर आप पहुंचना चाहते हो , कितनी दूर तक आप जाना चाहते हो यह सब आपपर निर्भर है । ये आप हो , ये आपका सफर है, तय भी आप ही करोगे । आप ज़रा और उलझ गए ।

अपनी इच्छा के अनुसार यह तय करें कि आप क्या कहना चाहते हो ? आपको क्या कहना है ?

Advertisement

आपको क्या कहना है ?

आपके एहसास आपके जज्बात , आपका अंतर्मन आपका विश्वास।

कितनी दूर कहाँ तक , अच्छा बुरा , सुख – दुःख,

Advertisement

अँधेरे उजाले , कोहरा इन्ही के बीच रहना है,

या तो ये सिर्फ सोना है, या फिर ये गहना है

Advertisement

जो भी हो जैसा भी सब, तय आपको ही करना है

कुछ सोचना है, कुछ समझना है, जानते हो, या फिर जानना है

सोंच लो सब, अब , आपको क्या- क्या कहना है ।

एक नज़र से कहा जाये तो बस यही करना है । इसी को हम लिखना कहेंगे । सामान्य है , बस इतनी ही बात है ।

Advertisement
Advertisement

ऊपर कही गयी सारी बातों को आप अपने दिनचर्या में जोड़ ले , इनका अनुसरण करें । आप जरूर बेहतर लिख पाएंगे । लिरिक्स राइटिंग पर मै और भी लेख लेकर आने वाला हूँ । बने रहे सप्त स्वर ज्ञान के इस सफर में । आपका धन्यवाद ।

अगर आप लिखना चाहते हैं तो आपको अच्छे लेखक को पढ़ना पड़ेगा। अगर आप अपनी पहली किताब ढूंढ रहे हो, विचार कर रहे हो कि कौन सी किताब से शुरुआत करूँ तो मेरे पास आपके लिए एक किताब है। यह किताब लेखक/ शायर के 5 किताबों के बेहतरीन गजलों का संग्रह है। नीचे देखें ( तस्वीर पर क्लिक करें Amazon पर खरीदें )

Advertisement
Share the Knowledge
Exit mobile version