Site icon सप्त स्वर ज्ञान

Difference between Rabindra Sangeet and Classical Music in Hindi हिंदी में

Difference between Rabindra Sangeet and Classical Music

Difference between Rabindra Sangeet and Classical Music in Hindi – रविंद्र संगीत का सम्बन्ध सीधे तौर से गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर जी से तथा भारत के पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश से है । गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर जी जटिल रागों और छंदों को सरल रूप में प्रस्तुत करने में विश्वास रखते थे । इनके द्वारा कई जटिल संगीत और साहित्य को सरल बनाने का कार्य किया गया ।

शास्त्रीय संगीत और रवीन्द्र संगीत में अंतर

रवीन्द्र संगीत और शास्त्रीय संगीत में कई अंतर है जो नीचे दिए 11 बिंदु दिए गए हैं । इस अध्याय में हम जानेंगे की हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत , हिंदुस्तानी रविंद्र संगीत से किस प्रकार भिन्न है ।

Gurudev Rabindra Nath Tagore – गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर

Main difference between rabindra sangeet and classical music.

शास्त्रीय संगीत और रवीन्द्र संगीत में मुख्य अंतर

1. संगीत की यह धारा वैदिक युग से प्रवाहमान है , पंडित भरत तथा पंडित शारंगदेव के समय से ही शास्त्रीय संगीत विकसित रूप से प्रवाहमान है ।

2. संगीत कार्यक्रम को अलंकृत करने के लिए विभिन्न प्रकार के गमक मूर्छना प्रभृति का बहुत प्रयोग ।

.

3. दक्षिणी या कर्नाटक ताल में केवल ” भरी ‘ ही होते हैं । ‘ खाली ‘ नहीं होते ।

Advertisement

.

4. उत्तरी या हिन्दुस्तानी ताल पद्धति में प्रत्येक ताल में ‘ भरी ‘ और ‘ खाली ‘ यह दोनों चीजें होती हैं

Advertisement
Advertisement

.

5. शुद्ध थाट बिलावल माने जाते हैं एवं थाट संख्या कुल दस अभी तक मानी जा रही है।

Advertisement

.

6. शास्त्रीय संगीत के कुछ गीतों का प्रकार प्राचीन ‘ प्रबंध गायन से आया है ; जैसे – उत्तर भारत का ‘ ध्रुपद्र ‘ तथा दक्षिण भारत का कीर्तन ।

Advertisement

7. सुगम संगीत में गजल , भजन , चैती , सावन , कजरी , लोरी आदि गीतभेद प्रचलित हैं ।

.

.

.

Advertisement

8. ध्रुपद धमार की गायकी मीड़ प्रधान होती है । ख्यालों में भी राग विशेष पर मीड़ का काम निर्भर है । कई मीड़ प्रधान राग भी होते हैं जिन्हें मीड़ से गाया जाता है ।

.

Advertisement

9. शास्त्रीय संगीत में कलाकार का मुख्य लक्ष्य राग रूप स्पष्टीकरण रहता है ।

10. कार्यक्रम के प्रारंभ में आकार या नोम तोम का आलाप किया जाता है ।

Advertisement

.

11. रागरूप स्पष्टीकरण के लिए स्वर विस्तार लिया जाता .

1. रवीन्द्र संगीत 19 वीं शताब्दी से लगभग बंगला 1881 से प्रवाहमान है । .

.

Advertisement
Advertisement

2. अलंकार का बड़ा ही मर्यादित प्रयोग एवं अलंकार बाहुल्य का निषेध ।

.

3. जहां हिन्दुस्तानी तालों में रवीन्द्रनाथ ने गीत रचना की केवल उन्हीं गीतों में ‘ ताली ‘ ‘ खाली ‘ आदि का प्रयोग हुआ है एवं स्वरलिपि में भी उन्हें दर्शाया गया है ।

.

4. रवीन्द्र सूट तालों में कर्नाटक तालों के समान केवल ‘ भरी ‘ होते हैं । ‘ खाली ‘ नहीं होते ।

.

Advertisement
Advertisement

5. शुद्ध थाट सम्बन्धी कोई चर्चा नहीं है । वर्तमान में जिसे शुद्ध थाट माना गया है उसका आशय  राग ‘ बिलावल ‘ पर कवि के काफी गीत मिलते है ।

6. रवीन्द्र संगीत अनेक दीर्घ या लम्बे गीत प्रबंध गीत जैसा ही है । उदाहरण के लिए , ‘ कृष्णकलि ‘ ओम तोरइ वलि ‘ ( स्वर वितान -13 )

Advertisement

7. तराने पर आधारित गीत भी हैं पर संख्या में बहुत ही कम । इन गीतों पर अतिरिक्त सुगम श्रेणी के अनेक प्रकार के गीत बाउल , भटियाली , सारी , वेद – उपनिषद् से गृहीत मंत्रगान , स्वदेशी गान , विभिन्न नाट्यों के गीत , अनुष्ठानिक गीत प्रभृति पर्याप्त परिमाण में मिलते हैं ।

8. विशेष गीतों में जगह – जगह पर मीड़ को बड़ा ही महत्व दिया गया है । विशेष रूप से धुपदांग धमारांग के गीतों में मीड़ का काफी काम मिलता है । गंभीर भावनाओं के प्रकाशन में मीड़ बड़ी ही सहायक होती है ।

.

9. कलाकार का लक्ष्य रहता है काव्यों का सही भावाभिव्यंजन ।

Advertisement

10. कार्यक्रम के प्रारम्भ में आलाप प्रथा नहीं है ।

.

11. रागरूप स्पष्टीकरण का प्रश्न ही नहीं उठता है । गीत की भावाभिव्यक्ति के लिए प्रयोजनानुसार रागों का प्रयोग होता है ।

Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement
Share the Knowledge
Exit mobile version