Site icon सप्त स्वर ज्ञान

How to Tune Guitar without Tuner in हिंदी

how to tune guitar without Tuner

How to Tune Guitar without Tuner – थोड़े अभ्यास के साथ आपको अपने इंस्ट्रूमेंट को धुन में रखने में हमेशा मदद करेगा । गिटार ट्यून करनेे का तरीका सीख जाएंगे। यह सच है कि गाने को अच्छी तरह से बजाने के लिए आवश्यक तकनीकों की आवश्यकता होती है । इसको सीखने में कुछ समय लगता है।

Ear Training to Tuning Guitar – बाजार में काफी सस्ता और बिलकुल छोटा सा फूंक टुयूनर भी उपलब्ध है । जिसमे 6 छेद होते है जो फूंक मारने से बजते हैं जोकि गिटार के 6 तारों के standard Tune से मेल खाते है । जिसे हम सुनकर अपने गिटार को Tune कर सकते हैं । तार की Frequency को सुन के गिटार Tune करने से आपकी Ear Training भी साथ साथ हो जाती है । वैसे आप बिना Tuner के भी गिटार Tune कर सकते हैं । कैसे …?

How to Tune Guitar without Tuner ? बिना Tuner के गिटार कैसे Tune करें ?

शायद गिटार सीखने का सबसे निराशाजनक पहलू यह है कि शुरू में ऐसा लगता है कि कुछ भी बजाना असंभव है ।कुछ ऐसा बजा पाना जो अच्छा आवाज करे । ज्यादातर नए गिटारवादकों (Beginners) के गिटार की आवाज खराब सुनाई देती है इसका असली कारण ये है कि उनका गिटार सही धुन / Tune में नहीं है। 

गिटार के तारों के नाम Strings Name

 सबसे पतले से सबसे मोटे गिटार के खुले तार ( Open String ) के नाम सबसे पतला से सबसे मोटी क्रमशः E-B-G-D-A-E इस प्रकार हैं :-

E – 1st सबसे पतला या सबसे ऊँचा सुर वाली स्ट्रिंग / String / तार है ।

B – 2nd स्ट्रिंग / String / तार है ।

Advertisement

G – 3rd स्ट्रिंग / String / तार है ।

D – 4th स्ट्रिंग / String / तार है ।

Advertisement
Advertisement

A – 5th स्ट्रिंग / String / तार है ।

E – 6th सबसे मोटी या सबसे निचले सुर वाली स्ट्रिंग / String / तार है ।

Advertisement

गिटार के प्रकार में कोई भी गिटार हो जैसे – Electric Guitar और Acoustic Guitar / Wooden guitar दोनों को Tune करने के लिए सबसे आम विधि है और आप इस विधि का उपयोग कभी भी कर सकते हैं ।

यूँ तो गिटार को tune  करने के लिए Guitar Tuner उपलब्ध हैं। Guitar Tune करने के कई और भी तरीके हैं । मगर बात हो रही है तब की जब कोई अन्य साधन या गिटार ट्यूनर आपके हाथ में नहीं है।

Advertisement

Guitar String या तार को Tune करने की प्रक्रिया

How to Tune Guitar without Tuner ?

नीचे Step by step प्रक्रिया बताई गयी है :-

Step 1

How to Tune Guitar without Tuner

सबसे पहले 1st string / तार को Tune करना अहम है , इसके बाद ही प्रक्रिया आगे बढ़ेगी । इसलिए 1st string / तार को

Step 2

Advertisement

1st string Tune होने के बाद हम 1st स्ट्रिंग को आधार मानते हुए 2nd स्ट्रिंग को Tune करेंगे ।

Step 3

Advertisement

2nd string Tune होने के बाद हम 2nd स्ट्रिंग को आधार मानते हुए 3rd स्ट्रिंग को Tune करेंगे ।

Step 4

Advertisement

3rd string Tune होने के बाद हम 3rd स्ट्रिंग को आधार मानते हुए 4th स्ट्रिंग को Tune करेंगे ।

Step 5

4th string Tune होने के बाद हम 4th स्ट्रिंग को आधार मानते हुए 5th स्ट्रिंग को Tune करेंगे ।

Step 6

Advertisement
Advertisement

5th string Tune होने के बाद हम 5th स्ट्रिंग को आधार मानते हुए 6th स्ट्रिंग को Tune करेंगे ।

इतना जानने के बाद अब जानते हैं How to Tune Guitar without Tuner Easily की प्रक्रिया

1st String या E String को Tune करने की प्रक्रिया

सबसे नीचे के तार या E String जिसे हम 1st स्ट्रिंग कहते हैं जितना सही हो सके Tune करें । किसी भी तरह से Guitar की पहली तार Tune हो जाये। संभावना है कि यह पूरी तरह से सही Tune नहीं होगा पर इसीको आधार मानके हम बाकी स्ट्रिंग्स को Tune कर पाएंगे । आपके पास कोई साधन नहीं है यथासंभव इसे अनुमान से सटीक बनाने की कोशिश करें ।

E String के Tune होने के बाद

Advertisement
Advertisement

2nd String या B String को Tune करने की प्रक्रिया

अपने बाएं हाथ की पहली उंगली को दूसरे तार या B String मतलब 2nd स्ट्रिंग के 5th Fret पर रखें । अब 1st तथा 2nd स्ट्रिंग को एक साथ बजाएं । 1st स्ट्रिंग के खुले आवाज का 2nd स्ट्रिंग या B-string के 5th Fret से निकल रही ध्वनि से मिलना जरूरी है ।

इसके लिए आप Tuning Keys को कसेंगे या ढीला करेंगे । ऐसा आप तब तक करें जब तक कि दोनों नोट समान न हो जाये । इस प्रकार आपका B-string Tune हो जाएगा ।

Advertisement

2nd String या B String के Tune होने के बाद

3rd String या G String को Tune करने की प्रक्रिया

अपने बाएं हाथ की पहली उंगली को तीसरे तार या G String मतलब 3rd स्ट्रिंग के 4th Fret पर रखें । अब 2nd तथा 3rd स्ट्रिंग को एक साथ बजाएं । 2nd स्ट्रिंग के खुले आवाज का 3rd स्ट्रिंग या G-string के 4th Fret से निकल रही ध्वनि से मिलना जरूरी है ।

इसके लिए आप Tuning Keys को कसेंगे या ढीला करेंगे । ऐसा आप तब तक करें जब तक कि दोनों नोट समान न हो जाये । इस प्रकार आपका G-string Tune हो जाएगा ।

Advertisement

3rd String या G String के Tune होने के बाद

4th String या D-String को Tune करने की प्रक्रिया

अपने बाएं हाथ की पहली उंगली को चौथे तार या D String मतलब 4th स्ट्रिंग के 5th Fret पर रखें । अब 3rd तथा 4th स्ट्रिंग को एक साथ बजाएं । 3rd स्ट्रिंग के खुले आवाज का 4th स्ट्रिंग या D-string के 5th Fret से निकल रही ध्वनि से मिलना जरूरी है ।

इसके लिए आप Tuning Keys को कसेंगे या ढीला करेंगे । ऐसा आप तब तक करें जब तक कि दोनों नोट समान न हो जाये । इस प्रकार आपका D-string Tune हो जाएगा ।

Advertisement
Advertisement

4th String या D String के Tune होने के बाद

Advertisement

5th String या A String को Tune करने की प्रक्रिया

अपने बाएं हाथ की पहली उंगली को पांचवे तार या A String मतलब 5th स्ट्रिंग के 5th Fret पर रखें । अब 4rd तथा 5th स्ट्रिंग को एक साथ बजाएं । 4rd स्ट्रिंग के खुले आवाज का 5th स्ट्रिंग या A-string के 5th Fret से निकल रही ध्वनि से मिलना जरूरी है ।

इसके लिए आप Tuning Keys को कसेंगे या ढीला करेंगे । ऐसा आप तब तक करें जब तक कि दोनों नोट समान न हो जाये । इस प्रकार आपका A-string Tune हो जाएगा ।

5th String या A String के Tune होने के बाद

6th String या E String को Tune करने की प्रक्रिया

अपने बाएं हाथ की पहली उंगली को छठे तार या E String मतलब 6th स्ट्रिंग के 5th Fret पर रखें । अब 5rd तथा 6th स्ट्रिंग को एक साथ बजाएं । 5rd स्ट्रिंग के खुले आवाज का 6th स्ट्रिंग या A-string के 5th Fret से निकल रही ध्वनि से मिलना जरूरी है ।

इसके लिए आप Tuning Keys को कसेंगे या ढीला करेंगे । ऐसा आप तब तक करें जब तक कि दोनों नोट समान न हो जाये । इस प्रकार आपका E-string Tune हो जाएगा ।

Advertisement
Advertisement

अब आपके गिटार tune होने के बाद आपके लिए ये जानना जरूरी है कि …

गिटार बजाना कैसे सीखें ? सीखने के Tips, तरीके ? कितने दिन में सीख सकते हैं ?

Advertisement

आशा करता हूँ ” How to Tune Guitar without Tuner Easily ” का ये Lesson आपको अच्छे से समझ आ गया होगा।

Buy Best Musical Instruments and Accessories <Click Here


Advertisement
Advertisement
Advertisement
Share the Knowledge
Exit mobile version